ETV Bharat / sitara

कंगना को नहीं चाहता था परिवार, नहीं हुई थी जन्म की सेलिब्रेशन्स - कंगना बनीं भारत की लक्ष्मी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बारे में उनकी बहन रंगोली ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. रंगोली ने बताया कि कंगना के जन्म की खुशियां नहीं मनाई गई थी! जानिए क्यों...

kangana ranaut
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 9:31 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हाल ही में पीएम मोदी के इनिशिएटिव के तहत भारत की लक्ष्मी बनीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की लक्ष्मी कंगना को उनके परिवार वाले ही नहीं चाहते थे...

जी हां, बिलकुल सही पढ़ा आपने, एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन और स्पोक्सपर्सन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह जब कंगना का जन्म हुआ था तब एक बूढ़ी औरत ने उन्हें बाधू यानि कि अनचाही बेटी बताया और जिस वजह से परिवार खुश नहीं था, यही नहीं परिवार ने इस मान्यता के चलते कंगना का जन्म भी सेलिब्रेट नहीं किया था.

रंगोली ने अपने ट्विटर पर कंगना की हाथ में दिया लिए हुए वाली फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे जन्म कि खुशियां मनाई गई लेकिन मेरे बाद दूसरी बच्ची से घरवाले खुश नहीं थे, उसके जन्म की खुशियां नहीं मनाई गई और घर में एक बूढ़ी औरत ने उसे बाधू कहा( पहाड़ी में इसका मतलब अनचाहा होता है) और वह अनचाही बच्ची कंगना हमारी #भारत की लक्ष्मी हैं @narendramodi.'

पढ़ें- 'थलाइवी' की टीम संग दीवाली मना रहीं कंगना

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने अनचाही महिलाओं के लिए एक नया इनिशिएटिव लॉन्च किया था जिसमें उन्होंने '#भारत की लक्ष्मी' के साथ उन लक्ष्मियों की कहानियां शेयर करने की गुजारिश की थी जो कि समाज को बदलने में अहम भूमिका निभा रहीं है लेकिन उनको और उनके अस्तित्व को कभी सराहा नहीं गया और इसी कड़ी में रंगोली ने अपनी अनसेलिब्रेटेड बहन कंगना रनौत को भी भारत की लक्ष्मी का टैग दिया है.
kangana ranaut
kangana ranautn was unwanted child
कंगना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री फेमस पॉलिटिकल पर्सनालिटी जे जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी'(तमिल) और 'जया'(हिंदी) में नजर आने वाली हैं.

मुंबईः बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हाल ही में पीएम मोदी के इनिशिएटिव के तहत भारत की लक्ष्मी बनीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की लक्ष्मी कंगना को उनके परिवार वाले ही नहीं चाहते थे...

जी हां, बिलकुल सही पढ़ा आपने, एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन और स्पोक्सपर्सन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह जब कंगना का जन्म हुआ था तब एक बूढ़ी औरत ने उन्हें बाधू यानि कि अनचाही बेटी बताया और जिस वजह से परिवार खुश नहीं था, यही नहीं परिवार ने इस मान्यता के चलते कंगना का जन्म भी सेलिब्रेट नहीं किया था.

रंगोली ने अपने ट्विटर पर कंगना की हाथ में दिया लिए हुए वाली फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे जन्म कि खुशियां मनाई गई लेकिन मेरे बाद दूसरी बच्ची से घरवाले खुश नहीं थे, उसके जन्म की खुशियां नहीं मनाई गई और घर में एक बूढ़ी औरत ने उसे बाधू कहा( पहाड़ी में इसका मतलब अनचाहा होता है) और वह अनचाही बच्ची कंगना हमारी #भारत की लक्ष्मी हैं @narendramodi.'

पढ़ें- 'थलाइवी' की टीम संग दीवाली मना रहीं कंगना

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने अनचाही महिलाओं के लिए एक नया इनिशिएटिव लॉन्च किया था जिसमें उन्होंने '#भारत की लक्ष्मी' के साथ उन लक्ष्मियों की कहानियां शेयर करने की गुजारिश की थी जो कि समाज को बदलने में अहम भूमिका निभा रहीं है लेकिन उनको और उनके अस्तित्व को कभी सराहा नहीं गया और इसी कड़ी में रंगोली ने अपनी अनसेलिब्रेटेड बहन कंगना रनौत को भी भारत की लक्ष्मी का टैग दिया है.
kangana ranaut
kangana ranautn was unwanted child
कंगना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री फेमस पॉलिटिकल पर्सनालिटी जे जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी'(तमिल) और 'जया'(हिंदी) में नजर आने वाली हैं.
Intro:Body:

कंगना को नहीं चाहता था परिवार, नहीं हुई थी जन्म की सेलिब्रेशन्स

मुंबईः बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हाल ही में पीएम मोदी के इनिशिएटिव के तहत भारत की लक्ष्मी बनीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की लक्ष्मी कंगना को उनके परिवार वाले ही नहीं चाहते थे...

जी हां, बिलकुल सही पढ़ा आपने, एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन और स्पोक्सपर्सन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह जब कंगना का जन्म हुआ था तब एक बूढ़ी औरत ने उन्हें बाधू यानि कि अनचाही बेटी बताया और जिस वजह से परिवार खुश नहीं था, यही नहीं परिवार ने इस मान्यता के चलते कंगना का जन्म भी सेलिब्रेट नहीं किया था.

रंगोली ने अपने ट्विटर पर कंगना की हाथ में दिया लिए हुए वाली फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे जन्म कि खुशियां मनाई गई लेकिन मेरे बाद दूसरी बच्ची से घरवाले खुश नहीं थे, उसके जन्म की खुशियां नहीं मनाई गई और घर में एक बूढ़ी औरत ने उसे बाधू कहा( पहाड़ी में इसका मतलब अनचाहा होता है) और वह अनचाही बच्ची कंगना हमारी #भारत की लक्ष्मी हैं @narendramodi.'

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने अनचाही महिलाओं के लिए एक नया इनिशिएटिव लॉन्च किया था जिसमें उन्होंने '#भारत की लक्ष्मी' के साथ उन लक्ष्मियों की कहानियां शेयर करने की गुजारिश की थी जो कि समाज को बदलने में अहम भूमिका निभा रहीं है लेकिन उनको और उनके अस्तित्व को कभी सराहा नहीं गया और इसी कड़ी में रंगोली ने अपनी अनसेलिब्रेटेड बहन कंगना रनौत को भी भारत की लक्ष्मी का टैग दिया है.

कंगना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री फेमस पॉलिटिकल पर्सनालिटी जे जयललिता की बायोपिक 'थलाईवी'(तमिल) और 'जया'(हिंदी) में नजर आने वाली हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.