ETV Bharat / sitara

कार्तिक के 'कोरोना स्टॉप करो ना' रैप पर खली ने किया वर्कआउट, वीडियो वायरल

कार्तिक के 'कोरोना स्टॉप करो ना' रैप ने सोशल मीडिया पर धूम तो मचाई ही है, अब वह द ग्रेट खली के जिम में भी पहुंच गई है. खली ने अपना नया वर्कआउट वीडियो साझा किया जिसमें वह कार्तिक के रैप को सुनकर कसरत करने की प्रेरणा ले रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 6:36 PM IST

ETVbharat
कार्तिक के 'कोरोना स्टॉप करो ना' रैप पर खली ने किया वर्कआउट, वीडियो वायरल

मुंबईः कार्तिक आर्यन ने अपने गानों के सिग्नेचर स्टेप्स से देश में सभी को प्रभावित किया है. इस साल, उन्होंने हमें अपने रैप और मोनोलॉग #कोरोनास्टॉपकरोना के साथ सोशल डिस्टैंसिंग के महत्व को समझाया है. लेकिन कौन जानता था कि यह रैप द ग्रेट खली के लिए कसरत करने की प्रेरणा बनेगा.

विश्व प्रसिद्ध पहलवान खली को उनके विशाल शरीर और मसल्स के लिए जाना जाता है. महान पहलवान ने अपने टिकटॉक प्रोफाइल पर हाल ही में एक वीडियो साझा किया है, जहां वह अपने घर में वर्कआउट करते हुए, वजन उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

लेकिन जो बात इस वीडियो को असाधारण बनाती है वह है बैकग्राउंड में बजता संगीत - कार्तिक आर्यन का इंटरनेट-ब्रेकिंग 'कोरोना स्टॉप कारो ना' रैप.

यह किसे पता था कि रेप का इस्तेमाल कुछ गंभीर वर्कआउट सेशन के लिए किया जाएगा. पहलवान अपने वर्कआउट को छोड़ नहीं सकते है और इसलिए वह घर में वर्कआउट कर रहे है और रैप खली को उपयुक्त लगा है.

खैर, हम क्या कह सकते हैं, कार्तिक आर्यन के गाने, डांस मूव्स, मोनोलॉग्स और रैप्स ने सभी प्रभाव डाला हुआ है. रोल मॉडल भी इस रैप का वर्कआउट में इस्तेमाल कर के यही कह रहे हैं कि घर में रहकर कोरोना स्टॉप करो ना!

कार्तिक आर्यन का एक और कदम जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और देश भर में चर्चा हो रही है, वह है उनकी नई हिट यूट्यूब सीरीज 'कोकी पूछेगा.' इस सीरीज के तहत वे 'कोरोना फाइटर्स' के इंटरव्यू ले रहे हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन में धर्मेंद्र बने किसान, वीडियो शेयर कर दिया खास संदेश

इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. #कोरोनास्टॉपकरोना मोनोलॉग से लेकर उनके रैप तक के जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं, इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स रिलीफ फंड में कार्तिक 1 करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं.

मुंबईः कार्तिक आर्यन ने अपने गानों के सिग्नेचर स्टेप्स से देश में सभी को प्रभावित किया है. इस साल, उन्होंने हमें अपने रैप और मोनोलॉग #कोरोनास्टॉपकरोना के साथ सोशल डिस्टैंसिंग के महत्व को समझाया है. लेकिन कौन जानता था कि यह रैप द ग्रेट खली के लिए कसरत करने की प्रेरणा बनेगा.

विश्व प्रसिद्ध पहलवान खली को उनके विशाल शरीर और मसल्स के लिए जाना जाता है. महान पहलवान ने अपने टिकटॉक प्रोफाइल पर हाल ही में एक वीडियो साझा किया है, जहां वह अपने घर में वर्कआउट करते हुए, वजन उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

लेकिन जो बात इस वीडियो को असाधारण बनाती है वह है बैकग्राउंड में बजता संगीत - कार्तिक आर्यन का इंटरनेट-ब्रेकिंग 'कोरोना स्टॉप कारो ना' रैप.

यह किसे पता था कि रेप का इस्तेमाल कुछ गंभीर वर्कआउट सेशन के लिए किया जाएगा. पहलवान अपने वर्कआउट को छोड़ नहीं सकते है और इसलिए वह घर में वर्कआउट कर रहे है और रैप खली को उपयुक्त लगा है.

खैर, हम क्या कह सकते हैं, कार्तिक आर्यन के गाने, डांस मूव्स, मोनोलॉग्स और रैप्स ने सभी प्रभाव डाला हुआ है. रोल मॉडल भी इस रैप का वर्कआउट में इस्तेमाल कर के यही कह रहे हैं कि घर में रहकर कोरोना स्टॉप करो ना!

कार्तिक आर्यन का एक और कदम जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और देश भर में चर्चा हो रही है, वह है उनकी नई हिट यूट्यूब सीरीज 'कोकी पूछेगा.' इस सीरीज के तहत वे 'कोरोना फाइटर्स' के इंटरव्यू ले रहे हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन में धर्मेंद्र बने किसान, वीडियो शेयर कर दिया खास संदेश

इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. #कोरोनास्टॉपकरोना मोनोलॉग से लेकर उनके रैप तक के जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं, इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स रिलीफ फंड में कार्तिक 1 करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.