ETV Bharat / sitara

KBC-13 : जब फराह खान ने अमिताभ को लगाई थी डांट, बोलीं थी- क्या समझते हो खुद को? - कौन बनेगा करोड़पति

मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने लोकप्रिय क्वीज टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर वही बिग बी की स्टार्स के साथ हसी-मजाक और मस्ती का सिलसिला शुरू हो चुका है. दरअसल, केबीसी 13 में अगले एपिसोड में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और मशहूर फिल्ममेकर फराह खान नजर आने वाली हैं.

अमिताभ
अमिताभ
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 11:50 AM IST

हैदराबाद : मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने लोकप्रिय क्वीज टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर वही बिग बी की स्टार्स के साथ हसी-मजाक और मस्ती का सिलसिला शुरू हो चुका है. दरअसल, केबीसी 13 में अगले एपिसोड में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और मशहूर फिल्ममेकर फराह खान नजर आने वाली हैं.

चैनल ने इस शो के कुछ वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किए हैं. इस शो में दीपिका, फराह और अमिताभ बच्चन अपने वर्क एक्सपीरियंस शेयर करते नजर आएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में बिग बी हॉय सीट पर बैठीं दीपिका से पूछते हैं क्या आपको कभी फराह से डांट पड़ी है.

इस पर दीपिका कहती हैं कि बहुत बार डांटा है इन्होंने. तब अमिताभ अपना किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि कैसे एक गाने की कोरियोग्राफी के दौरान फराह ने उन्हें डांटा था. वे कहते हैं कि वे एक्ट नहीं कर पा रहे थे, जबकि उन्होंने बहुत रिर्हसल की थी. इस पर फराह ने उनसे कहा था, ठीक से करो, क्या समझते हो खुद को?

फराह के साथ काम करने के अनुभव पर अमिताभ ने आगे बताया कि यह बात फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' के एक गाने 'रॉक एंड रोल सोनिये' के दौरान की है. उन्हें एक सीन करना था, जिसमें टोपी को एक तरह से उछालकर सिर पर लाना था. बार-बार कोशिश के बावजूद अमिताभ यह स्टेप नहीं कर पा रहे थे और तब उन्हें डांट पड़ी थी. इस पर फराह फटाक से अपना बचाव करते हुए बोलीं कि उन्होंने अमिताभ को नहीं अभिषेक को डांटा था.

वहीं, एक अन्य वीडियो में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' का फेमस डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू' पर एक्ट करते दिखाई दिए. बिग बी ने इस डायलॉग पर अपने अंदाज में एक्ट कर दर्शकों का दिल जीत लिया.

ये भी पढे़ं : धर्मेंद्र ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से शेयर किया मजेदार वीडियो, देखें

हैदराबाद : मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने लोकप्रिय क्वीज टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर वही बिग बी की स्टार्स के साथ हसी-मजाक और मस्ती का सिलसिला शुरू हो चुका है. दरअसल, केबीसी 13 में अगले एपिसोड में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और मशहूर फिल्ममेकर फराह खान नजर आने वाली हैं.

चैनल ने इस शो के कुछ वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किए हैं. इस शो में दीपिका, फराह और अमिताभ बच्चन अपने वर्क एक्सपीरियंस शेयर करते नजर आएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में बिग बी हॉय सीट पर बैठीं दीपिका से पूछते हैं क्या आपको कभी फराह से डांट पड़ी है.

इस पर दीपिका कहती हैं कि बहुत बार डांटा है इन्होंने. तब अमिताभ अपना किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि कैसे एक गाने की कोरियोग्राफी के दौरान फराह ने उन्हें डांटा था. वे कहते हैं कि वे एक्ट नहीं कर पा रहे थे, जबकि उन्होंने बहुत रिर्हसल की थी. इस पर फराह ने उनसे कहा था, ठीक से करो, क्या समझते हो खुद को?

फराह के साथ काम करने के अनुभव पर अमिताभ ने आगे बताया कि यह बात फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' के एक गाने 'रॉक एंड रोल सोनिये' के दौरान की है. उन्हें एक सीन करना था, जिसमें टोपी को एक तरह से उछालकर सिर पर लाना था. बार-बार कोशिश के बावजूद अमिताभ यह स्टेप नहीं कर पा रहे थे और तब उन्हें डांट पड़ी थी. इस पर फराह फटाक से अपना बचाव करते हुए बोलीं कि उन्होंने अमिताभ को नहीं अभिषेक को डांटा था.

वहीं, एक अन्य वीडियो में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' का फेमस डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू' पर एक्ट करते दिखाई दिए. बिग बी ने इस डायलॉग पर अपने अंदाज में एक्ट कर दर्शकों का दिल जीत लिया.

ये भी पढे़ं : धर्मेंद्र ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से शेयर किया मजेदार वीडियो, देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.