ETV Bharat / sitara

करीना कपूर हुईं कजिन के रोके के लिए बेंगलूरू एयरपोर्ट पर तैयार - करीना कपूर बेंगलुरू एयपोर्ट मेक-अप वीडियो

बॉलीवुड डीवा बीते शनिवार बेंगलुरू में एक फैशन स्टोर की ओपनिंग करने पहुंची थीं और अपने बिजी शेड्यूल के चलते उन्हें अपने कजिन के रोके की रस्म के लिए बेंगलुरू एयरपोर्ट पर ही तैयार होना पड़ा.

Kareena gets ready at Bengaluru airport for cousin's roka
Kareena gets ready at Bengaluru airport for cousin's roka
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 4:29 PM IST

बेंगलुरूः अपने बिजी शेड्यूल के चलते, अभिनेत्री करीना कपूर खान को उनकी कजिन अरमान जैन के रोके की रस्म(शादी से पहले की रस्म) में शामिल होने के लिए बेंगलुरू एयरपोर्ट पर ही तैयार होना पड़ा.

अभिनत्री का एयरपोर्ट पर मेक-अप करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

अभिनेत्री अपने रेड एथनिक सूट में खूबसूरत लग रहीं हैं. करीना को वीडियो में अपने हेयर स्टाइलिंग और मेक-अप के दौरान कहते हुए सुना जा सकता है, 'मेरा नया मेक-अप रूम, द बेंगलुरू एयरपोर्ट.'

करीना बैंगलुरू में एक फैशन स्टोर की लॉन्चिंग के लिए पहुंची थीं.

अभिनेत्री के कजिन अरमान के रोके की रस्म मुंबई में शनिवार को हुआ था. समारोह में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल थे, इनमें ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रंधीर कपूर, करिश्मा कपूर, कियारा आडवाणी और तारा सुतारिया प्रमुख हैं.

पढ़ें- टिक टॉक पर चुनौती देते दिखे रणबीर-आलिया

करीना के साथ उनके पति सैफ अली खान भी रोके में पहुंचे थे, अभिनेता ने इस खास मौके के लिए सफेद कुर्ता-पैजामा पहना हुआ था.

अरमान स्वर्गीय द लेट राज कपूर के पोते और रीमा जैन के बेटे हैं. उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा को इसी साल जुलाई में प्रपोज किया था.

अभिनेत्री की बात करें तो वह यहां फैशन स्टोर की ओपनिंग करने पहुंची थीं. इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए करीना ने अपने विंटर फैशन का भी जिक्र किया. उसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म पूरी कॉमिक है लेकिन अंत में आकर उसमें ड्रामा बढ़ जाता है.

फिल्म की कहानी 2 कॉमिक कपल्स की है जो आईवीएफ के जरिए बच्चा करने की कोशिश कर रहें हैं, लेकिन गलती से दोनों के सैंप्ल्स मिक्स हो जाते हैं और फिर वहां से शुरू होती है सारी मुसीबतें.

फिल्म में अभिनेत्री के अलावा लीड रोल्स में हैं अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ. राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड और धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होगी.

इनपुट्स- आईएएनएस

बेंगलुरूः अपने बिजी शेड्यूल के चलते, अभिनेत्री करीना कपूर खान को उनकी कजिन अरमान जैन के रोके की रस्म(शादी से पहले की रस्म) में शामिल होने के लिए बेंगलुरू एयरपोर्ट पर ही तैयार होना पड़ा.

अभिनत्री का एयरपोर्ट पर मेक-अप करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

अभिनेत्री अपने रेड एथनिक सूट में खूबसूरत लग रहीं हैं. करीना को वीडियो में अपने हेयर स्टाइलिंग और मेक-अप के दौरान कहते हुए सुना जा सकता है, 'मेरा नया मेक-अप रूम, द बेंगलुरू एयरपोर्ट.'

करीना बैंगलुरू में एक फैशन स्टोर की लॉन्चिंग के लिए पहुंची थीं.

अभिनेत्री के कजिन अरमान के रोके की रस्म मुंबई में शनिवार को हुआ था. समारोह में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल थे, इनमें ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रंधीर कपूर, करिश्मा कपूर, कियारा आडवाणी और तारा सुतारिया प्रमुख हैं.

पढ़ें- टिक टॉक पर चुनौती देते दिखे रणबीर-आलिया

करीना के साथ उनके पति सैफ अली खान भी रोके में पहुंचे थे, अभिनेता ने इस खास मौके के लिए सफेद कुर्ता-पैजामा पहना हुआ था.

अरमान स्वर्गीय द लेट राज कपूर के पोते और रीमा जैन के बेटे हैं. उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा को इसी साल जुलाई में प्रपोज किया था.

अभिनेत्री की बात करें तो वह यहां फैशन स्टोर की ओपनिंग करने पहुंची थीं. इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए करीना ने अपने विंटर फैशन का भी जिक्र किया. उसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म पूरी कॉमिक है लेकिन अंत में आकर उसमें ड्रामा बढ़ जाता है.

फिल्म की कहानी 2 कॉमिक कपल्स की है जो आईवीएफ के जरिए बच्चा करने की कोशिश कर रहें हैं, लेकिन गलती से दोनों के सैंप्ल्स मिक्स हो जाते हैं और फिर वहां से शुरू होती है सारी मुसीबतें.

फिल्म में अभिनेत्री के अलावा लीड रोल्स में हैं अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ. राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड और धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होगी.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

करीना कपूर कजिन के रोके के लिए बेंगलूरू एयरपोर्ट पर हुईं तैयार

बेंगलुरूः अपने बिजी शेड्यूल के चलते, अभिनेत्री करीना कपूर खान को उनकी कजिन अरमान जैन के रोके की रस्म(शादी से पहले की रस्म) में शामिल होने के लिए बेंगलुरू एयरपोर्ट पर ही तैयार होना पड़ा.

अभिनत्री का एयरपोर्ट पर मेक-अप करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

अभिनेत्री अपने रेड एथनिक सूट में खूबसूरत लग रहीं हैं. करीना को वीडियो में अपने हेयर स्टाइलिंग और मेक-अप के दौरान कहते हुए सुना जा सकता है, 'मेरा नया मेक-अप रूम, द बेंगलुरू एयरपोर्ट.'

करीना बैंगलुरू में एक फैशन स्टोर की लॉन्चिंग के लिए पहुंची थीं.

अभिनेत्री के कजिन अरमान के रोके की रस्म मुंबई में शनिवार को हुआ था. समारोह में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल थे, इनमें ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रंधीर कपूर, करिश्मा कपूर, कियारा आडवाणी और तारा सुतारिया प्रमखु हैं.

करीना के साथ उनके पति सैफ अली खान भी रोके में पहुंचे थे, अभिनेता ने इस खास मौके के लिए सफेद कुर्ता-पैजामा पहना हुआ था.

अरमान स्वर्गीय द लेट राज कपूर के पोते और रीमा जैन के बेटे हैं. उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा को इसी साल जुलाई में प्रपोज किया था.

अभिनेत्री की बात करें तो वह यहां फैशन स्टोर की ओपनिंग करने पहुंची थीं. इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए करीना ने अपने विंटर फैशन का भी जिक्र किया. उसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म पूरी कॉमिक है लेकिन अंत में आकर उसमें ड्रामा बढ़ जाता है.

फिल्म की कहानी 2 कॉमिक कपल्स की है जो आईवीएफ के जरिए बच्चा करने की कोशिश कर रहें हैं, लेकिन गलती से दोनों के सैंप्ल्स मिक्स हो जाते हैं और फिर वहां से शुरू होती है सारी मुसीबतें.

फिल्म में अभिनेत्री के अलावा लीड रोल्स में हैं अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ. राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड और धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होगी.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.