ETV Bharat / sitara

'गली ब्वॉय' देख करण जौहर ने रणवीर-आलिया के लिए कही ये बात... - रणवीर सिंह

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'गली ब्वॉय' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म की दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने काफी तारीफ की है. 'गली ब्वॉय' बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा-खासा कलेक्शन भी कर रही है. इसी कड़ी में फिल्म मेकर करण जौहर फिल्म को देखकर काफी इमोशनल हो गए.

Pic- Instagram
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 9:52 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर कहे जाने वाले रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'गली ब्वॉय' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म की दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने काफी तारीफ की है. 'गली ब्वॉय' बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा-खासा कलेक्शन भी कर रही है. इसी कड़ी में फिल्म मेकर करण जौहर फिल्म को देखकर काफी इमोशनल हो गए.


जी हां, 'गली ब्वॉय' को देखने के बाद फिल्म मेकर करण जौहर ने इस फिल्म और इसकी स्टार कास्ट की जमकर तारीफ की है. साथ ही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के लिए इमोशनल शब्द भी कहे हैं.


करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'गली ब्वॉय' से जुड़े आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के किरदार की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने तस्वीर के साथ पोस्ट में आलिया और रणवीर सिंह की एक्टिंग को काफी शानदार बताया.

Pic- Instagram
Pic- Instagram


करण जौहर ने 'गली ब्वॉय' में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को थरथरा देने वाली बताया. वहीं आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए फिल्म मेकर ने लिखा- 'सफीना के किरादर में तुम ज्वालामुखी जैसी हो, जो पर्दे पर इस चीज का उत्साह बढ़ाकर रखती है कि यह आगे क्या करेंगी.'


इतना ही नहीं करण ने 'गली ब्वॉय' के अन्य किरदारों और डायरेक्टर की भी जमकर तारीफ की. करण ने जोया अख्तर को टैग करते हुए उनकी तारीफ में लिखा- 'जोया ने मुंबई की असलियत को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है. उन्होंने अपने प्रतिभाशाली बैग से धीरे-धीरे निर्देशन के कई रंगों का खुलासा किया. जिसके पीछे आप एक लैंप लेकर चलने लगते हैं। #apnatimeaayega आपकी जिंदगी का मूलमंत्र हो गया है.'


आपको बता दें कि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'गली ब्वॉय' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है. हालांकि दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अगले ही दिन रणवीर की इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली. खबरों की मानें तो फिल्म महज 5 दिन में 80 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.

हैदराबाद: बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर कहे जाने वाले रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'गली ब्वॉय' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म की दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने काफी तारीफ की है. 'गली ब्वॉय' बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा-खासा कलेक्शन भी कर रही है. इसी कड़ी में फिल्म मेकर करण जौहर फिल्म को देखकर काफी इमोशनल हो गए.


जी हां, 'गली ब्वॉय' को देखने के बाद फिल्म मेकर करण जौहर ने इस फिल्म और इसकी स्टार कास्ट की जमकर तारीफ की है. साथ ही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के लिए इमोशनल शब्द भी कहे हैं.


करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'गली ब्वॉय' से जुड़े आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के किरदार की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने तस्वीर के साथ पोस्ट में आलिया और रणवीर सिंह की एक्टिंग को काफी शानदार बताया.

Pic- Instagram
Pic- Instagram


करण जौहर ने 'गली ब्वॉय' में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को थरथरा देने वाली बताया. वहीं आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए फिल्म मेकर ने लिखा- 'सफीना के किरादर में तुम ज्वालामुखी जैसी हो, जो पर्दे पर इस चीज का उत्साह बढ़ाकर रखती है कि यह आगे क्या करेंगी.'


इतना ही नहीं करण ने 'गली ब्वॉय' के अन्य किरदारों और डायरेक्टर की भी जमकर तारीफ की. करण ने जोया अख्तर को टैग करते हुए उनकी तारीफ में लिखा- 'जोया ने मुंबई की असलियत को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है. उन्होंने अपने प्रतिभाशाली बैग से धीरे-धीरे निर्देशन के कई रंगों का खुलासा किया. जिसके पीछे आप एक लैंप लेकर चलने लगते हैं। #apnatimeaayega आपकी जिंदगी का मूलमंत्र हो गया है.'


आपको बता दें कि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'गली ब्वॉय' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है. हालांकि दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अगले ही दिन रणवीर की इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली. खबरों की मानें तो फिल्म महज 5 दिन में 80 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.

Keywords: Amitabh Bachchan, Nagraj Manjule, Sairat, Vijay Barse, Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Raaj Hiremath, Savita Raj Hiremath,latest mews on Amitabh Bachchan, Jhund, Jhund release date, Jhund star cast

Amitabh Bachchan's 'Jhund' to release on September 20

Description: The 'Sairat' director Nagraj Manjule's Bollywood debut, "Jhund", featuring Amitabh Bachchan gets release date.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.