मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि भारत जैसे लोकतंत्र में नागरिकता संशोधन बिल पर हिंसा करना उचित नहीं है.
पढ़ें: 'दबंग 3' ने वीकेंड पर मारी छलांग, किए 50 करोड़ पार
उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, 'हमें हमेशा शांति प्रदर्शन करना चाहिए. अपनी भड़ास निकालने के लिए बसों को, रेलों को और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बिल्कुल सही नहीं है. देश की पूरी जनसंख्या में से सिर्फ तीन या चार प्रतिशत लोग टैक्स भरते हैं, बाकी सब उसी के सहारे पलते हैं. तो इसकी भरपाई कौन करेगा. देश में भुखमरी फैली हुई है. ऐसे में इस तरह की हिंसा करना मूर्खों की निशानी है.'
बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कंगना कहती हैं, 'हमारा देश पहले से ही स्वतंत्र है, तो फिर आपको किससे आजादी चाहिए? अंग्रेजों के समय में दंगे करना, देश बंद करवा देना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना अच्छा लगता था, लेकिन अब सत्ता में बैठे लोग आपके ही बीच के लोग हैं. ये इटली या जापान से नहीं आए हैं.
जब वह अपने घोषणा पत्र में लिखे हुए वादों को पूरा कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें सत्ता में आने का मौका मिला है, तो इसमें गलत क्या है? क्या यह लोकतंत्र नहीं है? अगर आप इसके खिलाफ जाते हैं, तो आप अपनी खुद की गलती से हुए नुकसान का इल्जाम दूसरे पर डालने वाले हैं.'
कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' में 'जया निगम' का किरदार निभाने जा रही हैं, जिसके सपने मां बनने के बाद भी जिंदा हैं और उन्हें पूरा करने का जज्बा भी कायम है. अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. जिसको दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
सिनेमाघरों में कंगना रनौत की इस फिल्म का क्लैश वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के साथ होगा. डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है.
'पंगा' के बाद कंगना की आने वाली फिल्मों में 'धाकड़' और 'थलाइवी' भी शामिल हैं. 'थलाइवी' तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक है. इस फिल्म को लेकर विवाद भी बना हुआ है. वहीं 'धाकड़' एक्शन एंटरटेनर फिल्म है. इस मूवी में कंगना का फीयरलेस अंदाज देखने को मिलेगा.
इनपुट-आईएएनएस