ETV Bharat / sitara

'सूर्यवंशी' से हटाया गया को-प्रोड्यूसर करण जौहर का नाम? मेकर्स ने बताया सच

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से फिल्ममेकर करण जौहर नेपोटिज्म के मामले पर फिर से घिर गए हैं. उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि करण जौहर के खिलाफ चल रहे मुहिम को देखते हुए फिल्म 'सूर्यवंशी' से उनका नाम हटा दिया गया है. करण जौहर सूर्यवंशी के प्रोड्यूसर हैं. हालांकि अब फिल्ममेकर्स ने साफ किया है कि ये सभी खबरें झूठी हैं.

Karan Johar out from Sooryavanshi
Karan Johar out from Sooryavanshi
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:32 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से करण जौहर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल रहे हैं. इस बीच ख़बर आई कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्म 'सूर्यवंशी' से करण जौहर को बाहर कर दिया गया है. वह इस फ़िल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया गया कि अब करण जौहर 'सूर्यवंशी' का हिस्सा नहीं रहे. हालांकि अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. सभी खबरें झूठी हैं.

जी हां, बुधवार के दिन करण जौहर को लेकर खबरें रहीं कि वह अब प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म 'सूर्यवंशी' का हिस्सा नहीं रहे. अक्षय कुमार अभिनीत और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से करण का नाम हटा दिया गया है और उनके इन्वेस्टमेंट को भी लौटी दिया गया है. हालांकि अब सच सामने आ चुका है.

दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सच्चाई बताते हुए ट्वीट किया कि जरूरी सूचना. करण जौहर के बारे में कहा जा रहा था कि वह सूर्यवंशी फिल्म के प्रोड्यूसर नहीं रहे हैं, यह खबर झूठी है. रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने इसपर साफ कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं.

बता दें कि सूर्यवंशी को धर्मा प्रोडक्शन और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाया है. फ़िल्म रिलीज़ के लिए तैयार है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अब दिसंबर तक टाल दिया गया है. पहले फ़िल्म के ओटीटी रिलीज़ की भी चर्चा थी. हालांकि, बाद में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कहा कि वह सिनेमाघर खुलने का इंतज़ार करेंगे.

Read More: नेपोटिज्म विवाद के चलते करण जौहर ने 'मामी' बोर्ड से दिया इस्तीफा?

'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर ने काफी धूम मचाई थी. फिल्म में अक्षय कुमार कॉप के अवतार में दिखाई देंगे. 'सूर्यवंशी' में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल करते नजर आएंगे.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से करण जौहर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल रहे हैं. इस बीच ख़बर आई कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्म 'सूर्यवंशी' से करण जौहर को बाहर कर दिया गया है. वह इस फ़िल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया गया कि अब करण जौहर 'सूर्यवंशी' का हिस्सा नहीं रहे. हालांकि अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. सभी खबरें झूठी हैं.

जी हां, बुधवार के दिन करण जौहर को लेकर खबरें रहीं कि वह अब प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म 'सूर्यवंशी' का हिस्सा नहीं रहे. अक्षय कुमार अभिनीत और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से करण का नाम हटा दिया गया है और उनके इन्वेस्टमेंट को भी लौटी दिया गया है. हालांकि अब सच सामने आ चुका है.

दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सच्चाई बताते हुए ट्वीट किया कि जरूरी सूचना. करण जौहर के बारे में कहा जा रहा था कि वह सूर्यवंशी फिल्म के प्रोड्यूसर नहीं रहे हैं, यह खबर झूठी है. रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने इसपर साफ कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं.

बता दें कि सूर्यवंशी को धर्मा प्रोडक्शन और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाया है. फ़िल्म रिलीज़ के लिए तैयार है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अब दिसंबर तक टाल दिया गया है. पहले फ़िल्म के ओटीटी रिलीज़ की भी चर्चा थी. हालांकि, बाद में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कहा कि वह सिनेमाघर खुलने का इंतज़ार करेंगे.

Read More: नेपोटिज्म विवाद के चलते करण जौहर ने 'मामी' बोर्ड से दिया इस्तीफा?

'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर ने काफी धूम मचाई थी. फिल्म में अक्षय कुमार कॉप के अवतार में दिखाई देंगे. 'सूर्यवंशी' में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल करते नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.