ETV Bharat / sitara

आरती सिंह के बर्थडे पर करण-बिपाशा ने खास अंदाज में दी बधाई - karan bipasha

करण सिंह ग्रोवर और उनकी पत्नी बिपाशा बसु ने 'बिग बॉस 13' फेम आारती सिंह को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. करण ने इंस्टाग्राम पर बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, तो वहीं बिपाशा ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया.

Karan singh grover, bipasha basu, Karan singh grover wishes arti singh birthday, Karan singh grover, bipasha basu pen birthday messages for arti singh, करण सिंह ग्रोवर, आरती सिंह बर्थडे, बिपाशा बसु
Courtesy : Social Media
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 5:04 PM IST

मुंबई : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में आईं प्रतिभागी आारती सिंह रविवार के दिन अपना जन्मदिन मना रही हैं.

ऐसे में उनके तमाम दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं, जिनमें करण सिंह ग्रोवर और अभिनेत्री बिपाशा बसु का भी नाम शामिल है.

करण ने सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह आरती के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

करण ने इसके साथ लिखा, "आरती तुम्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई..तुम्हारे जितनी किसी साफ दिल के इंसान का मिलना काफी दुर्लभ है. मैं अपनी जिंदगी में तुम्हें पाकर धन्य हूं. यह ब्रह्मांड तुम्हें असीम व अनंत खुशी, प्यार और सफलता का आशीर्वाद दे. हमेशा चमकती रहो."

करण की पत्नी व अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी आरती को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "हमेशा खुश रहो."

Karan singh grover, bipasha basu, Karan singh grover wishes arti singh birthday, Karan singh grover, bipasha basu pen birthday messages for arti singh, करण सिंह ग्रोवर, आरती सिंह बर्थडे, बिपाशा बसु
Courtesy : Social Media

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में आईं प्रतिभागी आारती सिंह रविवार के दिन अपना जन्मदिन मना रही हैं.

ऐसे में उनके तमाम दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं, जिनमें करण सिंह ग्रोवर और अभिनेत्री बिपाशा बसु का भी नाम शामिल है.

करण ने सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह आरती के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

करण ने इसके साथ लिखा, "आरती तुम्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई..तुम्हारे जितनी किसी साफ दिल के इंसान का मिलना काफी दुर्लभ है. मैं अपनी जिंदगी में तुम्हें पाकर धन्य हूं. यह ब्रह्मांड तुम्हें असीम व अनंत खुशी, प्यार और सफलता का आशीर्वाद दे. हमेशा चमकती रहो."

करण की पत्नी व अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी आरती को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "हमेशा खुश रहो."

Karan singh grover, bipasha basu, Karan singh grover wishes arti singh birthday, Karan singh grover, bipasha basu pen birthday messages for arti singh, करण सिंह ग्रोवर, आरती सिंह बर्थडे, बिपाशा बसु
Courtesy : Social Media

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.