मुंबईः बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हाल ही में पीएम मोदी के इनिशिएटिव के तहत भारत की लक्ष्मी बनीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की लक्ष्मी कंगना को उनके परिवार वाले ही नहीं चाहते थे...
जी हां, बिलकुल सही पढ़ा आपने, एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन और स्पोक्सपर्सन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह जब कंगना का जन्म हुआ था तब एक बूढ़ी औरत ने उन्हें बाधू यानि कि अनचाही बेटी बताया और जिस वजह से परिवार खुश नहीं था, यही नहीं परिवार ने इस मान्यता के चलते कंगना का जन्म भी सेलिब्रेट नहीं किया था.
रंगोली ने अपने ट्विटर पर कंगना की हाथ में दिया लिए हुए वाली फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे जन्म कि खुशियां मनाई गई लेकिन मेरे बाद दूसरी बच्ची से घरवाले खुश नहीं थे, उसके जन्म की खुशियां नहीं मनाई गई और घर में एक बूढ़ी औरत ने उसे बाधू कहा( पहाड़ी में इसका मतलब अनचाहा होता है) और वह अनचाही बच्ची कंगना हमारी #भारत की लक्ष्मी हैं @narendramodi.'
पढ़ें- 'थलाइवी' की टीम संग दीवाली मना रहीं कंगना
-
My birth was celebrated but another girl child after me was frowned upon, celebrations were called off & old women in the house called her Baadhu ( in Pahadi means the unwanted one) that unwanted child was Kangana our Laxmi #BharatKiLaxmi @narendramodi pic.twitter.com/QwXPCOieeh
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My birth was celebrated but another girl child after me was frowned upon, celebrations were called off & old women in the house called her Baadhu ( in Pahadi means the unwanted one) that unwanted child was Kangana our Laxmi #BharatKiLaxmi @narendramodi pic.twitter.com/QwXPCOieeh
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 27, 2019My birth was celebrated but another girl child after me was frowned upon, celebrations were called off & old women in the house called her Baadhu ( in Pahadi means the unwanted one) that unwanted child was Kangana our Laxmi #BharatKiLaxmi @narendramodi pic.twitter.com/QwXPCOieeh
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 27, 2019