ETV Bharat / sitara

दीपिका-रणबीर कपूर के रिश्‍ते पर रंगोली ने साधा निशाना - दीपिका पर रंगोली ने साधा निशाना

दीपिका ने अपने एक इंटरव्‍यू में फिल्‍मों में मेंटल हेल्‍थ से जुड़े विषय पर बात की. इस इंटरव्‍यू पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल कुछ ऐसी भड़की हैं कि दीपिका और एक्‍स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के रिश्‍ते को लेकर कह दी ये बात.

Kangana Ranaut's Sister Rangoli Chandel Takes A Jibe At Deepika Padukone
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 1:33 PM IST

मुंबई : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्‍सर मेंटल हेल्‍थ और डिप्रेशन जैसे विषयों पर अपनी राय रखती रही हैं. हाल ही में भी उन्‍होंने अपने इंटरव्‍यू में इसी विषय पर खुलकर बात की. लेकिन दीपिका इस इंटरव्‍यू पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल कुछ ऐसी भड़की हैं कि दीपिका पादुकोण और उनके एक्‍स-बॉयफ्रेंड रहे रणबीर कपूर के रिश्‍ते पर ही कमेंट कर बैठी हैं.

दीपिका ने अपने मेंटल हेल्‍थ से जुड़े इस इंटरव्‍यू में कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्‍म 'जजमेंटल है क्‍या' का जिक्र किया और इसी के बाद रंगोली ने दीपिका पर एक के बाद एक ट्वीट कर तीखे कमेंट्स की बौछार कर दी.

  • Ha ha ha a woman in steady relationship with another man goes on record and says that I still love my ex boyfriend’s boxers, for bollywood this is class, matlab english mein kachche ko boxer bolo toh classy hai...(contd) https://t.co/KnmiQfRiXs

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज वर्ल्‍ड मेंटल हेल्‍थ डे है और एक दिन पहले ही अपने एक इंटरव्‍यू में दीपिका से फिल्‍मों में मेंटल हेल्‍थ जैसे विषय पर बात की गई. इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, 'भारत में, अब भी हम ऐसे स्‍तर पर हैं जहां मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य और उससे जुड़ी समस्‍या पर हमारी समझ और जागरूकता कम है.'

  • (contd)...aur Kangana makes highly acclaimed film on Mental illness magar usse bhi problem hai... wah!! Achcha hai tum logon jaise classy nahin hai, Kangana still feels we must normalise word Mental... 🙏”

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमें और भी ध्‍यान रखने की जरूरत है जब हम 'मेंटल है क्‍या' नाम की फिल्‍म या ऐसा कोई पोस्‍टर रिलीज करते हैं. हमें इसके प्रति और भी संवेदनशील होने की जरूरत है.' रंगोली ने दीपिका के इस कमेंट पर टिप्‍पणी करते हुए ट्वीट किया, 'हा हा हा, एक महिला जो दूसरे आदमी के साथ रिश्‍ता बना कर रखती है और ऑन रिकॉर्ड आकर कहती है कि मुझे अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड के बॉक्‍सर अब भी पसंद हैं.. बॉलीवुड के लिए ये क्‍लास है. मतलब इग्लिश में कच्‍छे को बॉक्‍सर बोलो तो क्‍लासी है..'

  • Sorry Kangana ko depression ka natak nahin aaya, heroes ke kachche media ke samne nahin sukhaye, instead she played a mental illness patient to perfection made a film on illness and prejudice around it...(Contd)

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रंगोली यहीं नहीं रुकीं. उन्‍होंने आगे बढ़ते हुए अगले ट्वीट में लिखा, 'और कंगना ने मेंटल इलनेस पर एक शानदार फिल्‍म बनाई है मगर उससे भी समस्‍या है.. वाह! अच्‍छा है तुम लोगों जैसे क्‍लासी नहीं हैं. कंगना को अब भी लगता है कि हमें 'मेंटल' शब्‍द का सामान्‍यीकरण करना चाहिए.

  • (Contd).... kitni naadaan hai, image nahin bana payi public aur media ko ungaliyon pe nahin ghuma payi, bas honestly apne kaam mein lagi hai, us se jayada stupid koi hai? Khelne wale toh khel rahe hain 😁😁😁👏👏👏

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपिका पादुकोण 'लिव लाफ लव' नाम की एक संस्‍था चलाती हैं, जो मेंटल हेल्‍थ पर काम करती है. दीपिका खुद के डिप्रेशन में रहने की बात का खुलासा कर चुकी हैं.

मुंबई : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्‍सर मेंटल हेल्‍थ और डिप्रेशन जैसे विषयों पर अपनी राय रखती रही हैं. हाल ही में भी उन्‍होंने अपने इंटरव्‍यू में इसी विषय पर खुलकर बात की. लेकिन दीपिका इस इंटरव्‍यू पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल कुछ ऐसी भड़की हैं कि दीपिका पादुकोण और उनके एक्‍स-बॉयफ्रेंड रहे रणबीर कपूर के रिश्‍ते पर ही कमेंट कर बैठी हैं.

दीपिका ने अपने मेंटल हेल्‍थ से जुड़े इस इंटरव्‍यू में कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्‍म 'जजमेंटल है क्‍या' का जिक्र किया और इसी के बाद रंगोली ने दीपिका पर एक के बाद एक ट्वीट कर तीखे कमेंट्स की बौछार कर दी.

  • Ha ha ha a woman in steady relationship with another man goes on record and says that I still love my ex boyfriend’s boxers, for bollywood this is class, matlab english mein kachche ko boxer bolo toh classy hai...(contd) https://t.co/KnmiQfRiXs

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज वर्ल्‍ड मेंटल हेल्‍थ डे है और एक दिन पहले ही अपने एक इंटरव्‍यू में दीपिका से फिल्‍मों में मेंटल हेल्‍थ जैसे विषय पर बात की गई. इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, 'भारत में, अब भी हम ऐसे स्‍तर पर हैं जहां मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य और उससे जुड़ी समस्‍या पर हमारी समझ और जागरूकता कम है.'

  • (contd)...aur Kangana makes highly acclaimed film on Mental illness magar usse bhi problem hai... wah!! Achcha hai tum logon jaise classy nahin hai, Kangana still feels we must normalise word Mental... 🙏”

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमें और भी ध्‍यान रखने की जरूरत है जब हम 'मेंटल है क्‍या' नाम की फिल्‍म या ऐसा कोई पोस्‍टर रिलीज करते हैं. हमें इसके प्रति और भी संवेदनशील होने की जरूरत है.' रंगोली ने दीपिका के इस कमेंट पर टिप्‍पणी करते हुए ट्वीट किया, 'हा हा हा, एक महिला जो दूसरे आदमी के साथ रिश्‍ता बना कर रखती है और ऑन रिकॉर्ड आकर कहती है कि मुझे अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड के बॉक्‍सर अब भी पसंद हैं.. बॉलीवुड के लिए ये क्‍लास है. मतलब इग्लिश में कच्‍छे को बॉक्‍सर बोलो तो क्‍लासी है..'

  • Sorry Kangana ko depression ka natak nahin aaya, heroes ke kachche media ke samne nahin sukhaye, instead she played a mental illness patient to perfection made a film on illness and prejudice around it...(Contd)

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रंगोली यहीं नहीं रुकीं. उन्‍होंने आगे बढ़ते हुए अगले ट्वीट में लिखा, 'और कंगना ने मेंटल इलनेस पर एक शानदार फिल्‍म बनाई है मगर उससे भी समस्‍या है.. वाह! अच्‍छा है तुम लोगों जैसे क्‍लासी नहीं हैं. कंगना को अब भी लगता है कि हमें 'मेंटल' शब्‍द का सामान्‍यीकरण करना चाहिए.

  • (Contd).... kitni naadaan hai, image nahin bana payi public aur media ko ungaliyon pe nahin ghuma payi, bas honestly apne kaam mein lagi hai, us se jayada stupid koi hai? Khelne wale toh khel rahe hain 😁😁😁👏👏👏

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपिका पादुकोण 'लिव लाफ लव' नाम की एक संस्‍था चलाती हैं, जो मेंटल हेल्‍थ पर काम करती है. दीपिका खुद के डिप्रेशन में रहने की बात का खुलासा कर चुकी हैं.

Intro:Body:

मुंबई : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्‍सर मेंटल हेल्‍थ और डिप्रेशन जैसे विषयों पर अपनी राय रखती रही हैं. हाल ही में भी उन्‍होंने अपने इंटरव्‍यू में इसी विषय पर खुलकर बात की. लेकिन दीपिका इस इंटरव्‍यू पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल कुछ ऐसी भड़की हैं कि दीपिका पादुकोण और उनके एक्‍स-बॉयफ्रेंड रहे रणबीर कपूर के रिश्‍ते पर ही कमेंट कर बैठी हैं. 



दीपिका ने अपने मेंटल हेल्‍थ से जुड़े इस इंटरव्‍यू में कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्‍म 'जजमेंटल है क्‍या' का जिक्र किया और इसी के बाद रंगोली ने दीपिका पर एक के बाद एक ट्वीट कर तीखे कमेंट्स की बौछार कर दी.



आज वर्ल्‍ड मेंटल हेल्‍थ डे है और एक दिन पहले ही अपने एक इंटरव्‍यू में दीपिका से फिल्‍मों में मेंटल हेल्‍थ जैसे विषय पर बात की गई. इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, 'भारत में, अब भी हम ऐसे स्‍तर पर हैं जहां मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य और उससे जुड़ी समस्‍या पर हमारी समझ और जागरूकता कम है.' 



उन्‍होंने आगे कहा, 'हमें और भी ध्‍यान रखने की जरूरत है जब हम 'मेंटल है क्‍या' नाम की फिल्‍म या ऐसा कोई पोस्‍टर रिलीज करते हैं. हमें इसके प्रति और भी संवेदनशील होने की जरूरत है.'  रंगोली ने दीपिका के इस कमेंट पर टिप्‍पणी करते हुए ट्वीट किया, 'हा हा हा, एक महिला जो दूसरे आदमी के साथ रिश्‍ता बना कर रखती है और ऑन रिकॉर्ड आकर कहती है कि मुझे अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड के बॉक्‍सर अब भी पसंद हैं.. बॉलीवुड के लिए ये क्‍लास है. मतलब इग्लिश में कच्‍छे को बॉक्‍सर बोलो तो क्‍लासी है..'



रंगोली यहीं नहीं रुकीं. उन्‍होंने आगे बढ़ते हुए अगले ट्वीट में लिखा, 'और कंगना ने मेंटल इलनेस पर एक शानदार फिल्‍म बनाई है मगर उससे भी समस्‍या है.. वाह! अच्‍छा है तुम लोगों जैसे क्‍लासी नहीं हैं. कंगना को अब भी लगता है कि हमें 'मेंटल' शब्‍द का सामान्‍यीकरण करना चाहिए.



 दीपिका पादुकोण 'लिव लाफ लव' नाम की एक संस्‍था चलाती हैं, जो मेंटल हेल्‍थ पर काम करती है. दीपिका खुद के डिप्रेशन में रहने की बात का खुलासा कर चुकी हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.