ETV Bharat / sitara

'ब्रह्मास्त्र' टीम के वेतन में कटौती? करण जौहर ने बताई सच्चाई

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में खबरें आ रही थीं कि उसके क्रू के लोगों के वेतन में कटौती की गई है, लेकिन इन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए निर्माता करण जौहर ने साफ कहा कि लोग आधिकारिक सूचना का इंतजार किया करें.

karan johar brahmastra, ETVbharat
'ब्रह्मास्त्र' टीम के वेतन में कटौती? करण जौहर ने बताई सच्चाई
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:15 AM IST

मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर ने उन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें बताया जा रहा है कि कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन में उनकी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की टीम को किए जाने वाले भुगतान में कटौती की जा रही है.

उन्होंने लोगों से इस बात की अपील की है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया करें.

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस अहम प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे मशहूर सितारें हैं. फिल्म में नागार्जुन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

ऐसी खबरें थीं कि फिल्म को व्यवसायिक रूप से व्यवहार्य बनाए रखने के एक उपाय के रूप में पूरी कास्ट ने स्वेच्छा से अपने वेतन में कटौती की है. अफवाहों के मुताबिक, रणबीर, आलिया और अयान अपने वेतन में कटौती के लिए आगे आए हैं.

अब करण जौहर ने इसकी सच्चाई का खुलासा किया है.

फिल्म निर्माता ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मीडिया के मेरे सभी मित्रों से मेरा अनुरोध है कि हमारी फिल्म को लेकर किसी भी प्रकार के निष्कर्ष तक न पहुंचे.. यह व्यवसाय के लिए एक चुनौतीपूर्ण घड़ी है और झूठी खबरें स्थिति को केवल बदतर बनाती हैं. किसी भी विषय को लेकर आधिकारिक घोषणा के होने तक की प्रतीक्षा करें!! यह एक विनम्र निवेदन है.'

  • My hugest request to my media friends not to reach any assumptions on our fraternity films...these are challenging times for the business and false news only makes the situation worse! Please wait for official news on any account!! This is a humble request....

    — Karan Johar (@karanjohar) May 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की बॉलीवुड से अपील, लॉकडाउन में ओटीटी पर रिलीज न करें फिल्म

'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन' पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी, जिसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर धर्मा प्रोडक्शन्स ने निर्मित किया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर ने उन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें बताया जा रहा है कि कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन में उनकी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की टीम को किए जाने वाले भुगतान में कटौती की जा रही है.

उन्होंने लोगों से इस बात की अपील की है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया करें.

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस अहम प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे मशहूर सितारें हैं. फिल्म में नागार्जुन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

ऐसी खबरें थीं कि फिल्म को व्यवसायिक रूप से व्यवहार्य बनाए रखने के एक उपाय के रूप में पूरी कास्ट ने स्वेच्छा से अपने वेतन में कटौती की है. अफवाहों के मुताबिक, रणबीर, आलिया और अयान अपने वेतन में कटौती के लिए आगे आए हैं.

अब करण जौहर ने इसकी सच्चाई का खुलासा किया है.

फिल्म निर्माता ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मीडिया के मेरे सभी मित्रों से मेरा अनुरोध है कि हमारी फिल्म को लेकर किसी भी प्रकार के निष्कर्ष तक न पहुंचे.. यह व्यवसाय के लिए एक चुनौतीपूर्ण घड़ी है और झूठी खबरें स्थिति को केवल बदतर बनाती हैं. किसी भी विषय को लेकर आधिकारिक घोषणा के होने तक की प्रतीक्षा करें!! यह एक विनम्र निवेदन है.'

  • My hugest request to my media friends not to reach any assumptions on our fraternity films...these are challenging times for the business and false news only makes the situation worse! Please wait for official news on any account!! This is a humble request....

    — Karan Johar (@karanjohar) May 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की बॉलीवुड से अपील, लॉकडाउन में ओटीटी पर रिलीज न करें फिल्म

'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन' पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी, जिसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर धर्मा प्रोडक्शन्स ने निर्मित किया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.