ETV Bharat / sitara

भूल-भुलैया 2 की शूटिंग शुरू, इस अंदाज में दिखे कार्तिक-कियारा - कार्तिक-कियारा भूल-भुलैया 2

कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म भूल-भुलैया 2 के सेट से एक पोस्ट साझा की, जिसमें कैजुअल लुक में कार्तिक कियारा के साथ पोज़ देते हुए क्लैपर बोर्ड पकड़े हुए हैं. अभिनेता ने कैप्शन देते हुए लिखा, 'शुभारंभ!'

Kartik and Kiara starrer 'Bhool Bhulaiyaa 2' goes on floor today
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 1:45 PM IST

मुंबई : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की स्टार कास्ट वाली फिल्म भूल-भुलैया 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. कार्तिक ने फिल्म के सेट से एक पोस्ट साझा की. यह बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 31 जुलाई, 2020 रिलीज होगी.

इस तस्वीर में कार्तिक ने साथ कियारा नजर आ रही हैं. कैजुअल लुक में कार्तिक कियारा के साथ पोज़ देते हुए क्लैपर बोर्ड पकड़े हुए हैं.

वहीं, उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'शुभारंभ! #BhoolBhulaiyaa2 🙏🏻 💀🔥 @kiaraaliaadvani 🤫🎬 @aneesbazmee @bhushankumar @muradkhetani.'

तस्वीर में सेट की एक झलक भी दिखाई दे रही है, जो आपको अक्षय की भूल-भुलैया की याद दिलाएगा. यह फिल्म अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया का सीक्वल है. सूत्रों के मुताबिक, यह दो और तीन दिन को शेड्यूल होगा, जिसे कार्तिक के साथ फिल्माया जाएगा.

इसका दूसरा शेड्यूल अगले साल कियारा के साथ जनवरी में शुरू होगा. फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार कर रहे हैं. इस फिल्म से जुड़ी खास बात यह है कि रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा और राजामौली की फिल्म RRR के साथ क्लैश हो सकती है.

इस फिल्म के अलावा कार्तिक आर्यन को पति पत्नी और वो में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे होंगी. वहीं, सारा अली खान के साथ लव आज कल 2 में भी नजर आएंगे.

मुंबई : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की स्टार कास्ट वाली फिल्म भूल-भुलैया 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. कार्तिक ने फिल्म के सेट से एक पोस्ट साझा की. यह बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 31 जुलाई, 2020 रिलीज होगी.

इस तस्वीर में कार्तिक ने साथ कियारा नजर आ रही हैं. कैजुअल लुक में कार्तिक कियारा के साथ पोज़ देते हुए क्लैपर बोर्ड पकड़े हुए हैं.

वहीं, उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'शुभारंभ! #BhoolBhulaiyaa2 🙏🏻 💀🔥 @kiaraaliaadvani 🤫🎬 @aneesbazmee @bhushankumar @muradkhetani.'

तस्वीर में सेट की एक झलक भी दिखाई दे रही है, जो आपको अक्षय की भूल-भुलैया की याद दिलाएगा. यह फिल्म अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया का सीक्वल है. सूत्रों के मुताबिक, यह दो और तीन दिन को शेड्यूल होगा, जिसे कार्तिक के साथ फिल्माया जाएगा.

इसका दूसरा शेड्यूल अगले साल कियारा के साथ जनवरी में शुरू होगा. फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार कर रहे हैं. इस फिल्म से जुड़ी खास बात यह है कि रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा और राजामौली की फिल्म RRR के साथ क्लैश हो सकती है.

इस फिल्म के अलावा कार्तिक आर्यन को पति पत्नी और वो में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे होंगी. वहीं, सारा अली खान के साथ लव आज कल 2 में भी नजर आएंगे.

Intro:Body:

मुंबई : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की स्टार कास्ट वाली फिल्म भूल-भुलैया 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. कार्तिक ने फिल्म के सेट से एक पोस्ट साझा की. यह बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 31 जुलाई, 2020 रिलीज होगी. 



इस तस्वीर में कार्तिक ने साथ कियारा नजर आ रही हैं. कैजुअल लुक में कार्तिक कियारा के साथ पोज़ देते हुए क्लैपर बोर्ड पकड़े हुए हैं. 

वहीं, उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'शुभारंभ! #BhoolBhulaiyaa2 🙏🏻 💀🔥 @kiaraaliaadvani 🤫🎬 @aneesbazmee @bhushankumar @muradkhetani.'

तस्वीर में सेट की एक झलक भी दिखाई दे रही है, जो आपको अक्षय की भूल-भुलैया की याद दिलाएगा. यह फिल्म अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया का सीक्वल है. सूत्रों के मुताबिक, यह दो और तीन दिन को शेड्यूल होगा, जिसे कार्तिक के साथ फिल्माया जाएगा.



इसका दूसरा शेड्यूल अगले साल कियारा के साथ जनवरी में शुरू होगा. फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार कर रहे हैं. इस फिल्म से जुड़ी खास बात यह है कि रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा और राजामौली की फिल्म RRR के साथ क्लैश हो सकती है. 



इस फिल्म के अलावा कार्तिक आर्यन को पति पत्नी और वो में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे होंगी. वहीं, सारा अली खान के साथ लव आज कल 2 में भी नजर आएंगे. 





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.