हैदराबाद : गायक सोनू निगम की रक्तदान करते समय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. रक्तदान करते समय मास्क नहीं पहनने पर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. गायक ने ट्रोल करने वालों को उनके ही भाषा में जवाब दिया है.
बता दें कि 6 मई को सोनू ने प्रत्येक व्यक्ति जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है उन्हें आगे बढ़ कर रक्तदान करने का आग्रह किया क्योंकि उन्हें लगता है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच रक्त के कमी का संकट आ सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने जुहू के विद्यानिधि परिसर में भारतमाता हॉल में अमित सतम के आदर्श फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. गायक ने रक्तदान शिविर में रक्त और ऑक्सीजन सिलेंडर का भी दान किया और सभी से आग्रह किया कि वे उस समय तक इंतजार न करें जब तक कि संकट हमारे ऊपर न हो.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : इंस्टाग्राम ने हटाया कंगना रनौत का पोस्ट, गुस्से में एक्ट्रेस ने कह दी ये बात
जब सोनू ने अपने फेसबुक पेज पर रक्तदान अभियान का एक वीडियो साझा किया, तो कई लोगों ने रक्त दान करते समय मास्क हटाने पर उन पर सवाल उठाने लगे. जब 47 वर्षीय गायक ने अपने पोस्ट पर मास्क न पहनने पर आलोचना वाले कमेंट देखा, तो उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया.
ट्रोल्स को जवाब देते हुए सोनू ने लिखा, यहां पर मौजूद आइंस्टीन लोगों को उनके ही भाषा में जवाब दूंगा जिसके वह हकदार हैं. साले गधों, उल्लू के पठ्ठो, रक्तदान करते समय मास्क पहनने की अनुमति नहीं है. कितना गिरोगे वामपंथियो.'
इस बीच, सोनू कोविड-19 के रोगियों के लिए मोबाइल ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदान करने की पहल में आगे आए हैं. गायक ने 2021 पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर को खरीदा है जो कि अस्पताल में बेड या ऑक्सीजन की कमी पर प्रदान की जाएगी. यह ऑक्सीजन सिलेंडर पूरे शहर में एंबुलेंस में लगाए जाएंगे.
गौरतलब है कि सोनू पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और उन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है.