हैदराबाद : बॉलीवुड का न्यूली-वेड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है. शादी के बाद कपल अब अपने चाहनेवालों को गिफ्ट भेज रहा है. कपल अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स को अपनी शादी के लड्डू खिला चुका है. अब कंगना रनौत के घर कैटरीना-विक्की की शादी के लड्डू पहुंचे हैं. कंगना इस गिफ्ट को पाकर बहुत खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर कैटरीना और विक्की कौशल से मिले रिटर्न गिफ्ट की तस्वीर शेयर की है. तस्वीरें में कुछ गिफ्ट और बहुत सारे अलग-अलग रंग के खूबसूरत फूल भी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों को शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तरफ से देसी घी के बहुत स्वादिष्ट लड्डू उपहार में मिले, धन्यवाद और बधाई'.
बता दें, सोशल मीडिया पर कंगना रनौत खासा एक्टिव हैं और किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. कैटरीना-विक्की की शादी के दौरान भी कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसे विक्की और कैटरीना के एज-गैप (Age Gap) से जोड़कर देखा जा रहा था.
कंगना रनौत का चर्चित पोस्ट
कंगना ने पोस्ट में लिखा था, 'हमने बड़े होते हुए कई कहानियां सुनी हैं, जिनमें छोटी लड़कियों से अमीर पुरुष शादी कर लेते हैं. महिलाएं अगर अपने पति से ज्यादा सफल होती हैं, तो ये एक बहुत बड़ी समस्या बन जाती है.
कंगना ने आगे लिखा था, 'अपने से छोटे लड़के से शादी करना तो बस भूल ही जाएं, महिलाओं के लिए एक खास उम्र के बाद शादी करना असंभव सा हो जाता है, लेकिन देखकर अब अच्छा लगा कि कामयाब और अमीर महिलाएं, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग लेडीज इन सेक्सिट नॉर्म्स को तोड़ रही हैं. इस तरह के पुरुष और महिलाएं बहुत ही ज्यादा तारीफ के काबिल हैं, जो फिर से जेंडर स्टीरियोटाइप को परिभाषित करने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की ने शेयर कीं हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें, देखें