ETV Bharat / sitara

जया अम्मा के इन 4 गानों से बना कंगना रनौत की 'थलाइवी' का सॉन्ग 'तेरी आंखों में' - थलाइवी का गाना तेरी आंखों में

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नई फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivii) है, जो अगले महीने सितंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने फिल्म से जुड़ा एक रोमांटिक गाना 'तेरी आंखों में' का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कंगना फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में गाने से जुड़ी कई बातें बताई हैं.

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 8:04 PM IST

हैदराबाद : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नई फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivii) है, जो अगले महीने सितंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने फिल्म से जुड़ा एक रोमांटिक गाना 'तेरी आंखों में' का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कंगना फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में गाने से जुड़ी कई बातें बताई हैं.

बता दें 'गाना तेरी आंखों में' सोमवार (30 अगस्त) को रिलीज होगा. सिनेमाई दर्शकों को जानकर हैरानी होगी कि गाना 'तेरी आंखों में ' दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता के चार गानों को मिलाकर बनाया गया है, जिसमें फिल्म 'रसिया पुलिस' 115 (1968) से गाने 'कन्नाई कनियाए' और 'एन्ना पुरुथम', फिल्म 'नाम नाडु' से गाना 'नीन्थाथई नदथीयाए' और फिल्म 'कावलकारन' (1967) से गाना 'नीनादेन वेनदाई' शामिल है.

कंगना रनौत ने इस गाने पर इंटरव्यू में बताया, 'जया अम्मा के गाने बहुत ही मायने रखते हैं, क्योंकि इन सभी गानों में पॉप कल्चर की झलक देखने को मिली, यह गाना उन सभी गानों का मिश्रण है, जया अम्मा और एमजीआर ने 60 से 70 गाने एक साथ किए, उन्होंने दशकों तक साथ काम किया, लेकिन हमें इन सभी को केवल चार दिनों में ही पूरा करना पड़ा, क्योंकि एक दिन के अंदर मुझे कई लुक और हेयरस्टाइल बदलने पड़े, क्योंकि मैं चाहती थी कि यह गाना कमाल का हो.'

गाने के शूट से जुड़े अनुभवों का खुलासा करते हुए कंगना ने आगे कहा, 'अपने जवानी के दिनों में जया अम्मा शरीर से तंदुरुस्त थीं, लेकिन हम फिल्म के दूसरे छोर की शूटिंग के कगार पर थे, मेरे निर्देशक ने मुझे अच्छी तरह से खिलाने की जिम्मेदारी ली और उनकी मां के हाथ का बना खाना तीन टिफिन में आया करता था.'

विजय द्वारा निर्देशित फिल्म 'थलाइवी' अगले महीने 10 सितंबर को रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में जी स्टूडियो पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म थलाइवी के अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' के लिए भी चर्चा में बनी हुई हैं.

ये भी पढे़ं : अभिनेता अरमान कोहली के घर एनसीबी का छापा, टीम कर रही छानबीन

हैदराबाद : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नई फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivii) है, जो अगले महीने सितंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने फिल्म से जुड़ा एक रोमांटिक गाना 'तेरी आंखों में' का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कंगना फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में गाने से जुड़ी कई बातें बताई हैं.

बता दें 'गाना तेरी आंखों में' सोमवार (30 अगस्त) को रिलीज होगा. सिनेमाई दर्शकों को जानकर हैरानी होगी कि गाना 'तेरी आंखों में ' दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता के चार गानों को मिलाकर बनाया गया है, जिसमें फिल्म 'रसिया पुलिस' 115 (1968) से गाने 'कन्नाई कनियाए' और 'एन्ना पुरुथम', फिल्म 'नाम नाडु' से गाना 'नीन्थाथई नदथीयाए' और फिल्म 'कावलकारन' (1967) से गाना 'नीनादेन वेनदाई' शामिल है.

कंगना रनौत ने इस गाने पर इंटरव्यू में बताया, 'जया अम्मा के गाने बहुत ही मायने रखते हैं, क्योंकि इन सभी गानों में पॉप कल्चर की झलक देखने को मिली, यह गाना उन सभी गानों का मिश्रण है, जया अम्मा और एमजीआर ने 60 से 70 गाने एक साथ किए, उन्होंने दशकों तक साथ काम किया, लेकिन हमें इन सभी को केवल चार दिनों में ही पूरा करना पड़ा, क्योंकि एक दिन के अंदर मुझे कई लुक और हेयरस्टाइल बदलने पड़े, क्योंकि मैं चाहती थी कि यह गाना कमाल का हो.'

गाने के शूट से जुड़े अनुभवों का खुलासा करते हुए कंगना ने आगे कहा, 'अपने जवानी के दिनों में जया अम्मा शरीर से तंदुरुस्त थीं, लेकिन हम फिल्म के दूसरे छोर की शूटिंग के कगार पर थे, मेरे निर्देशक ने मुझे अच्छी तरह से खिलाने की जिम्मेदारी ली और उनकी मां के हाथ का बना खाना तीन टिफिन में आया करता था.'

विजय द्वारा निर्देशित फिल्म 'थलाइवी' अगले महीने 10 सितंबर को रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में जी स्टूडियो पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म थलाइवी के अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' के लिए भी चर्चा में बनी हुई हैं.

ये भी पढे़ं : अभिनेता अरमान कोहली के घर एनसीबी का छापा, टीम कर रही छानबीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.