ETV Bharat / sitara

'रेप कल्चर' पर कनिका ढिल्लों की राय, मर्द और औरत दोनों को बताया जिम्मेदार

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:05 PM IST

'गिल्टी' की लेखिका कनिका ढिल्लों ने महिला दिवस के मौके पर 'रेप कल्चर' को लेकर बात की. उनका मानना है कि दुनियाभर में 'रेप कल्चर' के लिए पुरूष और महिलाएं समान रूप से जिम्मेदार हैं.

ETVbharat
'रेप कल्चर' पर कनिका ढिल्लों की राय, मर्द और औरत दोनों को बताया जिम्मेदार

मुंबईः नेटफ्लिक्स की हालिया फिल्म 'गिल्टी' की स्क्रिप्ट राइटर और लेखिका कनिका ढिल्लों को लगता है कि समाज में पितृसत्ता और 'रेप कल्चर' के लिए महिलाएं और पुरूष दोनों जिम्मेदार हैं.

कनिका ने आईएएनएस को बताया, 'सदियों से महिलाओं से भेदभाव और पितृसत्ता के लिए महिलाएं भी बराबर की जिम्मेदार हैं. मेरा मानना है कि असल बदलाव तब शुरू होता है जब रेप के आरोपी की मां और बहन उसके खिलाफ खड़ी होते हैं और सजा की मांग करते हैं. एक रेप के आरोपी को बचाने के लिए पूरा समाज जुट जाता है.'

कनिका ने आगे कहा, 'रेप कल्चर देश में हैं क्योंकि जब कोई यह घिनौना क्राइम करता है तो उसे बचाया जाता है और औरत ही औरतों को चुप रहने की बात सिखाती है. तो मर्द और औरत दोनों ही इस रेप कल्चर के लिए जिम्मेदार हैं-- महिलाएं रेप करने वालों को बचाती हैं क्योंकि शर्म और लाज की बात है, और मर्द रेप को औरतों पर नियंत्रण करने का हथियार मानते हैं.'

कनिका ने अतिका चौहान और निर्देशिका रूचि नारायण के साथ मिलकर 'गिल्टी' की कहानी लिखी है जिसमें लीड कैरेक्टर नानकी को कियारा आडवाणी ने प्ले किया है. फिल्म में नानकी के बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप लगता है.

पढ़ें- मां बनने के बाद कीरा नाइटली ने 'न्यूडिटी' को कहा ना!

'मनमर्जियां', 'केदारनाथ' और 'जजमेंटल है क्या' जैसी फिल्में लिखने के बाद 'गिल्टी' की कहानी की प्रेरणा के बारे में भी कनिका ने बताया.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि कहानी को बताना जरूरी था क्योंकि दुनियाभर में #मीटू मोमेंट के बाद बदलाव आया है. यह सच है कि मर्द और औरत दोनों में सेक्सुएल हैरेस्मेंट और इस तरह की हरकतों को लेकर जागरूकता आई है, लेकिन साथ ही दोनों को इस पितृसत्ता के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मैं इस बात को बताने के लिए कहानी कहना चाहती थी.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नेटफ्लिक्स की फिल्म 6 मार्च को रिलीज हुई है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः नेटफ्लिक्स की हालिया फिल्म 'गिल्टी' की स्क्रिप्ट राइटर और लेखिका कनिका ढिल्लों को लगता है कि समाज में पितृसत्ता और 'रेप कल्चर' के लिए महिलाएं और पुरूष दोनों जिम्मेदार हैं.

कनिका ने आईएएनएस को बताया, 'सदियों से महिलाओं से भेदभाव और पितृसत्ता के लिए महिलाएं भी बराबर की जिम्मेदार हैं. मेरा मानना है कि असल बदलाव तब शुरू होता है जब रेप के आरोपी की मां और बहन उसके खिलाफ खड़ी होते हैं और सजा की मांग करते हैं. एक रेप के आरोपी को बचाने के लिए पूरा समाज जुट जाता है.'

कनिका ने आगे कहा, 'रेप कल्चर देश में हैं क्योंकि जब कोई यह घिनौना क्राइम करता है तो उसे बचाया जाता है और औरत ही औरतों को चुप रहने की बात सिखाती है. तो मर्द और औरत दोनों ही इस रेप कल्चर के लिए जिम्मेदार हैं-- महिलाएं रेप करने वालों को बचाती हैं क्योंकि शर्म और लाज की बात है, और मर्द रेप को औरतों पर नियंत्रण करने का हथियार मानते हैं.'

कनिका ने अतिका चौहान और निर्देशिका रूचि नारायण के साथ मिलकर 'गिल्टी' की कहानी लिखी है जिसमें लीड कैरेक्टर नानकी को कियारा आडवाणी ने प्ले किया है. फिल्म में नानकी के बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप लगता है.

पढ़ें- मां बनने के बाद कीरा नाइटली ने 'न्यूडिटी' को कहा ना!

'मनमर्जियां', 'केदारनाथ' और 'जजमेंटल है क्या' जैसी फिल्में लिखने के बाद 'गिल्टी' की कहानी की प्रेरणा के बारे में भी कनिका ने बताया.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि कहानी को बताना जरूरी था क्योंकि दुनियाभर में #मीटू मोमेंट के बाद बदलाव आया है. यह सच है कि मर्द और औरत दोनों में सेक्सुएल हैरेस्मेंट और इस तरह की हरकतों को लेकर जागरूकता आई है, लेकिन साथ ही दोनों को इस पितृसत्ता के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मैं इस बात को बताने के लिए कहानी कहना चाहती थी.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नेटफ्लिक्स की फिल्म 6 मार्च को रिलीज हुई है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.