ETV Bharat / sitara

दिवंगत इरफान खान की वॉल पेंटिंग देख अभिनेत्री कोंकणा का 'थमा दिल' - Irrfan Khan latest news

एक वॉल पेंटिंग को देख कर कोंकणा का दिल थम गया. यह वॉल पेंटिंग किसी और की नहीं बल्कि दिवंगत अभिनेता इरफान खान की थी. अभिनेत्री ने वॉल पेंटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Konkona Sensharma's 'heart stopped' at Irrfan Khan's mural
दिवंगत इरफान खान की वॉल पेंटिंग देख अभिनेत्री कोंकणा का 'थमा दिल'
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 3:30 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने शनिवार को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की म्यूरल यानी वॉल पेंटिंग सोशल मीडिया पर शेयर की. अभिनेता की विशाल और सुंदर वॉल पेंटिंग देख कर कोंकणा का दिल थम गया.

बता दें कि मुंबई में स्थित बांद्रा में इरफान की भव्य वॉल पेंटिंग बनाई गई है. जिसे देख कर कोंकणा ने रूक कर पेंटिंग की फोटो ली और इंस्टाग्राम पर शेयर की.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ लिखा, 'आज बांद्रा में मेरा दिल थम गया'.

बता दें कि इरफान खान का पिछले साल 29 अप्रैल को निधन हो गया था, और उनकी याद में बांद्रा के वरोदा रोड पड़ोस में एक पुराने घर की दीवार पर कलाकार विकास बंसल और रंजीत दहिया द्वारा एक वॉल पेंटिंग बनाई गई थी.

पढ़ें : एक्टर इरफान खान के निधन पर कई दिग्गजों ने जताया शोक

अभिनेत्री निमरत कौर ने भी हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर म्यूरल की एक तस्वीर साझा की थी, जो हमें याद दिलाती है कि 2020 वह वर्ष है, जब हमने इरफान को खो दिया था. निमरत और इरफान ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'द लंचबॉक्स' में सह-अभिनय किया था.
(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने शनिवार को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की म्यूरल यानी वॉल पेंटिंग सोशल मीडिया पर शेयर की. अभिनेता की विशाल और सुंदर वॉल पेंटिंग देख कर कोंकणा का दिल थम गया.

बता दें कि मुंबई में स्थित बांद्रा में इरफान की भव्य वॉल पेंटिंग बनाई गई है. जिसे देख कर कोंकणा ने रूक कर पेंटिंग की फोटो ली और इंस्टाग्राम पर शेयर की.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ लिखा, 'आज बांद्रा में मेरा दिल थम गया'.

बता दें कि इरफान खान का पिछले साल 29 अप्रैल को निधन हो गया था, और उनकी याद में बांद्रा के वरोदा रोड पड़ोस में एक पुराने घर की दीवार पर कलाकार विकास बंसल और रंजीत दहिया द्वारा एक वॉल पेंटिंग बनाई गई थी.

पढ़ें : एक्टर इरफान खान के निधन पर कई दिग्गजों ने जताया शोक

अभिनेत्री निमरत कौर ने भी हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर म्यूरल की एक तस्वीर साझा की थी, जो हमें याद दिलाती है कि 2020 वह वर्ष है, जब हमने इरफान को खो दिया था. निमरत और इरफान ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'द लंचबॉक्स' में सह-अभिनय किया था.
(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.