ETV Bharat / sitara

'कॉफी विद करण' में करीना कपूर ने मारा प्रियंका को ऐसा ताना

मुंबई: करण जौहर के शो कॉफी विद करण के अगले एपिसोड का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकी इस बार शो पर एक ऐसी जोड़ी नज़र आने वाली है जो पहले कभी नज़र नही आई.

kareena priyanka on koffee with karan
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 11:18 AM IST

करण जौहर शो 'कॉफी विद करण' में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस जल्द ही नज़र आने वाली हैं और इस बात की जानकारी खुद करण ने शो का वीडियो प्रोमो शेयर करते हुए दी है. इस वीडियो प्रोमो में आप प्रियंका और करीना को एक साथ एक काउच पर बैठे देखेंगे.

लेकिन शो पर भी करीना कपूर खान ने सरेआम प्रियंका चोपड़ा को ताना मारते हुए कहा कि हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ो को मत भूलो. इस वीडियो में सबसे दिलचस्प मौका तब आता है जब करीना, प्रियंका से पूछती हैं कि तुम्हें नहीं पता वरुण धवन किसे डेट कर रहा है और इस पर प्रियंका का जवाब होता है नहीं... तभी करीना फटाक से कहती हैं 'सुनो हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ो को मत भूलो और इसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस हंसने लगती हैं'.

undefined

इन दोनों एक्ट्रेसस को एक काउच पर देखना पब्लिक के लिए काफी मजेदार होने वाला है. बता दें, एक वक्त ऐसा भी था जब प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर एक दूसरे को देखना तक पंसद नहीं करते थे लेकिन अब दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. इसी दोस्ती की बॉडिंग आपको कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में दिखाई देगी.

undefined

दोनों एक्ट्रेसेस ने अपनी पर्सनल बातें भी शेयर की. सबसे मजेदार बात ये थी कि करीना को सैफ ने ग्रीस में प्रपोज किया था और प्रियंका को निक ने भी ग्रीस में प्रपोज किया था. इसके अलावा भी शो पर काफी सारे मजेदार खुलासे होने वाले हैं.

करण जौहर शो 'कॉफी विद करण' में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस जल्द ही नज़र आने वाली हैं और इस बात की जानकारी खुद करण ने शो का वीडियो प्रोमो शेयर करते हुए दी है. इस वीडियो प्रोमो में आप प्रियंका और करीना को एक साथ एक काउच पर बैठे देखेंगे.

लेकिन शो पर भी करीना कपूर खान ने सरेआम प्रियंका चोपड़ा को ताना मारते हुए कहा कि हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ो को मत भूलो. इस वीडियो में सबसे दिलचस्प मौका तब आता है जब करीना, प्रियंका से पूछती हैं कि तुम्हें नहीं पता वरुण धवन किसे डेट कर रहा है और इस पर प्रियंका का जवाब होता है नहीं... तभी करीना फटाक से कहती हैं 'सुनो हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ो को मत भूलो और इसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस हंसने लगती हैं'.

undefined

इन दोनों एक्ट्रेसस को एक काउच पर देखना पब्लिक के लिए काफी मजेदार होने वाला है. बता दें, एक वक्त ऐसा भी था जब प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर एक दूसरे को देखना तक पंसद नहीं करते थे लेकिन अब दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. इसी दोस्ती की बॉडिंग आपको कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में दिखाई देगी.

undefined

दोनों एक्ट्रेसेस ने अपनी पर्सनल बातें भी शेयर की. सबसे मजेदार बात ये थी कि करीना को सैफ ने ग्रीस में प्रपोज किया था और प्रियंका को निक ने भी ग्रीस में प्रपोज किया था. इसके अलावा भी शो पर काफी सारे मजेदार खुलासे होने वाले हैं.

Intro:Body:

मुंबई: करण जौहर के शो कॉफी विद करण के अगले एपिसोड का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकी इस बार शो पर एक ऐसी जोड़ी नज़र आने वाली है जो पहले कभी नज़र नही आई.

करण जौहर शो 'कॉफी विद करण' में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस जल्द ही नज़र आने वाली हैं और इस बात की जानकारी खुद करण ने शो का वीडियो प्रोमो शेयर करते हुए दी है. इस वीडियो प्रोमो में आप प्रियंका और करीना को एक साथ एक काउच पर बैठे देखेंगे. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.