ETV Bharat / sitara

मीडिया से बोलीं कंगना- 'मुझ पर एक एहसान करो, बैन कर दो मुझे'

कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर पत्रकारों पर निशाना साधा है. वीडियो में कंगना मीडिया के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं.

Kangana Ranaut controversy
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 1:26 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जर्नलिस्ट के बीच शुरू हुआ विवाद हर दिन आगे बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना का बॉयकॉट जारी रखने का ऐलान किया है तो वहीं कंगना ने वीडियो जारी कर मीडिया और जर्नलिस्ट पर निशाना साधते हुए उन्हें बिकाऊ और देशद्रोही तक कह दिया.

दरअसल, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना का एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें एक्ट्रेस मीडिया को खरी खोटी सुनाती नज़र आ रही हैं.

वीडियो की शुरुआत में कंगना ने मीडिया के उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो उनके खास दोस्त हैं. कंगना ने कहा कि मैं मीडिया के ऐसे लोगों की हमेशा आभारी रहूंगी जिनका मेरी सफलता में हाथ है.

लेकिन इसके बाद कंगना ने कहा कि मीडिया का एक सेक्शन ऐसा है जो दीमक की तरह देश की गरिमा, स्मिता और उसकी एकता पर आए दिन हमला करते हैं और झूठी अफवाह फैलाते हैं. अपने गंदे, भद्दे और देशद्रोहिता के विचार खुलकर सबके सामने रखते हैं.

कंगना ने आगे कहा कि मैंने यह फैसला किया कि इस दोगली, बिकाऊ मीडिया जो कि 10वीं फेल भी नहीं हैं, वह हमेशा धार्मिक चीजों को लेकर देश की एकता पर प्रहार करते रहते हैं.

कंगना ने जर्नलिस्ट को चिंदी बताते हुए कहा कि ऐसे ही चिंदी से एक जर्नलिस्ट से मैं कुछ दिनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिली, जिन्होंने मेरे हर उस कदम का मजाक उड़ाया जो कि हमारे देश के सीरियस मुद्दे हैं. कंगना ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए आगे कहा कि ये लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुफ्त का खाना खाने पहुंच जाते हैं. मैंने उस देशद्रोही के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया जिसके बाद उन जर्नलिस्ट्स ने मिलकर मेरे खिलाफ कोई गिल्ड बनाई जिसकी ना कोई मान्यता है ना कोई धारणा है, इसके जरिए उन्होंने मुझे धमकी देना शुरू किया कि वह मुझे बैन कर देंगे और मेरी किसी चीज को कवर नहीं करेंगे.

कंगना यहीं नहीं रुकी और मीडिया के खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा कि तुम लोगों को खरीदने के लिए लाखों रुपयों की भी जरूरत नहीं. तुम तो 50- 60 रुपये में बिछ जाते हो. अपने देश को बर्बाद करने वाले तुम लोग मुझे बर्बाद करोगे? अगर तुम जैसे सड़े जर्नलिस्ट और मूवी माफिया लोगों की चलती तो आज मैं इंडिया की टॉप एक्ट्रेस और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस नहीं होती. मैं तुम्हारे सामने हाथ जोड़कर कहती हूं कि मुझपर एहसान करो, मुझे बैन करदो क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से तुम लोगों के घर में चूल्हा जले.

  • Here’s a vidoe message from Kangana to all the media folks who have banned her, P.S she has got viral fever hence the heavy voice 🙂...(contd) pic.twitter.com/U1vkbgmGyq

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मालूम हो कि इस मामले में कंगना से पहले उनकी बहन ने भी ट्वीट कर मीडिया को बिकाऊ और देशद्रोही कहा था. रंगोली ने ट्वीट कर लिखा था, 'एक बात मैं वादा करती हूं, कंगना से माफी तो नहीं मिलेगी इन बिकाऊ, देशद्रोही, देश के दलाल मीडिया वालों को, मगर वह तुमको धो धो कर सीधा जरूर करेगी. बस इंतजार करो और देखो, तुमने गलत इंसान से माफी मांगी है.'
  • Ek baat ka main vaada karti hoon, Kangana se apology toh nahin milegi, in bikau, nange, deshdrohi, desh ke dalal, libtard mediawalon ko, magar woh tumko dho dho kar sidha zaroor karegi ... just wait and watch, tumne galat insaan se maafi mangi hai ... 🙏 pic.twitter.com/gm8UvupO3S

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि फिल्म 'जजमेंटल है क्या 'की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस मामले में बीते दिन सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी. एकता ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च इवेंट में जर्नलिस्ट और कंगना के बीच हुई बात के बारे में बहुत कुछ कहा गया. यह इवेंट काफी खराब स्थिति में पहुंच गया था. यह हमारे इवेंट में हुआ इसलिए प्रोड्यूसर होने के नाते हम इस मामले में माफी मांगते हैं और खेद प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा था कि हम बताना चाहेंगे कि हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमारी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होगी और हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस एक वाक्ये से पूरी टीम की मेहनत ना खराब होने दें.
गौरतलब है कि कंगना हाल ही में अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की टीम के साथ फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंचीं थीं. जहां सवाल- जवाब के दौरान एक जर्नलिस्ट से कंगना की बहस हो गई थी.

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जर्नलिस्ट के बीच शुरू हुआ विवाद हर दिन आगे बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना का बॉयकॉट जारी रखने का ऐलान किया है तो वहीं कंगना ने वीडियो जारी कर मीडिया और जर्नलिस्ट पर निशाना साधते हुए उन्हें बिकाऊ और देशद्रोही तक कह दिया.

दरअसल, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना का एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें एक्ट्रेस मीडिया को खरी खोटी सुनाती नज़र आ रही हैं.

वीडियो की शुरुआत में कंगना ने मीडिया के उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो उनके खास दोस्त हैं. कंगना ने कहा कि मैं मीडिया के ऐसे लोगों की हमेशा आभारी रहूंगी जिनका मेरी सफलता में हाथ है.

लेकिन इसके बाद कंगना ने कहा कि मीडिया का एक सेक्शन ऐसा है जो दीमक की तरह देश की गरिमा, स्मिता और उसकी एकता पर आए दिन हमला करते हैं और झूठी अफवाह फैलाते हैं. अपने गंदे, भद्दे और देशद्रोहिता के विचार खुलकर सबके सामने रखते हैं.

कंगना ने आगे कहा कि मैंने यह फैसला किया कि इस दोगली, बिकाऊ मीडिया जो कि 10वीं फेल भी नहीं हैं, वह हमेशा धार्मिक चीजों को लेकर देश की एकता पर प्रहार करते रहते हैं.

कंगना ने जर्नलिस्ट को चिंदी बताते हुए कहा कि ऐसे ही चिंदी से एक जर्नलिस्ट से मैं कुछ दिनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिली, जिन्होंने मेरे हर उस कदम का मजाक उड़ाया जो कि हमारे देश के सीरियस मुद्दे हैं. कंगना ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए आगे कहा कि ये लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुफ्त का खाना खाने पहुंच जाते हैं. मैंने उस देशद्रोही के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया जिसके बाद उन जर्नलिस्ट्स ने मिलकर मेरे खिलाफ कोई गिल्ड बनाई जिसकी ना कोई मान्यता है ना कोई धारणा है, इसके जरिए उन्होंने मुझे धमकी देना शुरू किया कि वह मुझे बैन कर देंगे और मेरी किसी चीज को कवर नहीं करेंगे.

कंगना यहीं नहीं रुकी और मीडिया के खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा कि तुम लोगों को खरीदने के लिए लाखों रुपयों की भी जरूरत नहीं. तुम तो 50- 60 रुपये में बिछ जाते हो. अपने देश को बर्बाद करने वाले तुम लोग मुझे बर्बाद करोगे? अगर तुम जैसे सड़े जर्नलिस्ट और मूवी माफिया लोगों की चलती तो आज मैं इंडिया की टॉप एक्ट्रेस और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस नहीं होती. मैं तुम्हारे सामने हाथ जोड़कर कहती हूं कि मुझपर एहसान करो, मुझे बैन करदो क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से तुम लोगों के घर में चूल्हा जले.

  • Here’s a vidoe message from Kangana to all the media folks who have banned her, P.S she has got viral fever hence the heavy voice 🙂...(contd) pic.twitter.com/U1vkbgmGyq

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मालूम हो कि इस मामले में कंगना से पहले उनकी बहन ने भी ट्वीट कर मीडिया को बिकाऊ और देशद्रोही कहा था. रंगोली ने ट्वीट कर लिखा था, 'एक बात मैं वादा करती हूं, कंगना से माफी तो नहीं मिलेगी इन बिकाऊ, देशद्रोही, देश के दलाल मीडिया वालों को, मगर वह तुमको धो धो कर सीधा जरूर करेगी. बस इंतजार करो और देखो, तुमने गलत इंसान से माफी मांगी है.'
  • Ek baat ka main vaada karti hoon, Kangana se apology toh nahin milegi, in bikau, nange, deshdrohi, desh ke dalal, libtard mediawalon ko, magar woh tumko dho dho kar sidha zaroor karegi ... just wait and watch, tumne galat insaan se maafi mangi hai ... 🙏 pic.twitter.com/gm8UvupO3S

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि फिल्म 'जजमेंटल है क्या 'की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस मामले में बीते दिन सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी. एकता ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च इवेंट में जर्नलिस्ट और कंगना के बीच हुई बात के बारे में बहुत कुछ कहा गया. यह इवेंट काफी खराब स्थिति में पहुंच गया था. यह हमारे इवेंट में हुआ इसलिए प्रोड्यूसर होने के नाते हम इस मामले में माफी मांगते हैं और खेद प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा था कि हम बताना चाहेंगे कि हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमारी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होगी और हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस एक वाक्ये से पूरी टीम की मेहनत ना खराब होने दें.
गौरतलब है कि कंगना हाल ही में अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की टीम के साथ फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंचीं थीं. जहां सवाल- जवाब के दौरान एक जर्नलिस्ट से कंगना की बहस हो गई थी.
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जर्नलिस्ट के बीच शुरू हुआ विवाद हर दिन आगे बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना का बॉयकॉट जारी रखने का ऐलान किया है तो वहीं कंगना ने वीडियो जारी कर मीडिया और जर्नलिस्ट पर निशाना साधते हुए उन्हें बिकाऊ और देशद्रोही तक कह दिया.

दरअसल, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना का एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें एक्ट्रेस मीडिया को खरी खोटी सुनाती नज़र आ रही हैं. 

वीडियो की शुरुआत में कंगना ने मीडिया के उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो उनके खास दोस्त हैं. कंगना ने कहा कि मैं मीडिया के ऐसे लोगों की हमेशा आभारी रहूंगी जिनका मेरी सफलता में हाथ है. 

लेकिन इसके बाद कंगना ने कहा कि मीडिया का एक सेक्शन ऐसा है जो दीमक की तरह देश की गरिमा, स्मिता और उसकी एकता पर आए दिन हमला करते हैं और झूठी अफवाह फैलाते हैं. अपने गंदे, भद्दे और देशद्रोहिता के विचार खुलकर सबके सामने रखते हैं.

कंगना ने आगे कहा कि मैंने यह फैसला किया कि इस दोगली, बिकाऊ मीडिया जो कि 10वीं फेल भी नहीं हैं, वह हमेशा धार्मिक चीजों को लेकर देश की एकता पर प्रहार करते रहते हैं.

कंगना ने जर्नलिस्ट को चिंदी बताते हुए कहा कि ऐसे ही चिंदी से एक जर्नलिस्ट से मैं कुछ दिनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिली, जिन्होंने मेरे हर उस कदम का मजाक उड़ाया जो कि हमारे देश के सीरियस मुद्दे हैं. कंगना ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए आगे कहा कि ये लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुफ्त का खाना खाने पहुंच जाते हैं. मैंने उस देशद्रोही के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया जिसके बाद उन जर्नलिस्ट्स ने मिलकर मेरे खिलाफ कोई गिल्ड बनाई जिसकी ना कोई मान्यता है ना कोई धारणा है, इसके जरिए उन्होंने मुझे धमकी देना शुरू किया कि वह मुझे बैन कर देंगे और मेरी किसी चीज को कवर नहीं करेंगे.

कंगना यहीं नहीं रुकी और मीडिया के खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा कि तुम लोगों को खरीदने के लिए लाखों रुपयों की भी जरूरत नहीं. तुम तो 50- 60 रुपये में बिछ जाते हो. अपने देश को बर्बाद करने वाले तुम लोग मुझे बर्बाद करोगे? अगर तुम जैसे सड़े जर्नलिस्ट और मूवी माफिया लोगों की चलती तो आज मैं इंडिया की टॉप एक्ट्रेस और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस नहीं होती. मैं तुम्हारे सामने हाथ जोड़कर कहती हूं कि मुझपर अहसान करो, मुझे बैन करदो क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से तुम लोगों के घर में चूल्हा जले. 

मालूम हो कि इस मामले में कंगना से पहले उनकी बहन ने भी ट्वीट कर मीडिया को बिकाऊ और देशद्रोही कहा था. रंगोली ने ट्वीट कर लिखा था, 'एक बात मैं वादा करती हूं, कंगना से माफी तो नहीं मिलेगी इन बिकाऊ, देशद्रोही, देश के दलाल मीडिया वालों को, मगर वह तुमको धो धो कर सीधा जरूर करेगी. बस इंतजार करो और देखो, तुमने गलत इंसान से माफी मांगी है.'

बता दें कि फिल्म 'जजमेंटल है क्या 'की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस मामले में बीते दिन सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी. एकता ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च इवेंट में जर्नलिस्ट और कंगना के बीच हुई बात के बारे में बहुत कुछ कहा गया. यह इवेंट काफी खराब स्थिति में पहुंच गया था. यह हमारे इवेंट में हुआ इसलिए प्रोड्यूसर होने के नाते हम इस मामले में माफी मांगते हैं और खेद प्रकट करते हैं. 

उन्होंने कहा था कि हम बताना चाहेंगे कि हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमारी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होगी और हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस एक वाक्ये से पूरी टीम की मेहनत ना खराब होने दें.

गौरतलब है कि कंगना हाल ही में अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की टीम के साथ फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंचीं थीं. जहां सवाल- जवाब के दौरान एक जर्नलिस्ट से कंगना की बहस हो गई थी. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.