मुंबईः एक्टर्स कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जो अक्सर चर्चा का विषय रहे हैं, चाहे वह लव अफेयर हो या ब्रेक-अप. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, कार्तिक ने अपनी एक्स-लेडीलव सारा अली खान से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया, वो भी डेटिंग से बहुत पहले की बात.
कार्तिक ने कहा कि सारा से अवॉर्ड शो में मिलना मजेदार था. रणवीर सिंह ने सारा से उनको इंट्रोड्यूस कराया था. अभिनेता ने जोड़ा, 'मैंने सारा को पहले देखा था लेकिन वह ढंग से इंट्रोडक्शन था और हमने बातचीत की थी.'
'लुक्का छुपी' एक्टर ने आगे बताया कि उनकी पहली मुलाकात रिकॉर्ड हुई थी और वह फनी थी. वह उनसे मस्ती करने लग गए थे जब उन्होंने सुना कि अभिनेत्री ने करण जौहर के चैट शो में उनके नाम का जिक्र किया था.
पढ़ें- कार्तिक आर्यन और संजय लीला भंसाली करेंगे साथ काम
कार्तिक और सारा कथित तौर पर अलग हो गए हैं क्योंकि दोनों अपने अपने वर्क शेड्यूल की वजह से इस रिश्ते को जारी रखने में मुश्किलें आ रहीं थीं. दोनों ने अपने अपने करियर पर ध्यान देने का फैसला किया.
वर्कफ्रंट पर, दोनों एक्टर्स जल्द ही इम्तियाज अली की अलगी फिल्म 'आज कल' में साथ नजर आने वाले हैं, अपकमिंग फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादूकोण की 'लव आज कल' का सीक्वल होगी.
फिलहाल कार्तिक अपनी एक और अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' की रिलीज का इंतजार कर रहें हैं जो कि सिनेामघरों में 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके बाद अभिनेता की लिस्ट में 'भूल भूलैया 2' और 'दोस्ताना 2' भी है.
वहीं, सारा जल्द ही वरुण धवन के अपोजिट अपकमिंग रीमेक फिल्म 'कुली नं.1' में नजर आने वालीं हैं.