ETV Bharat / sitara

फिल्मफेयर 2020 : 'तेरी मिट्टी' को अवॉर्ड ना मिलने से नाखुश हुए मनोज, अवॉर्ड शोज को कहा-अलविदा - undefined

गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने उनके सॉन्ग 'तेरी मिट्टी' को फिल्मफेयर 2020 में अवॉर्ड ना मिलने पर नाराजगी जताई. मनोज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर अवॉर्ड शोज को अलविदा कह दिया है.

kesari film teri mitti song lyricist manoj muntashir tweets he will never attend an award function filmfare award
फिल्मफेयर 2020 : 'तेरी मिट्टी' को अवॉर्ड ना मिलने से नाखुश हुए मनोज, अवॉर्ड शोज को कहा-अलविदा
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:47 PM IST

मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर की चर्चाएं सुर्खियों में चल रही है. कई लोग इसका बायकॉट कर रहे हैं. जिसमें गीतकार मनोज मुंतश‍िर भी शामिल हैं. जिन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी' के सॉन्ग 'तेरी मिट्टी' के लिरिक्स को लिखा है.

पढ़ें: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर सलमान का पुराना वीडियो वायरल

फिल्म 'केसरी' को जितनी सराहना मिली, उतने ही मशहूर फिल्म के गाने भी हुए थे. 'केसरी' फिल्म का देशभक्त‍ि गीत 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' को लोगों ने काफी पसंद किया था. पिछले साल 2019 में यह गाना ना सिर्फ बेस्ट एल्बम सॉन्ग में था बल्क‍ि बेस्ट ट्रैक्स ऑफ द ईयर में भी शामिल रहा. लेकिन फिल्मफेयर में गाने को अवॉर्ड नहीं मिलने से नाखुश गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने अवॉर्ड शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.

'तेरी मिट्टी' गाने के गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने ट्वीट कर अवॉर्ड शोज को हमेशा के लिए बायकॉट कर दिया है. उन्होंने लिखा, 'अगर मैं पूरी जिंदगी भी कोश‍िश करूं तो 'तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है' से बेहतर और कोई लाइन नहीं लिख पाऊंगा. आप उन शब्दों को सम्मान देने में असमर्थ साबित हुए जिसने करोड़ों भारतीयों को रुलाया और अपने मातृभूमि की चिंता की. इसलिए आज मैं आपको अलविदा कहता हूं. मैं ऑफिश‍ियल अनाउंस करता हूं कि मैं अपने आख‍िरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा. अलविदा'

बता दें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट लिरिसिस्ट कैटेगरी में 'अपना टाइम आएगा' गाने के लिए डिवाइन और अंकुर तिवारी, 'तुझे कितना चाहने लगे गाने' के लिए मिथुन, 'बेखयाली' सॉन्ग के लिए इरशाद कामिल और 'तेरी मिट्टी' गाने के लिए मनोज मुंतश‍िर को नॉमिनेट किया गया था. डिवाइन और अंकुर तिवारी को 'गली बॉय' के गाने 'अपना टाइम आएगा' के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड दिया गया. यही वजह है कि मनोज ने अवॉर्ड शोज को हमेशा के लिए अलविदा कहा.

मनोज मुंतश‍िर ने 'गलियां' (एक विलन), 'तेरे संग यारा' (रुस्तम), 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' (एमएस धोनी) जैसे सुपरहिट गानों के बोल लिखे हैं. उन्हें एक विलन के लिए लिसनर्स च्वॉइस एल्बम ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया जा चुका है.

इसके अलावा वह 'गलियां' और 'तेरे संग यारा' के लिए बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड से आईफा अवॉर्ड्स, इंडियन टेली अवॉर्ड्स, हंगामा सर्फर्स च्वाइस अवॉर्ड, रेडियो मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड, उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से कई बार नवाजे जा चुके हैं.

मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर की चर्चाएं सुर्खियों में चल रही है. कई लोग इसका बायकॉट कर रहे हैं. जिसमें गीतकार मनोज मुंतश‍िर भी शामिल हैं. जिन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी' के सॉन्ग 'तेरी मिट्टी' के लिरिक्स को लिखा है.

पढ़ें: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर सलमान का पुराना वीडियो वायरल

फिल्म 'केसरी' को जितनी सराहना मिली, उतने ही मशहूर फिल्म के गाने भी हुए थे. 'केसरी' फिल्म का देशभक्त‍ि गीत 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' को लोगों ने काफी पसंद किया था. पिछले साल 2019 में यह गाना ना सिर्फ बेस्ट एल्बम सॉन्ग में था बल्क‍ि बेस्ट ट्रैक्स ऑफ द ईयर में भी शामिल रहा. लेकिन फिल्मफेयर में गाने को अवॉर्ड नहीं मिलने से नाखुश गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने अवॉर्ड शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.

'तेरी मिट्टी' गाने के गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने ट्वीट कर अवॉर्ड शोज को हमेशा के लिए बायकॉट कर दिया है. उन्होंने लिखा, 'अगर मैं पूरी जिंदगी भी कोश‍िश करूं तो 'तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है' से बेहतर और कोई लाइन नहीं लिख पाऊंगा. आप उन शब्दों को सम्मान देने में असमर्थ साबित हुए जिसने करोड़ों भारतीयों को रुलाया और अपने मातृभूमि की चिंता की. इसलिए आज मैं आपको अलविदा कहता हूं. मैं ऑफिश‍ियल अनाउंस करता हूं कि मैं अपने आख‍िरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा. अलविदा'

बता दें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट लिरिसिस्ट कैटेगरी में 'अपना टाइम आएगा' गाने के लिए डिवाइन और अंकुर तिवारी, 'तुझे कितना चाहने लगे गाने' के लिए मिथुन, 'बेखयाली' सॉन्ग के लिए इरशाद कामिल और 'तेरी मिट्टी' गाने के लिए मनोज मुंतश‍िर को नॉमिनेट किया गया था. डिवाइन और अंकुर तिवारी को 'गली बॉय' के गाने 'अपना टाइम आएगा' के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड दिया गया. यही वजह है कि मनोज ने अवॉर्ड शोज को हमेशा के लिए अलविदा कहा.

मनोज मुंतश‍िर ने 'गलियां' (एक विलन), 'तेरे संग यारा' (रुस्तम), 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' (एमएस धोनी) जैसे सुपरहिट गानों के बोल लिखे हैं. उन्हें एक विलन के लिए लिसनर्स च्वॉइस एल्बम ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया जा चुका है.

इसके अलावा वह 'गलियां' और 'तेरे संग यारा' के लिए बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड से आईफा अवॉर्ड्स, इंडियन टेली अवॉर्ड्स, हंगामा सर्फर्स च्वाइस अवॉर्ड, रेडियो मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड, उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से कई बार नवाजे जा चुके हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:47 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.