मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर सोशल मीडिया के निशाने पर हैं. लोग उन्हें इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने और स्टार किड्स का समर्थन करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
इसी बीच रिपोर्ट्स आई हैं कि पूरे विवाद से दुखी करण ने 'मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज' (MAMI/मामी) नामक मशहूर फिल्म संस्था से इस्तीफा दे चुके हैं.
मिल रही खबर के मुताबिक उन्होंने बोर्ड के दूसरे पदाधिकारियों को इस्तीफा देने के संबंध में मेल कर दिया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दीपिका पादुकोण उन्हें समझाने की कोशिश कर रही हैं. मामी के पैनल में विक्रमादित्य मोटवाने, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जोया अख्तर और कबीर खान भी शामिल हैं.
बता दें कि बीते दिनों में होने वाली ट्रोलिंग से तंग आकर कई मेनस्ट्रीम सेलेब्स ने अपने इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन को लिमिट कर दिया है जिनमें करण भी शामिल हैं.
इंस्टाग्राम पर करण ने आखिरी पोस्ट 14 जून को किया था जब सुशांत के आत्महत्या की खबर सामने आई थी.
करण ने अभिनेता के निधन के गम में पोस्ट लिखते हुए कहा था कि वह इस घटना के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं क्योंकि वह अभिनेता के साथ बातचीत नहीं कर पाए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- नेपोटिज्म विवाद : आलिया-करीना-करण ने इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन को किया सीमित
करण के अलावा आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, अभिषेक बच्चन, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, सोमन कपूर और सलमान खान आदि को सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और स्टार पावर प्ले के मुद्दे पर लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है.