ETV Bharat / sitara

करण जौहर ने बच्चों से प्रेरित होकर लिख डाली बुक, जल्द करेंगे लॉन्च - Karan Johar writes a children's book inspired by his twins

फिल्म निर्माता करण जौहर ने लॉकडाउन में अपने दोनों बच्चों रूही और यश के साथ एक अच्छा समय व्यतीत किया. जिसकी झलक उनके द्वारा साझा किए गए वीड‍ियोज में देखने को मिलता था. अब वह अपने इसी एक्सपीरियंस को किताब का रूप दे रहे हैं. करण ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का ऐलान किया कि वह जल्द ही बच्चों की पिक्चर बुक लेकर आ रहे हैं.

Karan Johar writes a children's book inspired by his twins
करण जौहर ने बच्चों से प्रेरित होकर लिख डाली बुक, जल्द करेंगे लॉन्च
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 7:09 PM IST

मुंबई : डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने कोरोना वायरस के कारण चलने वाले लॉकडाउन में अपने दोनों बच्चों के साथ पूरा समय बिताया.

करण आय दिन बच्चों की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. साथ ही एक और प्रोफेशन में हाथ आजमाते हुए उन्होंने एक किताब लिखी है, जिसमें वह अपने पैरेंटिग एक्सपीरियंस के बारे में बताएंगे.

इस बात की जानकारी करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए दी.

इस बात का ऐलान करते हुए करण ने अपने पोस्ट में लिखा, ''एक स्पेशल चीज को आपके साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मेरी पहली पिक्चर बुक बच्चों के लिए. जल्द ही.''

इस बुक को लिखने में ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर की मदद की है इसलिए उन्होंने अपने पोस्ट में ट्विंकल खन्ना को धन्यवाद भी कहा है. डायरेक्टर ने लिखा, 'ट्विंकल खन्ना इस काम में मदद के लिए धन्यवाद.'

Karan Johar writes a children's book inspired by his twins
करण जौहर के बच्चे रूही और यश

करण की इस किताब की अनाउंसमेंट के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है.

बता दें करण ने इससे पहले ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' लिखी है. यह किताब उनकी जिंदगी के कई गहरे राज और अनकही पहलुओं को खोलकर रखती है. उनकी यह ऑटोबायोग्राफी 9 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी. इस किताब में उनके बचपन से लेकर अब तक का जिक्र किया हुआ है.

वहीं करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिमसें 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' शामिल है.

पढ़ें : सुशांत के वित्तीय खातों को संभालती थीं रिया चक्रवर्ती : श्रुति मोदी

'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य नजर आएंगे. वहीं तख्त में अनिल कपूर, करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी नज़र आएंगे.

मुंबई : डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने कोरोना वायरस के कारण चलने वाले लॉकडाउन में अपने दोनों बच्चों के साथ पूरा समय बिताया.

करण आय दिन बच्चों की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. साथ ही एक और प्रोफेशन में हाथ आजमाते हुए उन्होंने एक किताब लिखी है, जिसमें वह अपने पैरेंटिग एक्सपीरियंस के बारे में बताएंगे.

इस बात की जानकारी करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए दी.

इस बात का ऐलान करते हुए करण ने अपने पोस्ट में लिखा, ''एक स्पेशल चीज को आपके साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मेरी पहली पिक्चर बुक बच्चों के लिए. जल्द ही.''

इस बुक को लिखने में ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर की मदद की है इसलिए उन्होंने अपने पोस्ट में ट्विंकल खन्ना को धन्यवाद भी कहा है. डायरेक्टर ने लिखा, 'ट्विंकल खन्ना इस काम में मदद के लिए धन्यवाद.'

Karan Johar writes a children's book inspired by his twins
करण जौहर के बच्चे रूही और यश

करण की इस किताब की अनाउंसमेंट के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है.

बता दें करण ने इससे पहले ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' लिखी है. यह किताब उनकी जिंदगी के कई गहरे राज और अनकही पहलुओं को खोलकर रखती है. उनकी यह ऑटोबायोग्राफी 9 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी. इस किताब में उनके बचपन से लेकर अब तक का जिक्र किया हुआ है.

वहीं करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिमसें 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' शामिल है.

पढ़ें : सुशांत के वित्तीय खातों को संभालती थीं रिया चक्रवर्ती : श्रुति मोदी

'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य नजर आएंगे. वहीं तख्त में अनिल कपूर, करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी नज़र आएंगे.

Last Updated : Sep 1, 2020, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.