ETV Bharat / sitara

करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज - करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव

प्रोड्यूसर करीम मोरानी का लगातार दो बार कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. करीम ने कोरोना से जंग जीत ली है. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपनी दोनों बेटियों के बाद अब वह भी घर पहुंच गए हैं.

Karim morani, Karim morani discharged from hospital, करीम मोरानी, करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, करीम मोरानी अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 1:24 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करीबी फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने कोरोना को मात देकर यह जंग जीत ली है.

हाल ही में उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव पाया गया है. लगातार दो बार कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद करीम मोरानी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अपनी दोनों बेटियों के बाद अब वह भी घर पहुंच गए हैं.

फिल्म निर्माता करीम मोरानी को 8 अप्रैल के दिन इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने की जानकारी हुई, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे. करीम से पहले उनकी दोनों बेटियों शजा मोरानी और जोआ मोरानी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीम की दोनों बेटियों ने भी कोरोना को मात दे दी है.

अस्पातल से छुट्टी मिलते ही करीम ने एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में कहा, 'भगवान की कृपा और दया के साथ अपने दोस्तों और परिवार के लिए मैं घर वापस आ गया हूं, क्योंकि दो बार मेरा टेस्ट नेगेटिव आया. मैं नानावती अस्पताल में बहुत आराम से था. स्वास्थ्य कर्मी शानदार काम कर रहे हैं.'

अगले 14 दिनों तक वह अब सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. करीम ने बताया, 'मैं अब अपने कमरे में केवल 14 दिनों के लिए आवश्यक रूप से एकांत में रहूंगा. घर वापसी पर एक बड़ी राहत मिली है. आपकी प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. भगवान की कृपा आप पर बनी रहे, सुरक्षित रहें.'

करीम के घर वापस आ जाने से उनका परिवार भी बेदह खुश है. परिवार लगातार ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहा था, क्योंकि करीम मोरानी 60 साल के हैं और दिल के भी मरीज हैं. उन्हें दो बार दिल का दौरा आ चुका है. उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी है. वक्त थोड़ा ज्यादा लगा, लेकिन उन्होंने कोरोना को हरा दिया है.

पढ़ें-कोविड 19: जोआ मोरानी इलाज के बाद लौटीं घर, वरुण धवन ने दी जानकारी

बता दें कि सबसे पहले करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद उनकी बहन जोया का टेस्ट पॉजिटिव आया. दो दिन बाद जब करीम मोरानी का टेस्ट हुआ तो वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद हडकंप मच गया. एक ही घर में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिवनिकलने के बाद उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया था.

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करीबी फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने कोरोना को मात देकर यह जंग जीत ली है.

हाल ही में उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव पाया गया है. लगातार दो बार कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद करीम मोरानी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अपनी दोनों बेटियों के बाद अब वह भी घर पहुंच गए हैं.

फिल्म निर्माता करीम मोरानी को 8 अप्रैल के दिन इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने की जानकारी हुई, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे. करीम से पहले उनकी दोनों बेटियों शजा मोरानी और जोआ मोरानी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीम की दोनों बेटियों ने भी कोरोना को मात दे दी है.

अस्पातल से छुट्टी मिलते ही करीम ने एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में कहा, 'भगवान की कृपा और दया के साथ अपने दोस्तों और परिवार के लिए मैं घर वापस आ गया हूं, क्योंकि दो बार मेरा टेस्ट नेगेटिव आया. मैं नानावती अस्पताल में बहुत आराम से था. स्वास्थ्य कर्मी शानदार काम कर रहे हैं.'

अगले 14 दिनों तक वह अब सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. करीम ने बताया, 'मैं अब अपने कमरे में केवल 14 दिनों के लिए आवश्यक रूप से एकांत में रहूंगा. घर वापसी पर एक बड़ी राहत मिली है. आपकी प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. भगवान की कृपा आप पर बनी रहे, सुरक्षित रहें.'

करीम के घर वापस आ जाने से उनका परिवार भी बेदह खुश है. परिवार लगातार ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहा था, क्योंकि करीम मोरानी 60 साल के हैं और दिल के भी मरीज हैं. उन्हें दो बार दिल का दौरा आ चुका है. उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी है. वक्त थोड़ा ज्यादा लगा, लेकिन उन्होंने कोरोना को हरा दिया है.

पढ़ें-कोविड 19: जोआ मोरानी इलाज के बाद लौटीं घर, वरुण धवन ने दी जानकारी

बता दें कि सबसे पहले करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद उनकी बहन जोया का टेस्ट पॉजिटिव आया. दो दिन बाद जब करीम मोरानी का टेस्ट हुआ तो वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद हडकंप मच गया. एक ही घर में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिवनिकलने के बाद उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.