ETV Bharat / sitara

करीना कपूर खान ने कहा, ट्रेन से जाती थी कॉलेज, हमने बहुत बुरे दिन देखे हैं - करीना कपूर और सैफ

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें लग्जरी लाइफ नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि वह मुंबई में लॉकल ट्रेन से कॉलेज जाया करती थीं और कार थी लेकिन ड्राइवर को देने को पैसे नहीं थे.

करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:19 PM IST

हैदराबाद : करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज पटौदी खानदान की इकलौती बहू हैं. करीना अभिनेता और पटौदी खानदान के वारिस सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पत्नी हैं. सैफ और करीना (Saif and Kareena) ने साल 2012 में एक-दूजे को उम्रभर के लिए अपना लिया था. आज करीना के पास शोहरत और दौलत दोनों हैं, लेकिन करीना ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा कर सबको चौंका दिया कि उन्होंने भी जिंदगी में बहुत बुरे दिन देखें हैं.

ये भी पढे़ं : सारा अली खान ने अपनी दोस्त को उठाया गोद में, यूजर बोला- सब ड्रग्स का कमाल है

मां और बहन किया संघर्ष

एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि उनकी परवरिश किन हालातों में हुई है. करीना ने कहा कि उनकी बड़ी बहन करिश्मा और मां बबीता ने कड़ा संघर्ष कर उन्हें पाला है. इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वालीं करीना कॉलेज जाने के लिए लॉकल ट्रेन पकड़ती थीं. उन्होंने कहा कि उनके घर में एक कार थी, लेकिन ड्राइवर को सैलरी देने के पैसे नहीं थी.

लग्जरी लाइफ में नहीं पली-बढ़ी : करीना

जब इंटरव्यू में उनसे कजिन रणबीर कपूर की लग्जरी लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी लग्जरी लाइफ नहीं मिली. करीना ने कहा, 'जैसा लोग कपूर फैमिली के बारे में सोचते हैं, मुझे लग्जरी लाइफ में नहीं लाया गया, मेरी मां बबीता और दीदी करिश्मा ने मेरा करियर बनाने के लिए दिन-रात संघर्ष किया, खासकर मेरी मां ने क्योंकि वह सिंगल मदर थीं.'

हमने बहुत बुरे दिन देखे : करीना

करीना ने अपनी तंगहाली पर आगे बोलते हुए कहा, मैं कॉलेज जाने के लिए लॉकल ट्रेन पकड़ती थी. मैंने भी सभी की तरह स्कूल बस ली थी. ड्राइवर को देने के लिए पैसे नहीं होते थे. मां ने मुझे ऐसे पाला है कि आज जो हमारे पास है वह हमारे लिए बहुत महत्व रखता है. हमने बहुत बुरे दिन देखें हैं.'

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान की 'देवदास' के 19 साल पूरे, दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद : करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज पटौदी खानदान की इकलौती बहू हैं. करीना अभिनेता और पटौदी खानदान के वारिस सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पत्नी हैं. सैफ और करीना (Saif and Kareena) ने साल 2012 में एक-दूजे को उम्रभर के लिए अपना लिया था. आज करीना के पास शोहरत और दौलत दोनों हैं, लेकिन करीना ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा कर सबको चौंका दिया कि उन्होंने भी जिंदगी में बहुत बुरे दिन देखें हैं.

ये भी पढे़ं : सारा अली खान ने अपनी दोस्त को उठाया गोद में, यूजर बोला- सब ड्रग्स का कमाल है

मां और बहन किया संघर्ष

एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि उनकी परवरिश किन हालातों में हुई है. करीना ने कहा कि उनकी बड़ी बहन करिश्मा और मां बबीता ने कड़ा संघर्ष कर उन्हें पाला है. इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वालीं करीना कॉलेज जाने के लिए लॉकल ट्रेन पकड़ती थीं. उन्होंने कहा कि उनके घर में एक कार थी, लेकिन ड्राइवर को सैलरी देने के पैसे नहीं थी.

लग्जरी लाइफ में नहीं पली-बढ़ी : करीना

जब इंटरव्यू में उनसे कजिन रणबीर कपूर की लग्जरी लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी लग्जरी लाइफ नहीं मिली. करीना ने कहा, 'जैसा लोग कपूर फैमिली के बारे में सोचते हैं, मुझे लग्जरी लाइफ में नहीं लाया गया, मेरी मां बबीता और दीदी करिश्मा ने मेरा करियर बनाने के लिए दिन-रात संघर्ष किया, खासकर मेरी मां ने क्योंकि वह सिंगल मदर थीं.'

हमने बहुत बुरे दिन देखे : करीना

करीना ने अपनी तंगहाली पर आगे बोलते हुए कहा, मैं कॉलेज जाने के लिए लॉकल ट्रेन पकड़ती थी. मैंने भी सभी की तरह स्कूल बस ली थी. ड्राइवर को देने के लिए पैसे नहीं होते थे. मां ने मुझे ऐसे पाला है कि आज जो हमारे पास है वह हमारे लिए बहुत महत्व रखता है. हमने बहुत बुरे दिन देखें हैं.'

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान की 'देवदास' के 19 साल पूरे, दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.