मुंबईः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले बॉलीवुड डीवाओं ने अपनी आवाज बुलंद की और लोगों को समझाया कि सिर्फ एक दिन सेलिब्रेट करने से कुछ नहीं होगा, बल्कि ताउम्र महिलाओं को सम्मान देना जरूरी है.
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने आईएएनएस को बताया, 'हर दिन महिला दिवस होना चाहिए और हर किसी को मनाना चाहिए. सिर्फ एक दिन क्यों? मुझे लगता है कि हर एक दिन हमारा है.'
अभिनेत्री फिलहाल अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' की प्रमोशन में जुटी हैं.
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'पहले ऐसी चर्चाओं को दबा दिया जाता था. हमनें कभी ऐसी बातें नहीं की. आज, आखिरकार हम इन परेशान करने वाले मुद्दों पर बात कर रहे हैं. देश में जब रेप बढ़ते जा रहे हैं, हम सबको इसके खिलाफ लड़ना हैं. बात यह है कि यह चर्चाएं असली गोल के एक कदम और करीब पहुंचती हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि ऐसे गुनाहों के लिए सख्त से सख्त कानून लागू होंगे.'
वहीं अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि वह निजी तौर पर किसी एक दिन को सेलिब्रेट करने की समर्थक नहीं है लेकिन फिर भी खुश हैं कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम्स पर बातचीत होती है.
पढ़ें- 2020 में बॉलीवुड स्क्रीन पर छाएंगी महिलाएं!
कीर्ति ने आईएएनएस से कहा, 'मैं निजी तौर पर साल भर में मनाए जाने वाले किसी भी खास दिन की फैन नहीं हूं. उम्मीद है कि हम हर दिन को सेलिब्रेट करना सीखेंगे. एक समाज के तौर पर अगर हम इन दिनों का असली मतलब सीखेंगे और अपनी जिंदगी में उस पर अमल करेंगे तो यह वाकई सबसे अच्छी बात होगी.'
इन अभिनेत्रियों के अलावा मशहूर टीवी स्टार कृतिका सेंगर ने महिला दिवस के बारे में बात करते हुए उम्मीद जताई कि माता-पिता अपनी बच्चियों के उनके सपने पूरे करने की आजादी देंगे.
अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने खुद बहुत सी स्ट्रॉंग महिलाओं से सीखा और प्रेरणा ली है. और बतौर युवा पैरेंट मैं आपसे निवेदन करना चाहूंगी कि प्लीज अपनी बच्चियों को उनके सपने पूरे करने के रास्ते पर चलने दीजिए और पढ़ाइए ताकि वे औरों की प्रेरणा बन सके.'
अभिनेत्री 'झांसी की रानी', 'पूर्णविवाह', 'सर्विस वाली बहू' और 'कसम तेरे प्यार की' जैसे सीरियल्स में अपनी उम्दा परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)