ETV Bharat / sitara

सुशांत के निधन के बाद ट्रोलिंग का करण पर हुआ बुरा असर, दोस्त ने बताया- रोते रहते हैं... - sushant SINGH RAJPUT

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उन पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिसके कारण वह बहुत परेशान हैं. इस बात का खुलासा उनके एक करीबी दोस्त ने किया और बताया कि करण अभी बात करने की हालत में नहीं हैं.

karan johar devasted receiving hatred over sushant death, seeks legal advice
सुशांत के निधन के बाद ट्रोलिंग का करण पर हुआ बुरा असर, दोस्त ने बताया- रोते रहते हैं...
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 12:40 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा सुर्खियों में है. ऐसे में कुछ कलाकारों पर मुसीबत का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है.

जिनमें फिल्म निर्माता करण जौहर का नाम भी शामिल है. करण को सुशांत के फैंस की नफरत झेलनी पड़ रही है, जो कि बेहिसाब है.

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जाने के बाद करण अब टूट चुके हैं.

उनके एक करीबी दोस्त ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि करण कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं, वह रोते रहते हैं.

एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में करण के दोस्त ने उनकी हालत के बारे में बताते हुए कहा, 'करण फिलहाल बुरी तरह टूट गए हैं. करण को कई सालों से ट्रोल किया जा रहा है, उन्हें लगने लगा था कि ये सब झेल-झेलकर उनकी चमड़ी मोटी हो गई है. लेकिन सुशांत की मौत के बाद लोगों ने जिस तरह उन्हें ट्रोल किया, लोगों की नज़र में ख़ुद के लिए इतनी नफरत देखकर वह बुरी तरह हिल गए हैं.'

बता दें, सुशांत सुसाइड केस को लेकर करण जौहर पर तीन- चार कोर्ट केस भी हो चुके हैं. उन पर नेपोटिज्म और सुशांत को डिप्रेशन में डालने का आरोप है, जिस वजह से सुशांत ने सुसाइड कर लिया.

करण के दोस्त ने आगे कहा, 'करण के करीबी लगभग सारे कलाकारों को ट्रोल किया जा रहा है और इन सबके लिए वह खुद को कसूरवार मान रहे हैं. उनके बच्चों को मारने की धमकी दी जा रही है. करण के वकील ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा है. वह फिलहाल बात करने की हालत में नहीं हैं. ये लड़ाई उनके बस के बाहर चली गई है. वह अभी एक ऐसे आदमी की तरह दिख रहे हैं, जिन्होंने किस्मत से मात खाई है.'

उन्होंने आगे कहा, 'अभी करण से बात करना बिल्कुल अच्छा अनुभव नहीं होता है. हम जब उन्हें कॉल करते हैं तो वह रोने लग जाते हैं. वह रोते रहते हैं और पूछते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या किया है जो उन्हें ये सब झेलना पड़ रहा है..'

अफवाहों की मानें सुशांत को कई प्रोडक्शन हाउस ने काम देना बंद कर दिया था- जैसे कि धर्मा, यशराज फिल्म्स, सलमान खान फिल्म्स आदि. जिस वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

जिसका असर उनके सोशल मीडिया हैंडल पर भी दिख रहा है.

गौरतलब है कि करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक ट्वीट में लिखा था कि मुझे लगता था कि तुम्हें बात करने के लिए लोग चाहिए. मेरी गलती है कि मैं तुमसे इतना कनेक्ट नहीं रह पाया. तुम्हारा जाना मुझे ये सीख दे गया.

  • This is heartbreaking....I have such strong memories of the times we have shared ...I can’t believe this ....Rest in peace my friend...when the shock subsides only the best memories will remain....💔 pic.twitter.com/H5XJtyL3FL

    — Karan Johar (@karanjohar) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : मशहूर फिल्म निर्माता हरीश शाह का 76 साल की उम्र में निधन

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रिलीज़ फिल्म 'ड्राइव' थी. जिसे धर्मा प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया था इस फिल्म को दो साल तक धर्मा प्रोडक्शन्स ने लटकाए रखा. इसके बाद किसी तरह ये फिल्म पूरी हुई थी.

बता दें सुशांत की अपकमिंग फिल्म 'दिल बेचारा' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसने अब तक कई रिकॉर्ड भी बना लिए है. फिल्म सुशांत के साथ लीड रोल में संजना सांघी नजर आएंगी.

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा सुर्खियों में है. ऐसे में कुछ कलाकारों पर मुसीबत का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है.

जिनमें फिल्म निर्माता करण जौहर का नाम भी शामिल है. करण को सुशांत के फैंस की नफरत झेलनी पड़ रही है, जो कि बेहिसाब है.

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जाने के बाद करण अब टूट चुके हैं.

उनके एक करीबी दोस्त ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि करण कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं, वह रोते रहते हैं.

एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में करण के दोस्त ने उनकी हालत के बारे में बताते हुए कहा, 'करण फिलहाल बुरी तरह टूट गए हैं. करण को कई सालों से ट्रोल किया जा रहा है, उन्हें लगने लगा था कि ये सब झेल-झेलकर उनकी चमड़ी मोटी हो गई है. लेकिन सुशांत की मौत के बाद लोगों ने जिस तरह उन्हें ट्रोल किया, लोगों की नज़र में ख़ुद के लिए इतनी नफरत देखकर वह बुरी तरह हिल गए हैं.'

बता दें, सुशांत सुसाइड केस को लेकर करण जौहर पर तीन- चार कोर्ट केस भी हो चुके हैं. उन पर नेपोटिज्म और सुशांत को डिप्रेशन में डालने का आरोप है, जिस वजह से सुशांत ने सुसाइड कर लिया.

करण के दोस्त ने आगे कहा, 'करण के करीबी लगभग सारे कलाकारों को ट्रोल किया जा रहा है और इन सबके लिए वह खुद को कसूरवार मान रहे हैं. उनके बच्चों को मारने की धमकी दी जा रही है. करण के वकील ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा है. वह फिलहाल बात करने की हालत में नहीं हैं. ये लड़ाई उनके बस के बाहर चली गई है. वह अभी एक ऐसे आदमी की तरह दिख रहे हैं, जिन्होंने किस्मत से मात खाई है.'

उन्होंने आगे कहा, 'अभी करण से बात करना बिल्कुल अच्छा अनुभव नहीं होता है. हम जब उन्हें कॉल करते हैं तो वह रोने लग जाते हैं. वह रोते रहते हैं और पूछते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या किया है जो उन्हें ये सब झेलना पड़ रहा है..'

अफवाहों की मानें सुशांत को कई प्रोडक्शन हाउस ने काम देना बंद कर दिया था- जैसे कि धर्मा, यशराज फिल्म्स, सलमान खान फिल्म्स आदि. जिस वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

जिसका असर उनके सोशल मीडिया हैंडल पर भी दिख रहा है.

गौरतलब है कि करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक ट्वीट में लिखा था कि मुझे लगता था कि तुम्हें बात करने के लिए लोग चाहिए. मेरी गलती है कि मैं तुमसे इतना कनेक्ट नहीं रह पाया. तुम्हारा जाना मुझे ये सीख दे गया.

  • This is heartbreaking....I have such strong memories of the times we have shared ...I can’t believe this ....Rest in peace my friend...when the shock subsides only the best memories will remain....💔 pic.twitter.com/H5XJtyL3FL

    — Karan Johar (@karanjohar) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : मशहूर फिल्म निर्माता हरीश शाह का 76 साल की उम्र में निधन

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रिलीज़ फिल्म 'ड्राइव' थी. जिसे धर्मा प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया था इस फिल्म को दो साल तक धर्मा प्रोडक्शन्स ने लटकाए रखा. इसके बाद किसी तरह ये फिल्म पूरी हुई थी.

बता दें सुशांत की अपकमिंग फिल्म 'दिल बेचारा' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसने अब तक कई रिकॉर्ड भी बना लिए है. फिल्म सुशांत के साथ लीड रोल में संजना सांघी नजर आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.