ETV Bharat / sitara

क्या साथ नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन और तृप्ती डिमरी? जानें सच - कार्तिक आर्यन आगामी फिल्म

करण जौहर की आगामी फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के रोमांस करने की खबरें सुर्खियां बटोर रही है. इन अटकलों पर रोक लगाते हुए करण ने कहा है कि फिल्म के लिए फिलहाल कास्ट लॉक नहीं की गई है. साथ ही फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम चल रहा है.

Kartik Aaryan, Tripti Dimri to headline KJo's next? Here's the truth
क्या साथ नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन और तृप्ती डिमरी? जानें सच
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:33 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के गलियारो में खबरे उड़ रही है कि करण जौहर की आगामी फिल्म में हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन और बुलबुल फेम तृप्ति डिमरी रोमांस करते नजर आ सकते हैं.

हालांकि इस फिल्म की कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विभिन्न टैब्लॉइड ने जानकारी दी है कि कार्तिक और तृप्ती फिल्म साइन कर चुके हैं.

पढ़ें : कोविड-19 : फिल्म पठान, आदिपुरुष और टाईगर 3 की शूटिंग अटकी

इन अफवाहों पर रोक लगाने के लिए करण जौहर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

करण ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म की कास्ट से जुड़ी अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है. करण ने ट्वीट में लिखा, 'धर्मा मूवीज के लिए शरण शर्मा की अगली फिल्म की कास्ट के बारे में कई अटकलें और अनुमान लगाए जा रहे हैं. आपको स्पष्ट कर दें कि फिल्म के लिए फिलहाल कास्ट लॉक नहीं की गई है. साथ ही फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम चल रहा है. कृपया आधिकारिक ऐलान का इंतजार करें.'

  • There have been lots of speculations and conjectures on The casting of Sharan Sharma’s next film for @DharmaMovies... just want to specify that the cast of the film hasn’t been locked as the screenplay is being finalised as we speak.... please wait for an official announcement.

    — Karan Johar (@karanjohar) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हैदराबाद : बॉलीवुड के गलियारो में खबरे उड़ रही है कि करण जौहर की आगामी फिल्म में हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन और बुलबुल फेम तृप्ति डिमरी रोमांस करते नजर आ सकते हैं.

हालांकि इस फिल्म की कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विभिन्न टैब्लॉइड ने जानकारी दी है कि कार्तिक और तृप्ती फिल्म साइन कर चुके हैं.

पढ़ें : कोविड-19 : फिल्म पठान, आदिपुरुष और टाईगर 3 की शूटिंग अटकी

इन अफवाहों पर रोक लगाने के लिए करण जौहर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

करण ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म की कास्ट से जुड़ी अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है. करण ने ट्वीट में लिखा, 'धर्मा मूवीज के लिए शरण शर्मा की अगली फिल्म की कास्ट के बारे में कई अटकलें और अनुमान लगाए जा रहे हैं. आपको स्पष्ट कर दें कि फिल्म के लिए फिलहाल कास्ट लॉक नहीं की गई है. साथ ही फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम चल रहा है. कृपया आधिकारिक ऐलान का इंतजार करें.'

  • There have been lots of speculations and conjectures on The casting of Sharan Sharma’s next film for @DharmaMovies... just want to specify that the cast of the film hasn’t been locked as the screenplay is being finalised as we speak.... please wait for an official announcement.

    — Karan Johar (@karanjohar) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.