ETV Bharat / sitara

'हसीना मान जाएगी' एक सदाबहार फिल्म है : करिश्मा कपूर - karishma says haseena maan jaayegi is timeless

करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'हसीना मान जाएगी' की रिलीज के 21 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में अभिनेत्री ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि 1999 में आई यह फिल्म सदाबहार है.

karisma kapoor says haseena maan jaayegi is timeless
Image Courtesy : Social Media
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:55 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा कि साल 1999 में आई फिल्म 'हसीना मान जाएगी' सदाबहार फिल्म है.

वहीं इस महीने फिल्म को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो जाएंगे. करिश्मा ने कहा, "'हसीना मान जाएगी' फिल्म को 21 साल पूरे हो गए, यह अवास्तविक लगता है. फिल्म सदाबहार है, भले ही इसे आप कॉमेडी के रूप में लें, रोमांस या ड्रामा के रूप में लें. फिल्म ने दर्शकों को कैसे चकित किया था, वह यादें अभी भी ताजा हैं."

karisma kapoor says haseena maan jaayegi is timeless
Image Courtesy : Social Media

उन्होंने आगे कहा, "मैं वास्तव में बहुत भावुक महसूस कर रही हूं, मेरे लिए फिल्म बहुत खास है."

इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. फिल्म में संजय दत्त और गोविंदा ने दो शरारती भाइयों का किरदार निभाया था, जिनके कारनामों के ईर्द-गिर्द फिल्म बनी थी.

karisma kapoor says haseena maan jaayegi is timeless
Image Courtesy : IANS

पढ़ें : LIFF में होगा प्रकाश झा की 'परीक्षा : द फाइनल टेस्ट' का प्रीमियर

फिल्म में कादर खान, करिश्मा कपूर, पूजा बत्रा, अनुपम खेर, अरुणा ईरानी और परेश रावल भी दिलचस्प भूमिकाओं में हैं. यह 25 जून को जी बॉलीवुड पर प्रसारित होगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा कि साल 1999 में आई फिल्म 'हसीना मान जाएगी' सदाबहार फिल्म है.

वहीं इस महीने फिल्म को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो जाएंगे. करिश्मा ने कहा, "'हसीना मान जाएगी' फिल्म को 21 साल पूरे हो गए, यह अवास्तविक लगता है. फिल्म सदाबहार है, भले ही इसे आप कॉमेडी के रूप में लें, रोमांस या ड्रामा के रूप में लें. फिल्म ने दर्शकों को कैसे चकित किया था, वह यादें अभी भी ताजा हैं."

karisma kapoor says haseena maan jaayegi is timeless
Image Courtesy : Social Media

उन्होंने आगे कहा, "मैं वास्तव में बहुत भावुक महसूस कर रही हूं, मेरे लिए फिल्म बहुत खास है."

इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. फिल्म में संजय दत्त और गोविंदा ने दो शरारती भाइयों का किरदार निभाया था, जिनके कारनामों के ईर्द-गिर्द फिल्म बनी थी.

karisma kapoor says haseena maan jaayegi is timeless
Image Courtesy : IANS

पढ़ें : LIFF में होगा प्रकाश झा की 'परीक्षा : द फाइनल टेस्ट' का प्रीमियर

फिल्म में कादर खान, करिश्मा कपूर, पूजा बत्रा, अनुपम खेर, अरुणा ईरानी और परेश रावल भी दिलचस्प भूमिकाओं में हैं. यह 25 जून को जी बॉलीवुड पर प्रसारित होगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.