मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्ल गैंग की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा शामिल हैं.
चूंकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन को सरकार की ओर से तीन मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है, ऐसे में करीना को इतने लंबे समय तक के लिए अपनी गर्ल गैंग से दूरी सता रही है.
इस तस्वीर में ये चारों अभिनेत्रियां आंखों में चश्मा लगाए बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में चलती नजर आ रही हैं. करीना ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इतने लंबे समय तक के लिए अपनी गर्ल गैंग से दूर रहने में वाकई में बेहद मुश्किल हो रही है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस तस्वीर को देखकर मालूम पड़ता है कि इसे किसी फिल्म या शो के चलते लिया गया है.
अमेजन प्राइम वीडियो ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप सभी एक अलग शो के हकदार हैं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस पर करीना ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'मुझे पता है आप किस दिशा में जा रहे हैं - आप फोर मोर शॉट्स सीजन 3 की बात कर रहे हैं, है ना?'
पढ़ें- 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' सीजन 2 का म्यूजिक एलबम हुआ लॉन्च, जोड़े गए 7 नए गाने
यह सीरीज मुंबई में रहने वाली चार महिलाओं की कहानी बयां करती है. इसका हालिया सीजन अगले दिन प्रीमियर हो रहा है. इसमें मानवी गागरू, सयानी गुप्ता, कृति कुल्हारी और वीजे बानी लीड रोल्स निभा रहे हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस