मुंबई : डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने कोरोना वायरस के कारण चलने वाले लॉकडाउन में अपने दोनों बच्चों के साथ पूरा समय बिताया.
करण आय दिन बच्चों की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. साथ ही एक और प्रोफेशन में हाथ आजमाते हुए उन्होंने एक किताब लिखी है, जिसमें वह अपने पैरेंटिग एक्सपीरियंस के बारे में बताएंगे.
इस बात की जानकारी करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस बात का ऐलान करते हुए करण ने अपने पोस्ट में लिखा, ''एक स्पेशल चीज को आपके साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मेरी पहली पिक्चर बुक बच्चों के लिए. जल्द ही.''
इस बुक को लिखने में ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर की मदद की है इसलिए उन्होंने अपने पोस्ट में ट्विंकल खन्ना को धन्यवाद भी कहा है. डायरेक्टर ने लिखा, 'ट्विंकल खन्ना इस काम में मदद के लिए धन्यवाद.'
करण की इस किताब की अनाउंसमेंट के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है.
बता दें करण ने इससे पहले ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' लिखी है. यह किताब उनकी जिंदगी के कई गहरे राज और अनकही पहलुओं को खोलकर रखती है. उनकी यह ऑटोबायोग्राफी 9 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी. इस किताब में उनके बचपन से लेकर अब तक का जिक्र किया हुआ है.
वहीं करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिमसें 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' शामिल है.
पढ़ें : सुशांत के वित्तीय खातों को संभालती थीं रिया चक्रवर्ती : श्रुति मोदी
'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य नजर आएंगे. वहीं तख्त में अनिल कपूर, करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी नज़र आएंगे.