ETV Bharat / sitara

Tweet Today : जानिए बॉलीवुड में आज क्या है खास? - taapsee pannu

अमिताभ बच्चन ने अपनी एक ब्लैक एण्ड व्हाइट तस्वीर के साथ अपने विचार साझा किए. अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने पुलवामा अटैक में अपनी जान गवा देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी. आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया.

Tweet Today, Tweet Today news, Tweet Today updates, amitabh bachchan, akshay kumar, aamir khan, taapsee pannu, anupam kher
Tweet Today : जानिए बॉलीवुड में आज क्या है खास?
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:30 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:22 AM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड के सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा कीं.

चलिए नजर डालते हैं सेलेब्स के आज के टवीट्स पर...

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक ब्लैक एण्ड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, '2G .. 3G .. 4G ... 5G .. नहीं होता था ,,, सिर्फ गुरूजी , पिताजी और माताजी होते थे, जिनके एक ही थप्पड़ से नेटवर्क आ जाता और पता चल जाता था की घोंचू ब्लॉग अभी लिखा नहीं है...लिख!!!'

  • T 3441 -
    बचपन में
    2G .. 3G .. 4G ... 5G .. नहीं होता था ,,,
    सिर्फ गुरूजी , पिताजी और माताजी होते थे ,,,
    जिनके एक ही थप्पड़ से नेटवर्क आ जाता ,,,
    😏😝😆🤣😂
    ... और पता चल जाता था की , घोंचू , BLOG अभी लिखा नहीं है ;;
    लिख !!! pic.twitter.com/BE8w5BZ8T5

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने वीर जवानों को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्यार के दिन, उन लोगों को याद करना जिन्होंने अपने देश के लिए एक बड़ा प्यार दिखाया ... हमारे भारत के वीर. आपके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा. पुलवामा के शहीदों को मेरा सलाम. हम न भूले है और न हमने माफ किया.'

पुलवामा अटैक में अपनी जान गवा देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'गत वर्ष पुलवामा अटैक में हुए सभी शहीदों को मेरा शत शत नमन. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. जय हिंद!!'

  • गत वर्ष पुलवामा अटैक में हुए सभी शहीदों को मेरा शत शत नमन एवं श्रधांजलि। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। जय हिंद!! 🙏🇮🇳
    विडीओ आभार @elitehindi pic.twitter.com/Bs6BanVNoI

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) February 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के नए पोस्टर को शेयर किया है. पोस्टर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर...बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर'. साथ में अभिनेता ने पोस्ट में करीना को वैलेंटाइन्स डे की मुबारकबाद दी और उनके साथ हर फिल्म में रोमांस करने की इच्छा जताई.'

  • पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर...
    बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर।#HappyValentinesDay Kareena. I wish I could romance you in every film... comes naturally to me ;-)
    Love.
    a. pic.twitter.com/dafeyspkac

    — Aamir Khan (@aamir_khan) February 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सांड की आंख' अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'थप्पड़' से एक वीडियो शेयर किया है. जिसका टाइटल हैप्पी वॉइलेन्टाइन्स डे है. इस वीडियो के लिंक को अभिनेत्री ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज के दिन से शुरू करते हैं, थप्पड़ को प्यार से अलग करते हैं.'

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड के सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा कीं.

चलिए नजर डालते हैं सेलेब्स के आज के टवीट्स पर...

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक ब्लैक एण्ड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, '2G .. 3G .. 4G ... 5G .. नहीं होता था ,,, सिर्फ गुरूजी , पिताजी और माताजी होते थे, जिनके एक ही थप्पड़ से नेटवर्क आ जाता और पता चल जाता था की घोंचू ब्लॉग अभी लिखा नहीं है...लिख!!!'

  • T 3441 -
    बचपन में
    2G .. 3G .. 4G ... 5G .. नहीं होता था ,,,
    सिर्फ गुरूजी , पिताजी और माताजी होते थे ,,,
    जिनके एक ही थप्पड़ से नेटवर्क आ जाता ,,,
    😏😝😆🤣😂
    ... और पता चल जाता था की , घोंचू , BLOG अभी लिखा नहीं है ;;
    लिख !!! pic.twitter.com/BE8w5BZ8T5

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने वीर जवानों को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्यार के दिन, उन लोगों को याद करना जिन्होंने अपने देश के लिए एक बड़ा प्यार दिखाया ... हमारे भारत के वीर. आपके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा. पुलवामा के शहीदों को मेरा सलाम. हम न भूले है और न हमने माफ किया.'

पुलवामा अटैक में अपनी जान गवा देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'गत वर्ष पुलवामा अटैक में हुए सभी शहीदों को मेरा शत शत नमन. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. जय हिंद!!'

  • गत वर्ष पुलवामा अटैक में हुए सभी शहीदों को मेरा शत शत नमन एवं श्रधांजलि। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। जय हिंद!! 🙏🇮🇳
    विडीओ आभार @elitehindi pic.twitter.com/Bs6BanVNoI

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) February 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के नए पोस्टर को शेयर किया है. पोस्टर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर...बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर'. साथ में अभिनेता ने पोस्ट में करीना को वैलेंटाइन्स डे की मुबारकबाद दी और उनके साथ हर फिल्म में रोमांस करने की इच्छा जताई.'

  • पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर...
    बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर।#HappyValentinesDay Kareena. I wish I could romance you in every film... comes naturally to me ;-)
    Love.
    a. pic.twitter.com/dafeyspkac

    — Aamir Khan (@aamir_khan) February 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सांड की आंख' अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'थप्पड़' से एक वीडियो शेयर किया है. जिसका टाइटल हैप्पी वॉइलेन्टाइन्स डे है. इस वीडियो के लिंक को अभिनेत्री ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज के दिन से शुरू करते हैं, थप्पड़ को प्यार से अलग करते हैं.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.