करण जौहर शो 'कॉफी विद करण' में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस जल्द ही नज़र आने वाली हैं और इस बात की जानकारी खुद करण ने शो का वीडियो प्रोमो शेयर करते हुए दी है. इस वीडियो प्रोमो में आप प्रियंका और करीना को एक साथ एक काउच पर बैठे देखेंगे.
लेकिन शो पर भी करीना कपूर खान ने सरेआम प्रियंका चोपड़ा को ताना मारते हुए कहा कि हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ो को मत भूलो. इस वीडियो में सबसे दिलचस्प मौका तब आता है जब करीना, प्रियंका से पूछती हैं कि तुम्हें नहीं पता वरुण धवन किसे डेट कर रहा है और इस पर प्रियंका का जवाब होता है नहीं... तभी करीना फटाक से कहती हैं 'सुनो हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ो को मत भूलो और इसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस हंसने लगती हैं'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन दोनों एक्ट्रेसस को एक काउच पर देखना पब्लिक के लिए काफी मजेदार होने वाला है. बता दें, एक वक्त ऐसा भी था जब प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर एक दूसरे को देखना तक पंसद नहीं करते थे लेकिन अब दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. इसी दोस्ती की बॉडिंग आपको कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में दिखाई देगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दोनों एक्ट्रेसेस ने अपनी पर्सनल बातें भी शेयर की. सबसे मजेदार बात ये थी कि करीना को सैफ ने ग्रीस में प्रपोज किया था और प्रियंका को निक ने भी ग्रीस में प्रपोज किया था. इसके अलावा भी शो पर काफी सारे मजेदार खुलासे होने वाले हैं.