ETV Bharat / sitara

अपने पुराने शेप में लौटने के लिए कंगना ने शुरू की अपनी फिटनेस रूटीन - कंगना रनौट ट्वीट

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' के लिए अपना 20 किलो वजन बढ़ाया था. लेकिन अब फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है तो कंगना वापस अपने पुराने शेप में लौटने की तैयारी में जुट गई हैं. कंगना ने अपने वजन को कम करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी.

Kangana Ranaut to go back to her fitness routine after gaining 20 kg for Thalaivi
अपने पुराने शेप में लौटने के लिए कंगना ने शुरू की अपनी फिटनेस रूटीन
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 12:26 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' के लिए अपना वजन बढ़ाया था. फिल्म में कंगना दिवंगत पॉलिटिकल लीडर जयललिता के किरदार में नजर आएंगी.

लेकिन अब फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म ही हो चुकी है तो कंगना वापस अपने आपको फिट करने में जुट गई हैं. अब उन्होंने अपना वजन कम करना शुरू कर दिया है.

कंगना ने अपने वजन को कम करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने योग करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'थलाइवी के लिए मैंने अपना 20 किलो वजन बढ़ाया था. अब हम इसे कम्प्लीट करने के काफी करीब हैं. ऐसे में मुझे अब अपने पुराने शेप में लौटने की जरूरत है. सुबह जल्दी उठकर जॉगिंग पर जाती हूं. इस सफर में मेरे साथ कौन-कौन है?'

इससे पहले कंगना ने 'थलाइवी' के लिए 7 महीने बाद फिर से शूटिंग करने की जानकारी दी थी. इस फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना मनाली से दक्षिण भारत आई थीं.

  • I had gained 20kgs for Thalaivi, now that we are very close to completing it, need to go back to my earlier size, agility, metabolism and flexibility. Waking up early and going for a jog/walk .... who all are with me ? 🙂 pic.twitter.com/4HP6jSRGq5

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि शूटिंग खत्म होते ही वह वापस मनाली लौट गईं. शूटिंग शुरू करने के दौरान की कुछ तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए थे.

फिल्म 'थलाइवी' की बात करें तो इसका निर्देशन ए.एल. विजय द्वारा किया जा रहा है. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता की बायोपिक है. जिसमें कंगना मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

पढ़ें : अब एनिमेटेड अवतार में धूम मचाएगा 'सिम्बा', देखिए पहली झलक

मालूम हो कि कंगना लॉकडाउन की शुरुआत से मनाली में अपने परिवार के साथ समय बिता रही थीं. वह बीच में कुछ दिनों के लिए मुंबई भी गई थीं, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शहर में उनके कार्यालय में अवैध निर्माण का दावा करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया था.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' के लिए अपना वजन बढ़ाया था. फिल्म में कंगना दिवंगत पॉलिटिकल लीडर जयललिता के किरदार में नजर आएंगी.

लेकिन अब फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म ही हो चुकी है तो कंगना वापस अपने आपको फिट करने में जुट गई हैं. अब उन्होंने अपना वजन कम करना शुरू कर दिया है.

कंगना ने अपने वजन को कम करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने योग करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'थलाइवी के लिए मैंने अपना 20 किलो वजन बढ़ाया था. अब हम इसे कम्प्लीट करने के काफी करीब हैं. ऐसे में मुझे अब अपने पुराने शेप में लौटने की जरूरत है. सुबह जल्दी उठकर जॉगिंग पर जाती हूं. इस सफर में मेरे साथ कौन-कौन है?'

इससे पहले कंगना ने 'थलाइवी' के लिए 7 महीने बाद फिर से शूटिंग करने की जानकारी दी थी. इस फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना मनाली से दक्षिण भारत आई थीं.

  • I had gained 20kgs for Thalaivi, now that we are very close to completing it, need to go back to my earlier size, agility, metabolism and flexibility. Waking up early and going for a jog/walk .... who all are with me ? 🙂 pic.twitter.com/4HP6jSRGq5

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि शूटिंग खत्म होते ही वह वापस मनाली लौट गईं. शूटिंग शुरू करने के दौरान की कुछ तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए थे.

फिल्म 'थलाइवी' की बात करें तो इसका निर्देशन ए.एल. विजय द्वारा किया जा रहा है. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता की बायोपिक है. जिसमें कंगना मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

पढ़ें : अब एनिमेटेड अवतार में धूम मचाएगा 'सिम्बा', देखिए पहली झलक

मालूम हो कि कंगना लॉकडाउन की शुरुआत से मनाली में अपने परिवार के साथ समय बिता रही थीं. वह बीच में कुछ दिनों के लिए मुंबई भी गई थीं, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शहर में उनके कार्यालय में अवैध निर्माण का दावा करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.