मुंबई : पूरी दुनिया में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. जिससे बचने के लिए पूरी दुनिया में हर संभव कोशिश की जा रही है.
इसी बीच अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने स्टाइल से सबको एक स्ट्रांग मैसेज दिया है. कार्तिक ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के गर्लफ्रेंड वाले डायलॉग की तरह देश के उन लोगों को समझा रहे हैं जो अभी भी घर से बाहर निकल रहे हैं.
कार्तिक ने कहा कि हमें भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा. हमें इटली जैसी गलती नहीं करनी है. सब पर एक साथ आई है मुसीबत, सबको मिलकर हराना होगा.
वीडियो के साथ कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, 'कोरोना स्टॉप करो ना...मेरी अपील मेरे स्टाइल में. सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र उपाय है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कार्तिक के इस अनोखे अंदाज को दूसरे सेलेब्स ने भी पसंद किया है. वरुण धवन, कृति सेनन, अर्जुन कपूर, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर ने कार्तिक के वीडियो की तारीफ करते हुए कमेंट किये हैं.
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिन यानि 19 मार्च को कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने जहां 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा तो इसके साथ ही उन्होंने रविवार के दिन यानी 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया. पीएम मोदी के इस 'जनता कर्फ्यू' की अपील पर बॉलीवुड दिल खोलकर अपनी राय व्यक्त कर रहा है.
वहीं बात करें कार्तिक के वर्कफ्रंट की तो, पिछली बार वह 'लव आज कल' में नजर आए थे. इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा अली खान उनके अपोज़िट थीं. फिलहाल कार्तिक फिल्म भूल-भुलैया में व्यस्त हैं.
हालांकि शूटिंग पर कोरोना वारयस के प्रकोर का असर दिख रहा है. कार्तिक ने कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह मास्क लगाए हुए सेट पर नज़र आ रहे हैं.
(इनपुट-एएनआई)