मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत मामले में बेबाकी के साथ अपनी बात को रख रही हैं. इस केस में सोशल मीडिया पर उनके फैंस, परिवार और कई बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी.
आखिरकार सभी के एकजुट होने पर सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की अनुमति दे दी है.
यह सब कुछ देखने के बाद कंगना को सोशल मीडिया की पावर का अंदाजा हुआ. जिसे देखते हुए वह अब 15 साल बाद सोशल मीडिया पर आई हैं. शुक्रवार को कंगना ने इस बारे में बात करते हुए एक वीडियो साझा किया.
उन्होंने अपने वीडियो में कहा, "नमस्कार दोस्तों, मुझे फिल्मों में काम करते हुए करीब 15 साल हो गए हैं. और इन 15 सालों में ऐसे बहुत सारे ऐसे मौके आए हैं जब मुझ पर बहुत प्रेशर रहा है कि मैं सोशल मीडिया जॉइन करूं. एजेंट्स ये जानते हैं... ब्रांड्स ये जानते हैं कि जब करोड़ों की डील्स आईं लेकिन एक ही क्लॉज था कि मुझे सोशल मीडिया पर होना पड़ेगा लेकिन ये डील्स मैंने जाने दी हैं."
"लोगों ने कहा कि मैं चुड़ैल हूं और मेरे पैर उल्टे हैं, मगर फिर भी मैं सोशल मीडिया पर कभी आई नहीं क्योंकि मुझे अपनी ऑडियंस से वो दूरी महसूस नहीं हुई. मुझे लगा कि अगर मुझे कुछ कहना है तो मैं अर्धविकसित तरीके से क्यों कहूं. मैंने फिल्मों के जरिए महिला सशक्तिकरण के बारे में इतना कुछ कहा है."
-
This is for my twitter family 🥰🙏 pic.twitter.com/KGdJPPWrQ1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This is for my twitter family 🥰🙏 pic.twitter.com/KGdJPPWrQ1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 21, 2020This is for my twitter family 🥰🙏 pic.twitter.com/KGdJPPWrQ1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 21, 2020
कंगना रनौत ने कहा कि मैंने राष्ट्रीयता के बारे में इतना कुछ कहा तो आर्टिस्टिक तरीके से कहूंगी. मैं इस तरह अर्धविकसित तरीका क्यों अपनाऊं. क्योंकि मैं एक आर्टिस्ट हूं तो मेरा यही इस बारे में नजरिया रहा है. मगर दोस्तों इस साल जो मैंने देखा है.... मैंने पहली बार सोशल मीडिया की पावर देखी है. और मैंने देखा है कि किस तरह से सारा विश्व एक साथ आ गया.
उन्होंने बताया, "हम सबने एक साथ सुशांत के लिए लड़ाई की है और सफलता पाई है. इससे मुझे बहुत उम्मीदें हो गई हैं. मुझे बहुत आशाएं हो गई हैं कि जो भी हम न्यू इंडिया के लिए रिफॉर्म्स चाहते हैं उनके लिए आवाज उठा सकते हैं और इसलिए इस महीने मैंने पहली बार सोशल मीडिया पर कदम रखा है. पहली बार मैं ट्विटर पर आई हूं. और मैं बहुत एक्साइटेड हूं."
"मुझे आपका सहयोग चाहिए और मैं इस सफर को लेकर बहुत कुछ आगे देख रही हूं जिसमें बहुत सारे शानदार लोग हैं. उन्हें जानने का मौका मिल रहा है और एक तरह से नए रिश्तों की शुरुआत हो रही है. तो बहुत बहुत धन्यवाद इस मौके के लिए और मैं निकट भविष्य में मैं यहां पर बहुत अच्छा वक्त देख रही हूं."
पढ़ें : 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को किया था मैसेज?
बता दें कि पहले कंगना रनौत की बातों को ज्यादातर मौकों पर टीम कंगना रनौत नाम के अकाउंट से जारी किया जाता रहा है. लेकिन अब कंगना ने सीधे-सीधे अपना अकाउंट बना लिया है और अपनी बात रखना शुरू कर चुकी हैं.