हैदराबाद: अभिनेता यश का आज यानी कि 8 जनवरी को जन्मदिन है. कन्नड़ अभिनेता के प्रशंसक बड़े पैमाने पर जश्न का हिस्सा बनने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं.
यश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने जन्मदिन समारोह के बारे में अपने प्रशंसकों के लिए एक घोषणा की है.
अभिनेता ने कहा, 'हम इस साल इसे सरल रख रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं, कोरोना वायरस का प्रकोप और भय अभी जारी है. तो ऐसे समय पर एक बड़ी सभा करना उचित नहीं है. आम तौर पर हम घर पर ही सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस बार हम बाहर जाने वाले हैं.'
यश ने जानलेवा बीमारी से बचाव के टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें. हमें कहा जा रहा है कि अब 'नमस्ते' हाथ मिलाने से बेहतर है. अगर आप ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं तो कृपया किसी डॉक्टर से मिलें और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें.
पढ़ें : केंद्र की आपत्ति के बाद तमिलनाडु के सिनेमा हॉल के सीटों की संख्या हुई आधी
बता दें कि यश बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' में नजर आने वाले हैं जिसमें बॉलीवुड अभिनेता, संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं. फिल्म का टीजर लीक होने के कारण एक दिन पहले ही टीजर को रिलीज करना पड़ा था.