मुंबईः एक्टर कटरीना कैफ को अपनी हमशक्ल मिल गई हैं. कटरीना की हू-ब-हू दिखने वालीं अलीना राय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहीं हैं.
इंटरनेट पर वायरल हो रहीं अलीना राय और कटरीना कैफ के चेहरे में गजब की समानता है जिसे देख इंटरनेट यूजर्स पूरी तरह हैरान है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलीना राय को कटरीना कैफ के फैन ने टिक-टॉक वीडियो में स्पॉट किया.
अलीना टिक-टॉक पर पहले ही पॉपुलर स्टार हैं और भारत एक्ट्रेस की हमशक्ल होने के बाद तो वायरल हो गईं हैं, इंटरनेट पर ट्रेंडिंग अलीना राय के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में भी गजब की बढ़ोतरी हुई है, और 2017 में इंटनेट वर्ल्ड में आईं अलीना के 33.5 हजार इंस्टा फॉलोअर्स हो गए हैं.
अलीना की फोटोज पर फैंस अक्सर उन्हें कटरीना कैफ कहकर बुलाते हैं.
पढ़ें- शादी ना करने को लेकर सलमान ने किया बड़ा खुलासा
कटरीना कैफ तीसरी बॉलीवुड स्टार हैं जिनकी कोई हमशक्ल है. कटरीना के अलावा इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा और जैकलीन फर्नान्डेज शामिल हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'मैम आप कभी कटरीना कैफ से मिली हैं...जानते हो आप सेम उनके जैसे हो.'
एक यूजर ने पूछा, 'आपने कटरीना की तरह लगने के लिए कोई प्लास्टिक सर्जरी करवाई है?'
एक यूजर ने कहा, 'कटरीना कैफ की टोटल हमशक्ल... आपके परिवार में किसी ने कैसे नोटिस नहीं किया?'
एक यूजर ने हैरान होते हुए लिखा, 'ओह माई गॉड ये तो पूरी कटरीना जैसी दिखती है.'