ETV Bharat / sitara

करीना ने शेयर की इनाया और तैमूर की एक प्यारी-सी तस्वीर - Kareena posts adorable picture of Inaaya and Taimur

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बेटे तैमूर के साथ कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है. कैप्शन में करीना ने लिखा, "हमारी खूबसूरत इनाया को जन्मदिन मुबारक हो."

Kareena posts adorable picture of Inaaya and Taimur
करीना ने शेयर की इनाया और तैमूर की एक प्यारी-सी तस्वीर
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:08 PM IST

मुंबई : अभिनेता कुणाल खेमू और अभिनेत्री सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू मंगलवार को तीन साल की हो गईं.

इनाया की मामी व अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उनके लिए एक प्यारा सा संदेश साझा किया.

करीना ने अपने बेटे तैमूर के साथ इनाया की एक प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "हमारी खूबसूरत इनाया को जन्मदिन मुबारक हो."

सोहा ने भी इस खास मौके पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें इनाया अपने माता-पिता के साथ कैमरे की तरफ पोज देती नजर आ रही हैं.

सोहा ने इसके साथ लिखा, "आज इनाया तीन साल की हो गईं."

पढ़ें : गूगल ने जोहरा सहगल को किया याद, बनाया ये खूबसूरत डूडल

करीना की शादी सोहा के बड़े भाई अभिनेता सैफ अली खान से हुई है. करीना और सैफ ने साल 2016 में तैमूर का अपनी जिंदगी में स्वागत किया, जबकि इसके एक साल बाद सोहा और कुणाल माता-पिता बने.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता कुणाल खेमू और अभिनेत्री सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू मंगलवार को तीन साल की हो गईं.

इनाया की मामी व अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उनके लिए एक प्यारा सा संदेश साझा किया.

करीना ने अपने बेटे तैमूर के साथ इनाया की एक प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "हमारी खूबसूरत इनाया को जन्मदिन मुबारक हो."

सोहा ने भी इस खास मौके पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें इनाया अपने माता-पिता के साथ कैमरे की तरफ पोज देती नजर आ रही हैं.

सोहा ने इसके साथ लिखा, "आज इनाया तीन साल की हो गईं."

पढ़ें : गूगल ने जोहरा सहगल को किया याद, बनाया ये खूबसूरत डूडल

करीना की शादी सोहा के बड़े भाई अभिनेता सैफ अली खान से हुई है. करीना और सैफ ने साल 2016 में तैमूर का अपनी जिंदगी में स्वागत किया, जबकि इसके एक साल बाद सोहा और कुणाल माता-पिता बने.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.