मुंबईः अभिनेता कार्तिक आर्यन जिनके लिए साल 2019 फिल्म 'लुका छुपी' और 'पति पत्नी और वो' के साथ बहुत अच्छा रहा है और दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब वह एक बायोपिक में नजर आएंगे.
लगता है, अभिनेता को पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में काम करने के लिए अप्रोच किया गया है. सोर्स के मुताबिक, यह इम्तियाज और कार्तिक के बीच एक और कोलैबोरेशन होगा. लेकिन फिल्ममेकर इसका निर्देशन नहीं करेंगे. फिल्म के निर्माता होंगे इम्तियाज अली और रिलाइंस एंटरटेनमेंट और इसका निर्देशन इम्तियाज के भाई साजिद अली करेंगे जिन्होंने अपना निर्देशन डेब्यू पिछले साल अविनाश तिवारी की 'लैला मजनूं' से किया था.
अमर सिंह चमकीला सॉन्गराइटर, म्यूजिशियन और कंपोजर थे. पंजाब के रहने वाले, अपने स्टेज नाम चमकीला से काफी मशहूर हुए थे और पंजाब के बेहतरीन परफॉर्मर्स में उनका भी नाम शामिल था. उनका म्यूजिक बहुत हद तक उनके आस-पास के माहौल से प्रभावित था.
![Kartik Aaryan to feature in Amar Singh Chamkila's biopic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5529214_kartik-3.jpg)
उनके गाने पंजाबी संस्कृति और पंजाब के बारे में कमेंट्री थी. उनके हिट गानों में 'तौके ते तौका', 'पहले ललकारे नाल' आदि शामिल है.
पढ़ें- करीना-करिश्मा कपूर मना रही हैं स्विट्जरलैंड में सर्दियों की छुट्टियां
लेकिन कई सारी दुखद और नाटकीय घटनाओं के बाद चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की 8 मार्च 1988 में उन्हीं के बैंड के दो लोगों के द्वारा गोली मरवाकर निर्मम हत्या कर दी गई.
![Kartik Aaryan to feature in Amar Singh Chamkila's biopic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5529214_kartik-1.jpg)
खैर, अभिनेता इसके अलावा आने वाली फिल्मों 'लव आज कल 2', 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आएंगे.