ETV Bharat / sitara

मुंबई के बारे में इस चीज को 'सबसे ज्यादा' मिस कर रहीं कंगना रनौत - Kangana Ranaut tweets

अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने होमटाउन मनाली में अपने परिवार के समय व्यतीत कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि वह मुंबई के बारे एक चीज सबसे ज्यादा मिस कर रही हैं. अभिनेत्री ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कर जानकारी दी कि वह "घुड़सवारी" करने को बहुत याद कर रही हैं.

Kangana Ranaut reveals one thing she misses 'the most' about Mumbai
मुंबई के बारे में 'सबसे ज्यादा' इस चीज को मिस कर रहीं कंगना रनौत
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:58 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जो फिलहाल अपने होमटाउन मनाली में अपने परिवार के साथ रह रही हैं. सोमवार को अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह मुंबई की एक चीज जो सबसे ज्यादा मिस करती हैं, वह है "घुड़सवारी".

'क्वीन' अभिनेत्री ने घुड़सवारी का आनंद लेते हुए खुद की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं. जिसके साथ उन्होंने लिखा, "मुझे एक बात याद आती है कि मुंबई में रेस कोर्स में हर दूसरी सुबह घुड़सवारी होती थी."

  • One thing I miss the most about Mumbai is horse back riding every other morning in race course, I have never been a sports person but I find meditative partnership with my horse, being one with another being is such as exhilarating experience #MondayMotivation pic.twitter.com/nawGCHoSgO

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा हाल ही में कंगना ने अपने ट्विटर पर अपनी एक कविता साझा की थी, जिसे उनके प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. कंगना ने एक वीडियो साझा किया था, जिसे उन पर फिल्माया गया है. वीडियो में तस्वीरों के बैकग्रांउड में कंगना की आवाज में यह कविता सुनने को मिलती है, जिसका शीर्षक 'आसमान' है.

वीडियो में कंगना के घर सहित मनाली की खूबसूरत वादियों की भी कुछ तस्वीरें हैं. कविता में आसमान की विशालता को एक रूपक के तौर पर इस्तेमाल कर एक प्रेमी के प्यार पर संदेह जताने की बात कही गई है.

वहीं बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो कंगना आगे आने वाले समय में फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज साझा किए, जिसमें उन्हें 'तेजस' के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा और फिल्म में उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए कोच बने विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ देखा गया.

पढ़ें : मुकेश खन्ना ने महिलाओं पर अपनी टिप्पणी को लेकर ट्रोल होने पर दी सफाई

फिल्म 'तेजस' के अलावा वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में भी नजर आएंगी. जिसमें वह जयललिता का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं, कंगना फिल्म 'धाकड़' में भी दिखाई देंगी.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जो फिलहाल अपने होमटाउन मनाली में अपने परिवार के साथ रह रही हैं. सोमवार को अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह मुंबई की एक चीज जो सबसे ज्यादा मिस करती हैं, वह है "घुड़सवारी".

'क्वीन' अभिनेत्री ने घुड़सवारी का आनंद लेते हुए खुद की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं. जिसके साथ उन्होंने लिखा, "मुझे एक बात याद आती है कि मुंबई में रेस कोर्स में हर दूसरी सुबह घुड़सवारी होती थी."

  • One thing I miss the most about Mumbai is horse back riding every other morning in race course, I have never been a sports person but I find meditative partnership with my horse, being one with another being is such as exhilarating experience #MondayMotivation pic.twitter.com/nawGCHoSgO

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा हाल ही में कंगना ने अपने ट्विटर पर अपनी एक कविता साझा की थी, जिसे उनके प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. कंगना ने एक वीडियो साझा किया था, जिसे उन पर फिल्माया गया है. वीडियो में तस्वीरों के बैकग्रांउड में कंगना की आवाज में यह कविता सुनने को मिलती है, जिसका शीर्षक 'आसमान' है.

वीडियो में कंगना के घर सहित मनाली की खूबसूरत वादियों की भी कुछ तस्वीरें हैं. कविता में आसमान की विशालता को एक रूपक के तौर पर इस्तेमाल कर एक प्रेमी के प्यार पर संदेह जताने की बात कही गई है.

वहीं बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो कंगना आगे आने वाले समय में फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज साझा किए, जिसमें उन्हें 'तेजस' के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा और फिल्म में उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए कोच बने विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ देखा गया.

पढ़ें : मुकेश खन्ना ने महिलाओं पर अपनी टिप्पणी को लेकर ट्रोल होने पर दी सफाई

फिल्म 'तेजस' के अलावा वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में भी नजर आएंगी. जिसमें वह जयललिता का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं, कंगना फिल्म 'धाकड़' में भी दिखाई देंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.