ETV Bharat / sitara

Birthday Special: करण की इस फिल्म ने फिल्‍मफेयर में जीतते थे 7 अवॉर्ड्स!....

बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड स्टार को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां.

karan johar birthday special
author img

By

Published : May 25, 2019, 1:18 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और होस्ट करण जौहर 25 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

करण जौहर एक मशहूर फिल्‍म निर्माता, स्‍क्रीनराइटर, कॉस्‍ट्यूम डिजाइनर हैं. इसके अलावा एक और बात है जो उन्‍हें बाकी फिल्‍म निर्माताओं से अलग बनाती है. वह है उनका स्‍टाइल सेंस. करण जौहर अपने स्‍टाइल सेंस के चलते ऐक्‍टर्स को भी मात देते हैं.
करण का जन्‍म मुंबई में हुआ था. करण को बचपन से ही इंडियन कमर्शल सिनेमा काफी भाता था. राज कपूर, यश चोपड़ा और सूरज बड़जात्‍या से काफी प्रभावित थे. करण ने फिल्‍म 'दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे' से अपने करियर की शुरुआत की.
इसी फिल्‍म पर काम करते वक्‍त शाहरुख ने उनहें अपनी खुद की फिल्‍मों का निर्देशन करने की सलाह दी. इसके बाद करण ने फिल्‍म 'कुछ कुछ होता है' बनाई और इस फिल्‍म ने फिल्‍मफेयर में 7 अवॉर्ड्स जीते. एक ओर जहां लोग करण की फिल्‍मों के दीवाने हैं.
वहीं करण जौहर कारों के लिए दीवाने हैं. उनके पास जैगवार, मर्सडीज, एस 560, बीएमडब्‍ल्‍यू सहित अन्‍य कार हैं. करण जौहर बताते हैं कि फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द इयर' के दौरान जब वह आलिया, सिद्धार्थ और वरुण के साथ काम कर रहे थे तब उनके मन में पिता बनने का भाव आया.इस बात का जिक्र करण ने अपनी किताब 'द सूइटेबल बॉय' में भी किया है. करण बताते हैं कि इन सभी कलाकारों के प्रति उनके मन में वही भाव है, जो एक पिता का अपने बच्‍चों के लिए होता है. पिता बनने की ख्‍वाहिश के चलते करण जौहर ने सरॉगसी का सहारा लिया. सरॉगसी की मदद से करण एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं. इनकी बेटी का नाम रूही और बेटे का नाम यश है.

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और होस्ट करण जौहर 25 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

करण जौहर एक मशहूर फिल्‍म निर्माता, स्‍क्रीनराइटर, कॉस्‍ट्यूम डिजाइनर हैं. इसके अलावा एक और बात है जो उन्‍हें बाकी फिल्‍म निर्माताओं से अलग बनाती है. वह है उनका स्‍टाइल सेंस. करण जौहर अपने स्‍टाइल सेंस के चलते ऐक्‍टर्स को भी मात देते हैं.
करण का जन्‍म मुंबई में हुआ था. करण को बचपन से ही इंडियन कमर्शल सिनेमा काफी भाता था. राज कपूर, यश चोपड़ा और सूरज बड़जात्‍या से काफी प्रभावित थे. करण ने फिल्‍म 'दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे' से अपने करियर की शुरुआत की.
इसी फिल्‍म पर काम करते वक्‍त शाहरुख ने उनहें अपनी खुद की फिल्‍मों का निर्देशन करने की सलाह दी. इसके बाद करण ने फिल्‍म 'कुछ कुछ होता है' बनाई और इस फिल्‍म ने फिल्‍मफेयर में 7 अवॉर्ड्स जीते. एक ओर जहां लोग करण की फिल्‍मों के दीवाने हैं.
वहीं करण जौहर कारों के लिए दीवाने हैं. उनके पास जैगवार, मर्सडीज, एस 560, बीएमडब्‍ल्‍यू सहित अन्‍य कार हैं. करण जौहर बताते हैं कि फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द इयर' के दौरान जब वह आलिया, सिद्धार्थ और वरुण के साथ काम कर रहे थे तब उनके मन में पिता बनने का भाव आया.इस बात का जिक्र करण ने अपनी किताब 'द सूइटेबल बॉय' में भी किया है. करण बताते हैं कि इन सभी कलाकारों के प्रति उनके मन में वही भाव है, जो एक पिता का अपने बच्‍चों के लिए होता है. पिता बनने की ख्‍वाहिश के चलते करण जौहर ने सरॉगसी का सहारा लिया. सरॉगसी की मदद से करण एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं. इनकी बेटी का नाम रूही और बेटे का नाम यश है.
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और होस्ट करण जौहर 25 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. 

करण जौहर एक मशहूर फिल्‍म निर्माता, स्‍क्रीनराइटर, कॉस्‍ट्यूम डिजाइनर हैं. इसके अलावा एक और बात है जो उन्‍हें बाकी फिल्‍म निर्माताओं से अलग बनाती है. वह है उनका स्‍टाइल सेंस. करण जौहर अपने स्‍टाइल सेंस के चलते ऐक्‍टर्स को भी मात देते हैं. 

करण का जन्‍म मुंबई में हुआ था. करण को बचपन से ही इंडियन कमर्शल सिनेमा काफी भाता था. राज कपूर, यश चोपड़ा और सूरज बड़जात्‍या से काफी प्रभावित थे. करण ने फिल्‍म 'दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे' से अपने करियर की शुरुआत की. 

इसी फिल्‍म पर काम करते वक्‍त शाहरुख ने उनहें अपनी खुद की फिल्‍मों का निर्देशन करने की सलाह दी. इसके बाद करण ने फिल्‍म 'कुछ कुछ होता है' बनाई और इस फिल्‍म ने फिल्‍मफेयर में 7 अवॉर्ड्स जीते. एक ओर जहां लोग करण की फिल्‍मों के दीवाने हैं. 

वहीं करण जौहर कारों के लिए दीवाने हैं. उनके पास जैगवार, मर्सडीज, एस 560, बीएमडब्‍ल्‍यू सहित अन्‍य कार हैं. करण जौहर बताते हैं कि फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द इयर' के दौरान जब वह आलिया, सिद्धार्थ और वरुण के साथ काम कर रहे थे तब उनके मन में पिता बनने का भाव आया.

इस बात का जिक्र करण ने अपनी किताब 'द सूइटेबल बॉय' में भी किया है. करण बताते हैं कि इन सभी कलाकारों के प्रति उनके मन में वही भाव है, जो एक पिता का अपने बच्‍चों के लिए होता है. पिता बनने की ख्‍वाहिश के चलते करण जौहर ने सरॉगसी का सहारा लिया. सरॉगसी की मदद से करण एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं. इनकी बेटी का नाम रूही और बेटे का नाम यश है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.