मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर, जिन्हें प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा गया है, उनका कहना है कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि इसी साल कंगना को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पढ़ें: जब तापसी ने मोलेस्टर को इस तरह चखाया मजा
कंगना रनौत और करण जौहर के साथ ही एकता कपूर, अदनान सामी को भी पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. पद्मश्री सम्मान पाकर सभी कलाकार बेहद खुश हैं. अब ऐसे में करण और कंगना ने एक-दूसरे को पद्म श्री सम्मान मिलने की बधाई दी है. करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कंगना की जमकर तारीफें की और कहा कि अगर मेरे पास उनके लिए फिल्में होंगी तो मैं उन्हें जरूर फोन करुंगा.
एक बातचीत के दौरान करण जौहर ने, कंगना के साथ चल रहे तनाव को लेकर ढेर सारी बातें की और पद्मश्री सम्मान मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की. करण ने कहा कि जब पद्म श्री की घोषणा हुई तब वह इटली में थे. कंगना को सम्मानित किए जाने पर करण ने कहा कि वह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों के साथ खुद को साबित किया है और वह यह अवार्ड मिलना डिसर्व करती हैं. एकता और अदनान सामी के अलावा, मैं कंगना के साथ पद्म श्री लेने के लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
करण जौहर ने आगे कहा कि हम दोनों के बीच किसी तरह की टेंशन रहती है. मगर जब भी हम किसी पब्लिक इवेंट पर मिलते हैं तो एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. एक फिल्ममेकर के तौर पर मैं कंगना के टैलेंट का सम्मान करता हूं. मेरे और कंगना के बारे कुछ भी कहा गया है या लिखा गया है, मुझे लगता है कि मैं अपने दिल में किसी भी तरह की दुश्मनी नहीं रखता हूं. अगर कल मेरे पास उनके लिए कोई फिल्म होगी तो उन्हें कॉल करने में मैं थोड़ा भी संकोच नहीं करूंगा.
आपको बता दें कि, इससे पहले कंगना रनौत, करण जौहर को पद्म श्री मिलने पर बधाई दे चुकी हैं. एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा था कि मैं दिल से उन्हें बधाई देती हूं. मुझे लगता है कि वह इस अवॉर्ड के हकदार हैं. बतौर प्रोड्यूसर, उन्होंने कई फिल्में बनाईं. फिर चाहे केसरी हो या फिर गुड न्यूज, ये सभी शानदार हैं. उन्होंने कहा, 'भले ही उनके पिता ने उन्हें एक शुरुआत दी, लेकिन वह अपने प्रयासों और योग्यता के कारण शीर्ष पर पहुंचे हैं.'