मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनॉन और उनकी बहन नुपुर सैनॉन ने छोटे बच्चों के साथ क्रिसमस की खुशियां बांटी, दोनों बहनों ने मुंबई स्थित एनजीओ में जाकर दिव्यांग बच्चों के साथ क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट किया.
सेलिब्रिटी सिस्टर्स कृति और नुपुर ने एनजीओ के बच्चों को अपने माता-पिता संग स्टेशनरी का सामान और गिफ्ट्स बांटे.
इस मौके पर दोनों बहनों ने अपने-अपने माथे पर रेंडियर के हेयर बैंड्स बांध रखे थे. बच्चों के सर पर सांता क्लॉज हेड बैंड्स और सांता क्लॉज वाली टोपी भी नजर आई.
कृति ने बच्चों से बातचीत करने के बाद कहा, 'इनके साथ वक्त बिताना, यहां खुशियां बांटना आपका दिन खास बना देता है. मैं इस क्रिसमस को याद रखूंगी, यह बच्चे बहुत टैलेंटेड और प्यारे हैं.'
पढ़ें- Flashback 2019: फिल्मी दुनिया से टूटे ये सितारे
नुपुर सैनॉन जो म्यूजिक वीडियो के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने अपनी मेलोडियस आवाज में बच्चों को एंटरटेन भी किया. उन्होंने बच्चों की तरफ माइक करके अपने साथ गाने के लिए भी उत्साहित किया.
नुपुर ने कहा, 'इनके साथ गाना, इनके साथ नाचना, आप बस चेहरों पर खुशी ले आते हो, फिर क्रिसमस और नए साल का मतलब ही यही है.'
गिफ्ट्स बाटने के अलावा सैनॉन परिवार ने बच्चों के साथ बातचीत, ढेर सारी मस्ती की और फोटोज भी खिंचाए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कृति सैनॉन ने हाल ही में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पति पत्नी और वो' में गेस्ट अपीयरेंस दिया था. वहीं नुपुर ने सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट पंजाबी ट्रैक 'फिलहाल' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है.
इनपुट्स- एएनआई