मुंबई : कृति सेनन को कविताओं से कितना प्यार है यह तो सब जानते हैं. इस खूबसूरत अभिनेत्री ने कुछ पसंदीदा लेखनको अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया.
यहां तक कि इंडस्ट्री में भी कविता लेखन की नई लहर शुरू करने और आलिया भट्ट जैसे कई सितारों को प्रेरित करने का क्रेडिट कृति को दिया जा रहा है.
इसी बीच कृति लगातार अपने फैंस को अपने काव्य कौशल से प्रभावित कर रही हैं. इस बार कृति सेनन ने अपने स्कूल के दिनों की एक कविता फैंस के साथ साझा की है.
जिसका टाइटल एब्यूज़ है. यह कविता कृति ने तब लिखी थी जब वह ग्याहरवीं कक्षा में पढ़ती थीं. वह उस दौरान उन विषयों के बारे में बात करती थीं जिसके बारे में वह दृढ़ता से महसूस करती थीं. इस लॉकडाउन के दौरान भारत में बढ़ती हुई घरेलू हिंसा के मामलों को उजागर करने के लिए कृति की यह कविता हर घर की कहानी को बखूबी दर्शाती है और महिलाओं को इस बात के लिए प्रेरित करती है कि वह इसकी विक्टिम न बनें.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए कृति ने हर किसी से यह दरख्वास्त की, कि वह इस कुकृत्य के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाए और बदलाव लाए.
हालांकि अभिनेत्री अपनी कविता के अंत को बदलना चाहती हैं क्योंकि यह विक्टिम की असहाय स्तिथि को दर्शाती हैं, जबकि वह इसे पढ़ने वालों को यह विश्वास दिलवाना चाहती हैं कि हम सबकी ज़िन्दगी का नियंत्रण हमारे ही हाथों में हैं. खासकर सभी महिलाओं को ध्यान में रखकर कृति ने अपने वीडियो में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज दिया. उन्होंने कहा, "इन सबसे न गुज़रे, अपने लिए खड़े हों, सिर्फ जीवित न रहें, आपकी ज़िंदगी तभी बदल सकती है जब आप उसे बदलना चाहेंगे, इसलिए इसके खिलाफ रिपोर्ट करें."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मेनस्ट्रीम सिनेमा की यह बॉलीवुड अभिनेत्री हमारे समाज में हो रहे इस महत्वपूर्ण और अस्तित्वगत मुद्दे का सपोर्ट कर रही है. अब वक्त आ चुका है कि हम सब साथ में मिलकर इसे पूरी तरह खत्म करें.
पढ़ें- लॉकडाउन स्पेशल : बीटाउन सेलेब्स के बीच लुक ने मचाया इंटरनेट पर धमाल
वर्कफ़्रंट की बात करें तो, पानीपत में दमदार परफॉरमेंस देने वाली कृति "मिमी" की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, फिल्म में वह सरोगेसी से डील करते हुए नज़र आएंगी. इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ "बच्चन पांडेय" में भी दिखाई देंगी.