ETV Bharat / sitara

'थलाइवी' के लिए भरतनाट्यम करतीं नजर आईं कंगना, PHOTOS वायरल - kangana Bharatnatyam classes photo viral

कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें कंगना भरतनाट्यम की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं.

Courtesy: ANI
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 9:40 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी बायोपिक 'थलाइवी' में राजनेता जयललिता की भूमिका निभाने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं और उस लिस्ट में जो सबसे पहला नम्बर आता है, वह भरतनाट्यम का है. लिस्ट में और भी बहुत सारी चीजें हैं, जो वह किरदार निभाने के लिए कर रही हैं. अपनी टीम द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में, कंगना भरतनाट्यम के अलग-अलग पोज में नजर आ रहीं हैं.

पढ़ें: कंगना बनीं 'जयललिता', हॉलीवुड के इस कलाकार ने की मदद

अपने डांस टीचर के साथ अपने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए, उनकी टीम ने लिखा, 'कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' के लिए आज सुबह भरतनाट्यम प्रैक्टिस करती हुई.' पिछले महीने, 'क्वीन' अभिनेत्री फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक गोंद में ढकी नजर आई थीं. इन तस्वीरों को बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. फिल्म के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी ने पहले खुलासा किया था कि 'ब्लेड रनर' और 'कैप्टन मार्वल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड के जाने माने कलाकार जेसन कॉलिन्स बायोपिक में कंगना के लुक पर काम करेंगे.

इस फिल्म शूटिंग दिवाली के बाद मैसूर में शुरु हो जाएगी. बायोपिक का नाम तमिल और तेलुगु में 'थलाइवी' होगा जबकि इसे हिंदी में 'जया' कहा जाएगा. जयललिता ने 14 साल तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और राजनीति में प्रवेश करने से पहले एक अभिनेत्री थीं. 'थलाईवी' और 'जया' नाम से तमिल और हिंदी में बन रही बायोपिक को ए.एल. विजय डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इस समय साउथ इंडस्ट्री के लीडिंग फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उनकी फेमस फिल्मों में 'मद्रासपटटीनम' और 'दीवा थिरूमागल' शामिल है.

'बाहुबली' और 'मनिकर्णिका' फेम राइटर के.वी. विजेंद्रा द्वारा लिखी गई बायोपिक फिल्म को इंदूरी और शैलेश आर सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसी दौरान, 'जजमेंटल है क्या' में राजकुमार राव के साथ आखिरी बार नजर आने वाली कंगना अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'धाकड़' की भी तैयारी कर रही हैं.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी बायोपिक 'थलाइवी' में राजनेता जयललिता की भूमिका निभाने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं और उस लिस्ट में जो सबसे पहला नम्बर आता है, वह भरतनाट्यम का है. लिस्ट में और भी बहुत सारी चीजें हैं, जो वह किरदार निभाने के लिए कर रही हैं. अपनी टीम द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में, कंगना भरतनाट्यम के अलग-अलग पोज में नजर आ रहीं हैं.

पढ़ें: कंगना बनीं 'जयललिता', हॉलीवुड के इस कलाकार ने की मदद

अपने डांस टीचर के साथ अपने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए, उनकी टीम ने लिखा, 'कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' के लिए आज सुबह भरतनाट्यम प्रैक्टिस करती हुई.' पिछले महीने, 'क्वीन' अभिनेत्री फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक गोंद में ढकी नजर आई थीं. इन तस्वीरों को बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. फिल्म के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी ने पहले खुलासा किया था कि 'ब्लेड रनर' और 'कैप्टन मार्वल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड के जाने माने कलाकार जेसन कॉलिन्स बायोपिक में कंगना के लुक पर काम करेंगे.

इस फिल्म शूटिंग दिवाली के बाद मैसूर में शुरु हो जाएगी. बायोपिक का नाम तमिल और तेलुगु में 'थलाइवी' होगा जबकि इसे हिंदी में 'जया' कहा जाएगा. जयललिता ने 14 साल तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और राजनीति में प्रवेश करने से पहले एक अभिनेत्री थीं. 'थलाईवी' और 'जया' नाम से तमिल और हिंदी में बन रही बायोपिक को ए.एल. विजय डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इस समय साउथ इंडस्ट्री के लीडिंग फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उनकी फेमस फिल्मों में 'मद्रासपटटीनम' और 'दीवा थिरूमागल' शामिल है.

'बाहुबली' और 'मनिकर्णिका' फेम राइटर के.वी. विजेंद्रा द्वारा लिखी गई बायोपिक फिल्म को इंदूरी और शैलेश आर सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसी दौरान, 'जजमेंटल है क्या' में राजकुमार राव के साथ आखिरी बार नजर आने वाली कंगना अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'धाकड़' की भी तैयारी कर रही हैं.

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी बायोपिक 'थलाइवी' में राजनेता जयललिता की भूमिका निभाने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं और उस लिस्ट में जो सबसे पहला नम्बर आता है, वह भरतनाट्यम का है. लिस्ट में और भी बहुत सारी चीजें हैं, जो वह किरदार निभाने के लिए कर रही हैं.

अपनी टीम द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में, कंगना भरतनाट्यम के अलग-अलग पोज में नजर आ रहीं हैं.

अपने डांस टीचर के साथ अपने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए, उनकी टीम ने लिखा, 'कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' के लिए आज सुबह भरतनाट्यम प्रैक्टिस करती हुई.'

पिछले महीने, 'क्वीन' अभिनेत्री फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक गोंद में ढकी नजर आई थीं. इन तस्वीरों को बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर पोस्ट किया था.

फिल्म के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी ने पहले खुलासा किया था कि 'ब्लेड रनर' और 'कैप्टन मार्वल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड के जाने माने कलाकार जेसन कॉलिन्स बायोपिक में कंगना के लुक पर काम करेंगे.

इस फिल्म शूटिंग दिवाली के बाद मैसूर में शुरु हो जाएगी. बायोपिक का नाम तमिल और तेलुगु में 'थलाइवी' होगा जबकि इसे हिंदी में 'जया' कहा जाएगा.

जयललिता ने 14 साल तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और राजनीति में प्रवेश करने से पहले एक अभिनेत्री थीं. 'थलाईवी' और 'जया' नाम से तमिल और हिंदी में बन रही बायोपिक को ए.एल. विजय डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इस समय साउथ इंडस्ट्री के लीडिंग फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उनकी फेमस फिल्मों में 'मद्रासपटटीनम' और 'दीवा थिरूमागल' शामिल है.

'बाहुबली' और 'मनिकर्णिका' फेम राइटर के.वी. विजेंद्रा द्वारा लिखी गई बायोपिक फिल्म को इंदूरी और शैलेश आर सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसी दौरान, 'जजमेंटल है क्या' में राजकुमार राव के साथ आखिरी बार नजर आने वाली कंगना अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'धाकड़' की भी तैयारी कर रही हैं.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.