बेंगलुरु : कर्नाटक सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) शहर के उत्तरी भाग में स्थित कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के घर छापा मारा. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कथित तौर पर अभिनेत्री के तार जुड़े होने के छानबीन के एक हिस्से के रूप उनके द्वारा यह तलाशी ली गई. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्तोंदीप पाटिल ने यहां पत्रकारों को बताया, "कोर्ट से सर्च वारंट लेकर एक महिला इंस्टपेक्टर समेत सीसीबी के 7 जांचकर्ताओं ने रागिनी के पूरे अपार्टमेंट की तलाशी ली ताकि घर में बैन किए गए ड्रग्स के कुछ सुराग मिल जाएं."
-
Karnataka: Kannada actress Ragini detained by Central Crime Branch (CCB) in Bengaluru, in connection with a drug case. https://t.co/SfKkw9kmXC pic.twitter.com/mj4iRwROrI
— ANI (@ANI) September 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Karnataka: Kannada actress Ragini detained by Central Crime Branch (CCB) in Bengaluru, in connection with a drug case. https://t.co/SfKkw9kmXC pic.twitter.com/mj4iRwROrI
— ANI (@ANI) September 4, 2020Karnataka: Kannada actress Ragini detained by Central Crime Branch (CCB) in Bengaluru, in connection with a drug case. https://t.co/SfKkw9kmXC pic.twitter.com/mj4iRwROrI
— ANI (@ANI) September 4, 2020
सुबह से यह छानबीन जारी है. हालांकि पाटिल ने यह नहीं बताया कि क्या उनके घर से टीम के हाथ कोई गैरकानूनी चीज लगी है या नहीं. जांच के दौरान टीम ने सभी कमरों, रसोई, फूलों के गमले सहित हर चीज की बारीकी से तलाशी ली.
पाटिल ने कहा, "तलाशी लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस पर जानकारी दी जाएगी." साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि 30 वर्षीय अभिनेत्री छानबीन के वक्त घर पर ही मौजूद थीं.
गुरुवार शाम को कथित तौर पर ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए हिरासत में लिए गए रागिनी के एक दोस्त से जानकारी मिलने के बाद टीम ने अभिनेत्री के यहां छापा मारा.
पढ़ें : एनसीबी टीम ने शौविक और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया
पाटिल ने कहा, "हमनें वैसे उनके फ्लैट से चार मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त कर लिए हैं."
(इनपुट-आईएएनएस)