ETV Bharat / sitara

करीना कपूर खान ने शेयर किया Best Part of 2021, देखें ये तस्वीर - Kareena kapoor khan Post

सारा अली खान के बाद उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान ने एक तस्वीर के जरिए साल 2021 का बेस्ट पार्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. करीना की इस तस्वीर को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं.

Kareena kapoor khan
करीना कपूर खान
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 12:57 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार्स नए साल को अपने ही अंदाज में मनाते हैं. कोरोना वायरस ने बीते दो सालों से सभी सेलिब्रेशन पर पारी फेरा हुआ है. बावजूद इसके बॉलीवुड स्टार्स अब नए साल को इस बार भी सोशल मीडिया पर खुलकर इन्जॉय करते दिख रहे हैं. इस कड़ी में करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर साल 2021 के जाते-जाते एक तस्वीर शेयर कर साल 2021 के बेस्ट पार्ट के बारे में बताया है. .

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस साल पैदा हुए दूसरे बेटे जहांगीर अली खान की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में जेह अपने नटखट अंदाज में बैठे दिख रहे हैं. करीना ने इस फोटो को शेयर कर लिखा है, 'जेह के दिख रहे दो दांत साल 2021 का बेस्ट पार्ट हैं, 31 दिसंबर, मेरा बेटा, नए साल के लिए आशीर्वाद'.

Kareena kapoor khan Post
करीना कपूर खान का पोस्ट

इससे पहले बृहस्पतिवार को करीना कपूर खान ने हबी सैफ अली खान की एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'मेरी सुबह, सैफ-बेबो क्या आप इंस्टाग्राम पर अगली तस्वीर पेश कर रहे हो? सैफू एंड टिम-टिम लवू यू माय बॉयज'.

बता दें, करीना कपूर खान हाल ही में कोरोना से उबरी हैं. वह कोरोना होने के बाद 14 दिन क्वारंटाइन पीरियड में रही थीं. वहीं, क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने पर करीना पति-बच्चों संग तुरंत क्रिसमस पार्टी इन्जॉय करने चली गई थीं.

इससे पहले करीना कपूर खान की सौतेली बेटी सारा अली खान ने भी साल 2021 को अपने अंदाज में बिदाई दी है. सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साल 2021 में जिया एक-एक पल दिखा रही हैं.

ये भी पढे़ं : सारा अली खान ने 2021 को ऐसे कहा अलविदा, फैंस खूब लाइक कर रहे वीडियो

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार्स नए साल को अपने ही अंदाज में मनाते हैं. कोरोना वायरस ने बीते दो सालों से सभी सेलिब्रेशन पर पारी फेरा हुआ है. बावजूद इसके बॉलीवुड स्टार्स अब नए साल को इस बार भी सोशल मीडिया पर खुलकर इन्जॉय करते दिख रहे हैं. इस कड़ी में करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर साल 2021 के जाते-जाते एक तस्वीर शेयर कर साल 2021 के बेस्ट पार्ट के बारे में बताया है. .

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस साल पैदा हुए दूसरे बेटे जहांगीर अली खान की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में जेह अपने नटखट अंदाज में बैठे दिख रहे हैं. करीना ने इस फोटो को शेयर कर लिखा है, 'जेह के दिख रहे दो दांत साल 2021 का बेस्ट पार्ट हैं, 31 दिसंबर, मेरा बेटा, नए साल के लिए आशीर्वाद'.

Kareena kapoor khan Post
करीना कपूर खान का पोस्ट

इससे पहले बृहस्पतिवार को करीना कपूर खान ने हबी सैफ अली खान की एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'मेरी सुबह, सैफ-बेबो क्या आप इंस्टाग्राम पर अगली तस्वीर पेश कर रहे हो? सैफू एंड टिम-टिम लवू यू माय बॉयज'.

बता दें, करीना कपूर खान हाल ही में कोरोना से उबरी हैं. वह कोरोना होने के बाद 14 दिन क्वारंटाइन पीरियड में रही थीं. वहीं, क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने पर करीना पति-बच्चों संग तुरंत क्रिसमस पार्टी इन्जॉय करने चली गई थीं.

इससे पहले करीना कपूर खान की सौतेली बेटी सारा अली खान ने भी साल 2021 को अपने अंदाज में बिदाई दी है. सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साल 2021 में जिया एक-एक पल दिखा रही हैं.

ये भी पढे़ं : सारा अली खान ने 2021 को ऐसे कहा अलविदा, फैंस खूब लाइक कर रहे वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.