मुंबई: फिल्मेकर करण जौहर को शुक्रवार सुबह से ही ट्रोल किया जा रहा है और उनके नाम के साथ एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, 2019 में अपने निवास पर कथित ड्रग्स पार्टी के सिलसिले में एक दिन पहले उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का नोटिस मिला है.
इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "कॉफी विद एनसीबी. यह वास्तव में उनके हास्यास्पद शो कॉफी विद करण जौहर से ज्यादा दिलचस्प होना चाहिए."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "रोजेज आर रेड.. वायलेट्स आर ब्लू.. लेट्स डिस्ट्रॉय देयर इगो टूगेदर मी एंड यू .. चलो हम और आप बॉलीवुड की सफाई करते हैं."
अन्य ने लिखा, "अरे वाह, आप शक्तिशाली हो सकते हैं. लेकिन उस सारी शक्ति के बावजूद, एक दिन आपको अपने सभी पापों के लिए भुगतान करना होता है."
जौहर इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया ट्रोलिंग के शिकार हुए थे. फिल्मकार को कथित रूप से फिल्म उद्योग के भीतर भाई-भतीजावाद के प्रचार के लिए नेटिजन्स द्वारा ट्रोल किया गया था. नेटिजन्स ने शुक्रवार को एक बार फिर इस विषय को उठाया, फिल्मकार पर अपना गुस्सा निकाला.
पढ़ें : वासन बाला की सुपरहीरो फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन ?
एक यूजर ने लिखा, "बड़ी ब्रेकिंग. एनसीबी ने नेपोटिज्म के फादर को बुलाया है. हैशटैग वी स्टैंड फॉर एसएसआर जस्टिस."
गौरतलब है कि एनसीबी ने पिछले कुछ महीनों में सुशांत सिंह राजपूत की मौत और अन्य मामलों से संबंधित अलग-अलग ड्रग्स मामलों के संबंध में कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ की है.
(इनपुट- आईएएनएस)