ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में बढ़ रही घरेलू हिंसा पर कृति ने सुनाई कविता, हो जाएंगे इमोशनल - लॉकडाउन में बढ़ रही घरेलू हिंसा पर कृति ने सुनाई कविता

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह घरेलू हिंसा के मामलों को उजागर कर रही हैं, जो घर-घर की कहनी को बखूबी दर्शाती है. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि इसे बर्दाश्त ना करें, बल्कि इसके खिलाफ रिपोर्ट करें.

Kriti recites poem on increasing domestic violence in lockdown, will become emotional
लॉकडाउन में बढ़ रही घरेलू हिंसा पर कृति ने सुनाई कविता, हो जाएंगे इमोशनल
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:12 PM IST

मुंबई : कृति सेनन को कविताओं से कितना प्यार है यह तो सब जानते हैं. इस खूबसूरत अभिनेत्री ने कुछ पसंदीदा लेखनको अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया.

यहां तक कि इंडस्ट्री में भी कविता लेखन की नई लहर शुरू करने और आलिया भट्ट जैसे कई सितारों को प्रेरित करने का क्रेडिट कृति को दिया जा रहा है.

इसी बीच कृति लगातार अपने फैंस को अपने काव्य कौशल से प्रभावित कर रही हैं. इस बार कृति सेनन ने अपने स्कूल के दिनों की एक कविता फैंस के साथ साझा की है.

जिसका टाइटल एब्यूज़ है. यह कविता कृति ने तब लिखी थी जब वह ग्याहरवीं कक्षा में पढ़ती थीं. वह उस दौरान उन विषयों के बारे में बात करती थीं जिसके बारे में वह दृढ़ता से महसूस करती थीं. इस लॉकडाउन के दौरान भारत में बढ़ती हुई घरेलू हिंसा के मामलों को उजागर करने के लिए कृति की यह कविता हर घर की कहानी को बखूबी दर्शाती है और महिलाओं को इस बात के लिए प्रेरित करती है कि वह इसकी विक्टिम न बनें.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए कृति ने हर किसी से यह दरख्वास्त की, कि वह इस कुकृत्य के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाए और बदलाव लाए.

हालांकि अभिनेत्री अपनी कविता के अंत को बदलना चाहती हैं क्योंकि यह विक्टिम की असहाय स्तिथि को दर्शाती हैं, जबकि वह इसे पढ़ने वालों को यह विश्वास दिलवाना चाहती हैं कि हम सबकी ज़िन्दगी का नियंत्रण हमारे ही हाथों में हैं. खासकर सभी महिलाओं को ध्यान में रखकर कृति ने अपने वीडियो में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज दिया. उन्होंने कहा, "इन सबसे न गुज़रे, अपने लिए खड़े हों, सिर्फ जीवित न रहें, आपकी ज़िंदगी तभी बदल सकती है जब आप उसे बदलना चाहेंगे, इसलिए इसके खिलाफ रिपोर्ट करें."

मेनस्ट्रीम सिनेमा की यह बॉलीवुड अभिनेत्री हमारे समाज में हो रहे इस महत्वपूर्ण और अस्तित्वगत मुद्दे का सपोर्ट कर रही है. अब वक्त आ चुका है कि हम सब साथ में मिलकर इसे पूरी तरह खत्म करें.

पढ़ें- लॉकडाउन स्पेशल : बीटाउन सेलेब्स के बीच लुक ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

वर्कफ़्रंट की बात करें तो, पानीपत में दमदार परफॉरमेंस देने वाली कृति "मिमी" की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, फिल्म में वह सरोगेसी से डील करते हुए नज़र आएंगी. इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ "बच्चन पांडेय" में भी दिखाई देंगी.

मुंबई : कृति सेनन को कविताओं से कितना प्यार है यह तो सब जानते हैं. इस खूबसूरत अभिनेत्री ने कुछ पसंदीदा लेखनको अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया.

यहां तक कि इंडस्ट्री में भी कविता लेखन की नई लहर शुरू करने और आलिया भट्ट जैसे कई सितारों को प्रेरित करने का क्रेडिट कृति को दिया जा रहा है.

इसी बीच कृति लगातार अपने फैंस को अपने काव्य कौशल से प्रभावित कर रही हैं. इस बार कृति सेनन ने अपने स्कूल के दिनों की एक कविता फैंस के साथ साझा की है.

जिसका टाइटल एब्यूज़ है. यह कविता कृति ने तब लिखी थी जब वह ग्याहरवीं कक्षा में पढ़ती थीं. वह उस दौरान उन विषयों के बारे में बात करती थीं जिसके बारे में वह दृढ़ता से महसूस करती थीं. इस लॉकडाउन के दौरान भारत में बढ़ती हुई घरेलू हिंसा के मामलों को उजागर करने के लिए कृति की यह कविता हर घर की कहानी को बखूबी दर्शाती है और महिलाओं को इस बात के लिए प्रेरित करती है कि वह इसकी विक्टिम न बनें.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए कृति ने हर किसी से यह दरख्वास्त की, कि वह इस कुकृत्य के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाए और बदलाव लाए.

हालांकि अभिनेत्री अपनी कविता के अंत को बदलना चाहती हैं क्योंकि यह विक्टिम की असहाय स्तिथि को दर्शाती हैं, जबकि वह इसे पढ़ने वालों को यह विश्वास दिलवाना चाहती हैं कि हम सबकी ज़िन्दगी का नियंत्रण हमारे ही हाथों में हैं. खासकर सभी महिलाओं को ध्यान में रखकर कृति ने अपने वीडियो में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज दिया. उन्होंने कहा, "इन सबसे न गुज़रे, अपने लिए खड़े हों, सिर्फ जीवित न रहें, आपकी ज़िंदगी तभी बदल सकती है जब आप उसे बदलना चाहेंगे, इसलिए इसके खिलाफ रिपोर्ट करें."

मेनस्ट्रीम सिनेमा की यह बॉलीवुड अभिनेत्री हमारे समाज में हो रहे इस महत्वपूर्ण और अस्तित्वगत मुद्दे का सपोर्ट कर रही है. अब वक्त आ चुका है कि हम सब साथ में मिलकर इसे पूरी तरह खत्म करें.

पढ़ें- लॉकडाउन स्पेशल : बीटाउन सेलेब्स के बीच लुक ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

वर्कफ़्रंट की बात करें तो, पानीपत में दमदार परफॉरमेंस देने वाली कृति "मिमी" की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, फिल्म में वह सरोगेसी से डील करते हुए नज़र आएंगी. इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ "बच्चन पांडेय" में भी दिखाई देंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.