मुंबई : क्या आपको प्रीति जिंटा, शाहरुख खान और सैफ अली खान की फिल्म 'कल हो ना हो' याद है. जी हां, हम उसी मूवी की बात कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान का एक सीन देख आज भी लोग उन्हें कॉपी करने की कोशिश तो करते ही हैं. साथ ही साथ फिल्म की कहानी ने हर किसी को इमोशनल कर दिया था.
दरअसल, फिल्म 'कल हो ना हो' को 16 साल पूरे हो गए हैं. जैसा की हम सब जानते हैं कि यह फिल्म एक लव स्टोरी बेस्ड थी, जिसमें प्यार और दोस्ती जैसे सभी रिश्ते आपको बांधे रखते हैं. कुछ जगह तो दोस्ती और प्यार की यह कहानी आपको इमोशनल भी कर देती है.
यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म की स्टोरी के साथ इसके गाने भी फैंस को बेहद पसंद आए थे. वहीं, फिल्म के 16 साल पूरे होने पर करण जौहर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. करण ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'यह फिल्म मेरे पिता की आखिरी रिलीज, मेरी लिखी कहानी, हमेशा याद रहने वाले गाने और अद्भभुत कास्ट एक क्रू.... मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं.'
-
A love of a lifetime within a heartbeat! A film very close to my heart completes 16 years!!♥️#16YearsOfKalHoNaaHo @iamsrk @realpreityzinta #SaifAliKhan @nikkhiladvani @apoorvamehta18 #KalHoNaaHo pic.twitter.com/8nJ6WHCPs6
— Karan Johar (@karanjohar) November 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A love of a lifetime within a heartbeat! A film very close to my heart completes 16 years!!♥️#16YearsOfKalHoNaaHo @iamsrk @realpreityzinta #SaifAliKhan @nikkhiladvani @apoorvamehta18 #KalHoNaaHo pic.twitter.com/8nJ6WHCPs6
— Karan Johar (@karanjohar) November 28, 2019A love of a lifetime within a heartbeat! A film very close to my heart completes 16 years!!♥️#16YearsOfKalHoNaaHo @iamsrk @realpreityzinta #SaifAliKhan @nikkhiladvani @apoorvamehta18 #KalHoNaaHo pic.twitter.com/8nJ6WHCPs6
— Karan Johar (@karanjohar) November 28, 2019
पढ़ें- इस न्यू ईयर से होगी डर की शुरुआत, घोस्ट स्टोरीज का चलेगा वॉर
इसके साथ ही करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का गाना शेयर करते हुए लिखा- 'यह फिल्म हमेशा मेरे दिल के पास रहेगी.'
'कल हो ना हो' नैना नाम की लड़की की कहानी है, जिसमें उसे अमन से प्यार हो जाता है. अमन के उसकी जिंदगी में आने के बाद नैना हंसने और खुश रहने लगती है. फिल्म इमोशन्स, कॉमेडी और डॉंस जैसे तड़को से मिला एक अच्छा पैकेज है.
फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने म्यूजिक दिया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए नेशनस अवार्ड भी मिला था. प्रीति और शाहरुख की यह कहानी हर किसी की आंखों में आंसू ले आती है.