मुंबई : अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड द क्लोज्ड डोर्स' में बिना मेकअप लुक में दिखाई देंगी. उनका कहना है कि वह बिना मेकअप के कैमरे का सामना करने से नहीं डरतीं.
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं जिस किरदार में काम कर रही हूं, उसे रेंडर करूं. मुझे बिना मेकअप के कैमरे का सामना करने का कोई डर नहीं है. सच कहूं तो यह काफी राहत की बात है और इससे समय की बचत होती है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने कहा, 'मैं एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हूं, जिस पर हत्या का शक है, जो कमजोर और डरी हुई है. इस भूमिका को निभाना एक चुनौती थी और बिना मेकअप ने अपना काम किया.'
आपको बता दें कि कीर्ति आखिरी बार वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीजन-2 में नजर आई थीं. 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीजन-2 की स्टार कास्ट कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, सयानी गुप्ता और गुरबानी जज ने 'बेस्ट राइजिंग स्टार' श्रेणी में शानदार जीत हासिल की थी.
(इनपुट - आईएएनएस)