हैदराबाद : बॉलीवुड का नया-नवेला जोड़ा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जिंदगी की नई पारी को इन्जॉय कर रहे हैं. बीते मंगलवार कपल हनीमून मनाकर मुंबई लौटा और मीडिया से रूबरू हुआ. मुंबई में कैटरीना-विक्की का ग्रैंड वेलकम भी किया गया. पैपराजी ने कैटरीना-विक्की की जमकर तस्वीरें खींचीं. इस दौरान कपल उस वक्त शर्म से लाल हो गया, जब पैपराजी ने पूछा How's The Josh?.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
9 दिसंबर 2021 कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जिंदगी का वो दिन है, जिसे कपल उम्रभर याद रखेगा. तकरीबन तीन साल अफेयर की खबर ना लगने देने वाले इस कपल ने बहुत ही शाही अंदाज में राजस्थान में शादी रचाकर फैंस को बड़ा तोहफा दिया. शादी के बाद कपल ने अपने सभी शादी के फंक्शन की तस्वीरें धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे फैंस समेत कई बॉलीवुड स्टार्स बधाई देकर लाइक किया.
![Katrina kaif and Vicky kaushal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13910321_t.png)
वहीं, कपल चुपचाप हनीमून भी चला गया और किसी को कानों-कान खबर भी नहीं हुई. बता दें, कैटरीना-विक्की बीती मंगलवार की शाम हनीमून मनाकर मुंबई लौटे और पैपराजी से रूबरू हुए. इस दौरान कपल के चेहरे पर शादी का नूर साफ झलक रहा था और दोनों काफी खुश लग रहे थे. कैटरीना और विक्की एक-दूजे को कितना प्यार और सम्मान देतें हैं यह भी साफ नजर आ रहा था.
वहीं, पैपराजी ने भी मौके का पूरा फायदा उठकर कपल की जमकर तस्वीरें निकालीं और शादी की ढेरों बधाईयां दीं. इस दौरान विक्की-कैटरीना से पैपराजी ने पूछा How's The Josh? तो कपल शर्म के मारे लाल हो गया.
बता दें, How's The Josh? विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' (2019) का ब्लॉकबस्टर डायलॉग है. वहीं, पैपराजी ने भी कैटरीना को भाभी कहकर बुलाया.' कपल बहुत जल्द मुंबई में बॉलीवुड जगत को एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा.
ये भी पढे़ं : मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र के साथ दिखीं विक्की की 'दुल्हनिया', शादी के बाद लौटे मुंबई