हैदराबाद : करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'दोस्ताना-2' (Dostana-2) से बाहर होने के बाद अभिनेता कार्तिक आयरन (Kartik Aryan) के हाथ एक म्यूजिकल लव-स्टोरी फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' (Satyanarayan Ki Katha) लगी है.
हाल ही में कार्तिक ने ट्विटर (Kartik Aryan's Twitter) पर फिल्म का टीजर शेयर किया था. टीजर में सभी खास लोगों के नाम शामिल थे, लेकिन फिल्म की लीड अभिनेत्री को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
ये भी पढ़ें : वीडियो : राखी सांवत ने बातों-बातों में बता दिया 'खतरों के खिलाड़ी-11' के विजेता का नाम
अब खबर है कि कार्तिक अपनी इस नई फिल्म में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर संग रोमांस करते नजर आएंगे. वेबलॉयड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने श्रद्धा कपूर से फिल्म की कहानी साझा की है. खबर है कि श्रद्धा जल्द को कहानी पसंद आई है, लेकिन अभी तक उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है.
बता दें, इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक समीर विद्वंस (Sameer Vidwans) करेंगे. मराठी फिल्म 'आनंदी गोपाल' के लिए समीर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था.
ये भी पढे़ं : 'बादशाह' शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 29 साल पूरे होने पर फैंस का किया धन्यवाद